Desi MBA

Desi MBA यह पेज पैसा बचाने और कमाने के तरीकों पे जानकारी देता है।

12/08/2024

मार्केट में जो हो रहा है वो किसी कंपनी के असली बिजनेस में किसी बदलाव के कारण है (तब तो असली है) ?

या फिर सिर्फ पॉलिटिकल या जियो पॉलिटिकल इश्यू है (तब सिर्फ वर्चुअल है) ?

असली कारण होगा तो वापस सुधार नहीं होगा और अगर कारण वर्चुअल है तो आज नीचे गया कल ऊपर आ जायेगा..

डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट जोखिम के अधीन है, अपनी बुद्धि से इन्वेस्ट करें।

08/08/2024

स्टॉक मार्केट जापानी मुद्रा की वजह से हिला हुआ है ।

दर असल जापान में इंटरेस्ट रेट लगभग जीरो था और अमेरिका में अधिक था। तो अंतर राष्ट्रीय निवेशक वहां से लोन लेके अमेरिका के बॉन्ड, स्टॉक फलाना ढिकना में इन्वेस्ट कर रहे थे। जापान से 120 (वहां का रुपया) येन लिया और अमरीका के 1 डॉलर में कनवर्ट करके 10 सेंट कमा लिया।

इकोनॉमिक्स में इस प्रोसिस को हेजिंग कहते हैं। जहां सस्ती जगह से चीजें लेकर महंगी जगह बेच (इनवेस्ट) करके बीच के मार्जिन से पैसा बचाया जाता है। दूर दराज समुद्री यात्राएं करके मसलों का धंधा करने वाले इसी हेजिंग से पैसा कमाते थे।

लेकिन जब जापानी पैसा पड़े पड़े पैसा कमाने लगा तो उसकी कीमत बढ़ने लगी। मतलब पहले जहां एक डॉलर के लिए मान लो 120 जापानी येन देने पढ़ते थे वहां 146 येन देने पढ़ेंगे। तो जो डॉलर में कमाया वो तो गया ही, उल्टा जेब से और देने पड़ेंगे।

जापान ने ऐसा क्यों किया क्योंकि अगर वहां की मुद्रा की कीमत बढ़ेगी तो उनका एक्सपोर्ट महंगा हो जाएगा और जो पैसा कमाया जा रहा है वो भी जापानी लोगों को बजाय अंतर राष्ट्रीय लोगों की जेबों अर्थात जापान से बाहर जा रहा था।

इसी लिए जब जापान और अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज में बदलाव आता है तो भारत पर भी असर पढ़ता है। FII किसी भी स्टॉक्स को भगाने में बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं। हालांकि भारत पर इसका असर लंबे समय में नहीं पड़ेगा। इंट्रा डे और फ्यूचर ऑप्शन वाले इससे एफेक्ट होते हैं।

इसी लिए कहता हूं, लॉन्ग टर्म को तरफ जाओ, डिलीवरी में काम करो और सट्टे बाजी से दूर रहो।

सभी का जीवन सुखद हो। 🙏

05/08/2024

Gail, Samwardhna, NBCC, RVNL जैसे मजबूत स्टॉक 5% से ज्यादा का करेक्शन ले चुके आज.. मोदी जी ने कहा था की आपदा में ही अवसर होता है..

हर हर मोदी जी 😊😉

शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, तो धैर्य वाले लोग ही सोच समझ के आगे बढ़ें इसमें।

05/08/2024

Samvardhna motherson आज 9% डाउन है, एक महीने में 15% गिरा है। 😊

12/07/2024

US में बैठे एक खरीददार के साथ सालाना कांट्रेक्ट की बात चल रही थी। हम एक शर्त क्वालीफाई करें तो रोज नई शर्त पकड़ा दे.. इस बात को 2 महीने हो गए.. मैं ऊब गया.. ऊब छोड़ो, इरिटेट हो गया..

मेरे एक बिजनेस फील्ड के मेंटर हैं .. उन्हें काल किया.. वाकया बताया.. वो हंसे, और बोले किसी नौसिखिए को अपनी कार चलाने दोगे ? नहीं ना... रिस्क है न.. तो भगवान भी तब तक ऑपर्च्युनिटी नही देगा जब तक उस लायक नही हो जाओगे.. तो जब कठिनाई आए तो समझो कि ये नई ऑपर्च्युनिटी का क्वालीफाइंग क्राइटेरिया है..

इसको ऐसे समझो, अगर तुम किसी फिल्म के डायरेक्टर होते और सीरियस रोल होता तो जॉनी लीवर को देते या नवाजुद्दीन सिद्दिकी को ? भगवान भी डायरेक्टर है, जो जिस स्किल में बेस्ट है उसको वही देता है।

उस के बाद सारे झंझट हंस के निपटाए, ईश्वर की कृपा से वो कॉन्ट्रैक्ट आज तक चल रहा है। अब जब कोई कठिनाई आती है तो बस यही समझ लेता हूं की ईश्वर स्क्रीन टेस्ट ले रहा है। 😊

शुभ रात्रि।

06/07/2024

समझदार इन्वेस्टर वो जो मार्केट जब टॉप पे पहुंचे तो थोड़ा सा प्रॉफिट बुक कर ले। ताकि मूलधन निकलता रहे।

डिटेल वीडियो शाम को YT चैनल Desi MBA पर डाल दूंगा । चैनल सब्सक्राइब कर लो।
#स्टॉक्स

03/07/2024

मार्केट रिकॉर्ड High है। करेक्शन होना तय है। कब होगा पता नहीं। लेकिन उसके बाद फिर भागेगा

एक हाइपोथेटिकल कहानी सुनाता हूँ..  महानराष्ट्र राज्य का एक बंदा था .. उसकी अपनी कंपनियां थी .. अब हर बिजनेस मैन की तरह व...
02/07/2024

एक हाइपोथेटिकल कहानी सुनाता हूँ.. महानराष्ट्र राज्य का एक बंदा था .. उसकी अपनी कंपनियां थी .. अब हर बिजनेस मैन की तरह वो भी लगभग हर पार्टी को चंदा देता था लेकिन एक नेता उसके काफी करीब थे .. इस आदमी ने उस नेता की कंपनी को कुछ 1.4 करोड़ का लोन दिया .. अब ये तो कागज में दिया .. बाकी अंदरखाने कितना क्या दिया उस का भगवान जाने ... धीरे धीरे वक्त बढ़ता रहा और बन्दे का बिजनेस उसका बेटा सम्हालने लगा ... उसने नए नाम से और कंपनियां बनाई जिसमें पुरानी कंपनियां भी घुस गयी ... दूसरी तरफ नेता जी भी ऊपर बढ़ते रहे, सांसद बने .. मंत्री बने ... और एक दिन PWD के मंत्री बने ... उधोगपति की कंपनियों को ठेके मिलना चालू हुए .. कम्पटीटर परेशान, लोग हैरान ... की ये कम्पनी जिस बिड में हाथ डाल दे वही ठेका उसका हो जाये.. लेकिन बोले क्या ? .. प्रक्रिया से ठेका मिल रहे ..

देखते देखते कम्पनी राज्य के लेवल से उठ के राष्ट्रीय स्तर पे आ गयी .. नेता जी भी केंद्र में मंत्री बन गए लेकिन विभाग फिर वही मिला ... सड़क ...पुल... वगैरह बनाने का ... टोल लेने का .. मंत्री जी ने देखा की सिर्फ ठेका मिलेगा तो मुनाफा कम होगा .. उन्होंने एक नयी तरकीब निकाली की सामान्य की बजाय "टोल रोड" बढ़ाओ और पैसा जनता की जेब से भरवाओ ... फिर खेल चालू हुआ जिसमें, कंपनी को टेंडर मिलता जिसे दिखा के वो बैंक से लोन लेती और जिसे चुकाने के लिए जनता से दो तीन गुना टोल वसूलती ... सरकार को एक ढेला नहीं देना पड़ता उल्टा टोल का हिस्सा मिलता .. नेता जी की भी वाहवाही हुयी ली देखो क्या स्पीड से काम हो रहा .... उधर भाई की कंपनी भी करीब 49% का लाभ कमा रही थी जो कंस्ट्रक्शन फील्ड में लगभग इम्पॉसिबल सा लगता था ..

अब अगर ऐसी कोई सच्ची कहानी मै लिख देता तो उससे क्या होता, कुछ हज़ार लाइक कुछ सौ कमेंट.. पढ़ने वालों के जीवन में ढेले भर का भी कोई बदलाव आता ? नहीं न .!!!.. ऊपर से फालतू की लड़ाई और मोल ले लो... लेकिन ऐसी कम्पनी का कोई स्टॉक खरीद ले तो शायद कुछ मुनाफा हो जाए ... कोई इंसान अपने बच्चे की साईकिल खरीद ले, किसी के पास एक्स्ट्रा पैसे आ जाये तो शायद कहीं घूम आये .. फ्यूचर की कुछ सेविंग कर ले ...

वैसे फलां फलां कम्पनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं.. प्रोजेक्ट्स भी खूब हैं .. कल एक वीडियो डाला था ... जाके देख आओ .. मात्र कुछ प्रोजेक्ट्स की फोटो नीचे डाले दे रहा हूँ.

YT Channel name : DESI MBA

कुछ सस्ते और अच्छे स्टॉक्स का वीडियो डाल दिया है .. जाके देख आओ .. कमेंट में लिंक डाल दिया है .. यू'ट्यूब चैनल का नाम है...
01/07/2024

कुछ सस्ते और अच्छे स्टॉक्स का वीडियो डाल दिया है .. जाके देख आओ .. कमेंट में लिंक डाल दिया है .. यू'ट्यूब चैनल का नाम है DESI MBA

29/06/2024

सूर्या दादा ने कैच नहीं मैच पकड़ा..

अगला कप्तान बना के जायेंगे शर्मा जी ।

वीडियो 9 बजे से लाइव है.. लिंक कमेंट में है.. जाके देख आओ.. और हां सारे सवाल वहीं कमेंट कर दिया करो..
25/06/2024

वीडियो 9 बजे से लाइव है.. लिंक कमेंट में है.. जाके देख आओ.. और हां सारे सवाल वहीं कमेंट कर दिया करो..

आज के वीडियो में कुछ स्टॉक्स बताये हैं जिनमें लगता है तेजी आने वाली है ... कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिनमें तेजी बनी हुयी ह...
20/06/2024

आज के वीडियो में कुछ स्टॉक्स बताये हैं जिनमें लगता है तेजी आने वाली है ... कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिनमें तेजी बनी हुयी है, पब्लिक ख़रीदे जा रही है और लगता है जल्दी ही ये पक्का गिरेंगे ... और पब्लिक का पैसा डुबाएंगे .. जाके देख आओ .. और सीख भी लो आखिर क्यों ऐसा बोल रहा ... और हाँ, कोई सवाल होता है तो FB की बजाय यूट्यूब वीडियो पे कमेंट कर दिया करो, उन्हें आगे के वीडियो में शामिल कर लूंगा ... लिं'क नीचे 👇

Address

Greater Noida
201306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desi MBA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share