The Sanghi

The Sanghi धर्म-सत्य-न्याय

खानदानी रिवायत है मित्रों! निभानी ही पडती हैमुस्लिमो की चौखट पर गाँधीयों को गर्दन झुकानी ही पडती है
23/08/2025

खानदानी रिवायत है मित्रों! निभानी ही पडती है
मुस्लिमो की चौखट पर गाँधीयों को गर्दन झुकानी ही पडती है

22/08/2025

ऐसे करते हैं मोदी जी वोट चोरी....

बाबा कह रहे हैं की गंगा स्नान करना और मोदी जी का दर्शन करना दोनों मैं बराबर का पुण्य है

सुप्रीम कोर्ट ने आज आवारा कुत्ता मुद्दे पर निर्णय दिया है... और यह एक ऐतिहासिक निर्णय है.कुत्ता प्रेमी इससे बहुत खुश हैं...
22/08/2025

सुप्रीम कोर्ट ने आज आवारा कुत्ता मुद्दे पर निर्णय दिया है... और यह एक ऐतिहासिक निर्णय है.

कुत्ता प्रेमी इससे बहुत खुश हैं.. क्यूंकि as usual हैडलाइन पढ़ कर खुश होने वाली कौम हैं 🤣🤣

सच्चाई क्या है?

आइये जानते हैं.

कुछ ही हफ्ते पहले तक ऐसा कोई कानून नहीं था, जो आवारा कुत्तों और कथित कुत्ता प्रेमियों पर नकेल कस सके.

सुप्रीम कोर्ट ने एक extreme निर्णय लिया.... कि एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम्स में डाल दिया जाए. यहाँ सुप्रीम कोर्ट ने एक Upper Limit लगा दी.... मतलब इससे extreme निर्णय नहीं हो सकता.

जाहिर है.. हल्ला मचना था... जो मचा भी. कुत्ता प्रेमी और सामान्य इंसान आमने सामने आ गए... हो हल्ला मचा.

और आज जानते हैं क्या हुआ?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनका आदेश पूरे देश में लागू होगा.... मतलब जो निर्णय केवल एनसीआर पर लागू होना था... अब पूरे देश में लागू होगा.

अदालत ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी किया है.... और आदेश का तुरंत पालन करवाने का आदेश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जिन आवारा कुत्तों को पकड़ा गया है उन्हें छोड़ा जाएगा.....
इन कुत्तों को छोड़ने से पहले इनकी नसबंदी की जाएगी और इन्हें एंटी रेबीज टीका भी लगाया जाएगा.

अच्छा कदम है.... हम भी शांत कुत्तों के विरुद्ध नहीं हैं.

वहीं यह भी कहा है कि आक्रामक और हिंसक कुत्तों को नहीं छोड़ा जाएगा और उन्हें अलग जगहों पर रखा जाएगा.

यहाँ सबसे बड़ी समस्या यह थी... कि कुत्ता प्रेमी किसी हिंसक और आक्रमक कुत्तों को भी बाबू शोना करके protect करते थे. और कभी कोई इंसान इनका विरोध करता... कोई चौकीदार ऐसे कुत्तों पर डंडा उठाता... या MCD नगरपालिका वाले ऐसे कुत्तों को पकड़ने भी आते.. तो कुत्ता प्रेमी उन पर हमला करते थे.... ऐसे कई वीडियो हैं जहाँ दिख रहा है कि हिंसक कुत्ते नुकसान पंहुचा रहे हैं... और कुत्ता प्रेमी Victim को ही मार रहे थे.

अब यह समाप्त हो जाएगा.

खतरनाक कुत्तों को पकड़ने के दौरान कोई कुत्ता प्रेमी नौटंकी करेगा, तो उस पर क़ानूनी कार्यवाही होगी. वहीं.. अब अगर कोई इंसान ख़तरनाक कुत्ते की रिपोर्ट करेगा, तो उस पर तुरंत एक्शन भी होगा.

सबसे बड़ी समस्या थी... कुत्ता प्रेमियों द्वारा कहीं भी कुत्तों को खाना खिलाना. इस कारण कुत्ते अलग अलग जगह पर इकट्ठे हो जाते थे.... और वह इलाका कुत्तों की Territory बन जाता.... और वहां आने जाने वालों पर कुत्ते अटैक करते.

अब यह संभव नहीं होगा.

अब कुत्तों को खास जगहों पर ही खाना खिलाने की अनुमति होगी. अगर कोई भी व्यक्ति गैर चिह्नित जगहों पर कुत्तों को खिलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है उनके खिलाफ शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा.

किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कुत्तों को फीड नहीं किया जा सकेगा... जो जगह निर्धारित की गई है.. कुत्ता प्रेमी वहां जाएंगे और वहीं कुत्तों को खाना पीना दे सकेंगे... इसे कुत्तों की territory सीमित रह पाएगी.

अगर कोई इसका पालन नहीं करता... तो सामान्य जन उसका वीडियो और फोटो खींच कर हेल्पलाइन नंबर पर रिपोर्ट कर पाएंगे... तुरंत एक्शन लेना होगा पुलिस को.

सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के कार्यान्वयन में कोई भी संस्था या एनजीओ बाधा पैदा नहीं करेगी...... इससे साफ है... Peta पोषित कुत्ता प्रेमियों को साफ कर दिया गया है... कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.

जिनको कुत्ता गोद लेना है उन्हें आवेदन देना होगा. ये उनकी जिम्मेदारी होगी कि गोद लिए हुए कुत्ते गलियों में नहीं लौटें.

प्रत्येक कुत्ता प्रेमी और प्रत्येक गैर-सरकारी संगठन को क्रमशः 25,000 रुपये और 2 लाख रुपये की राशि जमा करानी होगी.

जमा की गई राशि का उपयोग बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के निर्माण के लिए किया जाएगा.

अब आप देखिएगा... ये जितने भी कुत्ता प्रेमी इतने दिनों से हल्ला मचा रहे थे... यह सब गायब हो जाएंगे..... कोई भी कुत्तों को गोद नहीं लेगा... क्यूंकि कोर्ट ने वहां Cost जोड़ दी है. अब इन सबकी फर्जी ममता काफूर हो जायेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता और NGO पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना राशि शेल्टर होम और वहां सुविधाएं बढ़ाने में इस्तेमाल होगी.

मतलब.... आगे से कोई भी ऐरा गैरा कुत्ता प्रेमी मुँह उठा कर कोर्ट नहीं जा पायेगा..... यहाँ भी cost जोड़ दी गई है.

कुत्ता प्रेमी बेशक़ खुश हो रहे हैं आज... लेकिन इस निर्णय में जो कुछ भी आया है... वह अंततः उनकी दादागिरी को हमेशा के लिए खत्म कर देगा.

मेरे प्यारे कुत्ता प्रेमियों... तुम आज तक रेखा गुप्ता को गाली दे रहे थे ना... अब यह निर्णय पूरे देश में लागू है... अब किस किसको कोसोगे 🤣🤣🤣

ये तीनो इस देश को अपनी बपौती समझते हैँ
22/08/2025

ये तीनो इस देश को अपनी बपौती समझते हैँ

दिन रात OBC की बात करने वाले राहुल गाँधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई OBC उम्मीदवार नहीं मिला.... जबकि भाजपा मे OBC उम्...
22/08/2025

दिन रात OBC की बात करने वाले राहुल गाँधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई OBC उम्मीदवार नहीं मिला.... जबकि भाजपा मे OBC उम्मीदवार दिया है

कथनी और करनी मे अंतर इसे ही कहा जाता है।

22/08/2025

दलित वर्ग के नाते मिले आरक्षण से सरकारी नौकरी प्राप्त व्यक्ति भी बिना रिश्वत किसी दलित शोषित वंचित का काम नहीं करता है

सनातन धर्म में कुत्ता पालन का निषेध : एक शास्त्रीय एवं सांस्कृतिक विवेचनभूमिकाभारतीय संस्कृति में पशुपालन केवल आर्थिक आव...
22/08/2025

सनातन धर्म में कुत्ता पालन का निषेध : एक शास्त्रीय एवं सांस्कृतिक विवेचन

भूमिका

भारतीय संस्कृति में पशुपालन केवल आर्थिक आवश्यकता न होकर धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न अंग रहा है। गाय, बैल, घोड़ा, हाथी, हंस, मोर आदि पशु-पक्षियों को सात्त्विक, देवत्व से युक्त और गृहस्थ जीवन के अनुरूप माना गया है। किंतु कुत्ते के विषय में सनातन धर्म के शास्त्रों ने अलग दृष्टिकोण अपनाया है। उसे रक्षक, भैरव का वाहन और यमराज का सहचर मानते हुए भी गृहस्थाश्रम में उसके पालन को निषिद्ध बताया गया है। इस निषेध के पीछे धार्मिक, शास्त्रीय और प्रतीकात्मक आधार निहित हैं।

१. शुचिता और धार्मिक आचरण

सनातन धर्म में शुद्धता (शौच) और पवित्रता (आचार) अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। कुत्ता मांसाहारी, गंदगी से जुड़ा रहने वाला और अपवित्रता का प्रतीक माना गया है।
मनुस्मृति (३.२४१) में कहा गया है—

> श्वशृगालखराः सार्मे चण्डालाः पतिता द्विजाः ।
प्रविशन्ति गृहे यस्य न स शुद्धिं अवाप्नुयात् ॥

अर्थात्, जिस घर में कुत्ते, सियार, गधे प्रवेश करते हैं, वह घर शुद्ध नहीं रहता और वहाँ धार्मिक कर्म निषिद्ध हो जाते हैं।

२. मृत्यु और यमलोक से संबद्धता

कुत्ते का संबंध यमराज और मृत्यु से जोड़ा गया है।
गरुड़ पुराण (पूर्व खंड, अध्याय ५) में वर्णन है—

> चत्वारः कृष्णश्वानः पाशहस्ता भयंकराः ।
प्रेतेन सह गच्छन्ति मार्गं वै यमसंज्ञितम् ॥

अर्थ: जब प्राणी की मृत्यु होती है, तब चार काले कुत्ते पाश लेकर उसे यममार्ग की ओर ले जाते हैं।
👉 इससे कुत्ते का प्रतीकात्मक स्थान “मृत्यु और श्मशान” से जुड़ा माना गया।

३. महाभारत का प्रसंग

महाभारत के महाप्रस्थानिक पर्व में धर्मराज युधिष्ठिर स्वर्गारोहण करते समय एक कुत्ते को साथ ले जाना चाहते हैं। इन्द्र उन्हें रोकते हुए कहते हैं—

> न श्वा दिवं प्रवेक्ष्यति धर्मराज महाभुज ।

अर्थ: हे धर्मराज! कुत्ता स्वर्ग में प्रवेश नहीं कर सकता।
👉 इससे संकेत मिलता है कि कुत्ता दैवी, सात्त्विक और स्वर्गीय लोक का अंग नहीं माना गया।

४. धर्मसूत्रों का दृष्टिकोण

आपस्तम्ब धर्मसूत्र में कुत्ते के स्पर्श को अपवित्रता का कारण कहा गया है—

> श्वा स्पृष्टेऽपवित्रः स्यात् स्नानं प्रक्षालनं चरेत् ।
अर्थ: यदि कुत्ता स्पर्श कर ले, तो मनुष्य अपवित्र हो जाता है और उसे शुद्धि हेतु स्नान करना चाहिए।

५. प्रतीकात्मक आयाम

कुत्ता भैरव का वाहन माना गया है, जो श्मशान और तामसिक ऊर्जा से संबंधित है।

यमराज के द्वारपाल भी कुत्ते हैं।
👉 इसका तात्पर्य यह है कि कुत्ता “रक्षक” है, किंतु “गृहस्थ के संग-साथ” के लिए उपयुक्त नहीं।

निष्कर्ष

उपरोक्त शास्त्रीय और सांस्कृतिक प्रमाणों से स्पष्ट होता है कि सनातन धर्म में कुत्ता पालन का निषेध केवल सामाजिक प्रथा नहीं, बल्कि धार्मिक तत्त्वों पर आधारित है।

कुत्ते को गृहस्थ जीवन और यज्ञीय आचरण की पवित्रता के विपरीत माना गया।

उसका संबंध मृत्यु, श्मशान और तामसिक शक्तियों से जोड़ा गया।

यद्यपि वह भैरव का वाहन और रक्षक माना गया, किंतु “घर के भीतर पाले जाने योग्य” नहीं समझा गया।
अतः सनातन धर्म में कुत्ते का स्थान गृहस्थ पालन के लिए निषिद्ध है।

राहुल गांधी के साथ खड़े महाशय हैँ मुंबई हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अभय थिप्से, जरा इनके कारनामे सुनिए -सोहराबुद्दीन केस...
21/08/2025

राहुल गांधी के साथ खड़े महाशय हैँ मुंबई हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अभय थिप्से, जरा इनके कारनामे सुनिए

-सोहराबुद्दीन केस में गृहमंत्री अमित शहा को जेल भेजा
-सलमान खान को हिट अँड रन केस में उसी दिन बेल दे दी
-गुजरात दंगो के दौरान बेस्ट बेकरी केस में एक तरफा फैसला दिया
-जस्टिस लोया के मृत्यू पर सवाल उठाये
-नीरव मोदी केस मे भी पक्षपात किया

महाशय ने रिटायरमेंट के एक महिने बाद ही काँग्रेस जॉइन की

एक समय था की सरकार छोड़िये न्यायालय तक मे नेहरू गांधी खानदान के सिफारिश पर ही सारे काम होते थे

आज यह सब बंद सा है तो यह परिवार तिलमिला रहा है किसान और मुसलमान को भड़काया, आरक्षण की आग भड़काई, सेना पर सवाल उठाया, जातियों मे आग लगाई, संविधान समाप्ति की अफवाह फैलाई, पाकिस्तान को क्लीन चिट तक दे डाली... अब चुनावों पर सवाल उठा कर देख रहे हैँ।

20/08/2025

कटा हुआ.... 😜

आज भी सुप्रीम कोर्ट के जज उनके चुनावी प्रत्याशी बन जाते हैँ
20/08/2025

आज भी सुप्रीम कोर्ट के जज उनके चुनावी प्रत्याशी बन जाते हैँ

20/08/2025

वोट चोरी अभियान के लिए फर्जी डेटा देने वाले संजय कुमार के बाद अब वह सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर माफी मांग रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस के बहकावे में आकर वीडियो पोस्ट किये थे
सीएसडीएस के संजय कुमार की तरह अब ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी अपने वीडियो डिलीट कर रहे हैं

इन यूट्यूब चैनल को लोग गंभीरता से लेते हैँ? इन्हे घंटा कोई जानकारी नहीं होती लेकिन बात ऐसे करते हैँ जैसे राजनितिक पार्टि...
19/08/2025

इन यूट्यूब चैनल को लोग गंभीरता से लेते हैँ? इन्हे घंटा कोई जानकारी नहीं होती लेकिन बात ऐसे करते हैँ जैसे राजनितिक पार्टियों का नरेटिव इन्ही के स्टूडियो मे बैठकर तय होता है

शर्म इन्हे बिलकुल भी नहीं आती है

Address

Greater Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Sanghi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share