खबरीलाल

खबरीलाल Here you find all important details which are related to your health & wealth

08/10/2025

केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 अक्टूबर को गोटेगांव आएंगे

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 8 अक्टूबर को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान बुधवार 8 अक्टूबर को अपरान्ह 3.15 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर सायं 4.45 बजे नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव आएंगे। यहां आप प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के निवास आकर शोकसभा में शामिल होंगे। इसके पश्चात सायं 5.15 बजे गोटेगांव से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सोशल मीडिया में हुआ प्यार बच्चे संग पाकिस्तान बॉर्डर पहुँच गई ग्वालियर की महिला
08/10/2025

सोशल मीडिया में हुआ प्यार बच्चे संग पाकिस्तान बॉर्डर पहुँच गई ग्वालियर की महिला

08/10/2025

खजुराहो में कोल्ड ड्रिंक का दीवाना हुआ बैल

03/10/2025
08/09/2025

ग्वालियर ब्रेकिंग

युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या

अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

हलवाई का काम करता था मृतक युवक

मृतक युवक आनंद पाल के ऊपर कई आपराधिक मामले भी हैं दर्ज

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया हीरा भूमियां मन्दिर की सीढ़ियों की घटना

पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुँची जांच पड़ताल में जुटी

07/09/2025

उज्जैन

उज्जैन में शिप्रा नदी के ब्रिज से एक कार गिरने का बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे। देर रात तक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें बोट और ड्रोन की मदद से सर्चिंग करती रहीं, लेकिन किसी का सुराग नहीं मिल सका।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार जूना सोमवारिया से बड़नगर की ओर जा रही थी और ब्रिज के लेफ्ट साइड से नदी में गिरी। पुल से नदी की गहराई करीब 12 फीट है। तेज बहाव और मटमैले पानी की वजह से रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार के कांच बंद होने की संभावना है और अब तक लोकेशन स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस और रेस्क्यू टीमें लगातार खोजबीन में जुटी हुई हैं।

07/09/2025

Chhindwada

टेंट हाउस में लगी आग
2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर पाया काबू

छोटी बाजार में बड़ी माता मंदिर के सामने लगी आग,

छिंदवाड़ा। छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर के सामने देर रात ग्यारह बजे करीब अहिंसा टेंट सप्लायर की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आज ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, नगर निगम अमला और पुलिस विभाग पहुंचा। चार दमकल गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान इस मार्ग से निकल रही विसर्जन की मूर्तियों को रोक कर अन्य रास्ते से निकाला गया।आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है ।

प्रेसनोट – उमरिया पुलिस (दिनांक – 31.07.2025)• *जिला पुलिस बल उमरिया से आज दिनांक 31.07.2025 को सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिव...
31/07/2025

प्रेसनोट – उमरिया पुलिस (दिनांक – 31.07.2025)

• *जिला पुलिस बल उमरिया से आज दिनांक 31.07.2025 को सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये 03 शासकीय सेवक*
• *इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा स्मृति चिन्ह, श्रीफल भेंट किया गया*
• *कार्यक्रम में उपस्थित रहे अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा सेवा सेवानिवृत्त हुये तीनो शासकीय सेवको को सेवाकाल पूर्ण करने की बधाई देते हुये अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना*

आज दिनांक 31.07.2025 को जिला पुलिस बल उमरिया में अलग-अलग थानों में पदस्थ 03 शासकीय सेवक सउनि वंशरूप सेन, सउनि पुष्पराज सिंह एवं सउनि दिनेश अग्निहोत्री अपनी सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये । इस अवसर पर जिला पुलिस विभाग उमरिया द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त हुये तीनो शासकीय सेवको को पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री सीताराम द्वारा स्मृति चिन्ह, श्रीफल भेंट किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित रहे अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा सेवाकाल पूर्ण करने की बधाई देते हुये अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना । उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया, अनु. अधिकारी पुलिस उमरिया, प्रभारी रक्षित निरीक्षक उमरिया, थाना प्रभारी मानपुर, थाना प्रभारी नौरोजाबाद सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारी एवं परिवारजन उपस्थिति रहे ।

31/07/2025

सीधी---
कस्तूरबा बाई कन्या छात्रावास में वार्डन ने 12वीं की छात्रा को मारा छात्र पहुंची अस्पताल,छात्रावास में पहुंचकर काफी देर तक हंगामा किया गया, वार्डन के द्वारा छात्र के साथ मारपीट की गई जिस पर छात्रा हुई बेहोश,कलेक्टर के निर्देश पर जांच करने पहुँचे तहसीलदार, तहसीलदार ने पहुँचकर तैयार किया पंचनामा,

गण गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया।मां कुरु कल्याणी कांत कांता सुदुर्लभाम्।।अखंड सौभाग्य, परिवार की सुख-समृद्धि क...
27/07/2025

गण गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया।
मां कुरु कल्याणी कांत कांता सुदुर्लभाम्।।

अखंड सौभाग्य, परिवार की सुख-समृद्धि के व्रत पर्व हरियाली तीज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ जी और मां पार्वती जी की कृपा सदैव बनी रहे, यही प्रार्थना करता हूं।

16/07/2025

बाढ़ और बारिश से खिलवाड़ सोचा नही था पड़ जाएगा इतना महंगा

#वायरल

Address

Greater Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबरीलाल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबरीलाल:

Share