Sudarshan News - Suresh Chavhanke

Sudarshan News - Suresh Chavhanke सुदर्शन न्यूज़ प्रखर राष्ट्रवाद की बुलंद आवाज
(1)

25/12/2025

आज बच्चों को लाल कपड़ों में जोकर मत बनाना
तुलसी पूजन दिवस मनाना
🌿❤️😍

16/12/2025

जय श्री राम जय हिंदू राष्ट्र

16/12/2025

सरकार येतात आणि जातात,
पण हिंदुत्वाचा जाज्वल्य विचार कधीच संपत नाही!

जो रामाचा आहे, तोच आमच्या कामाचा आहे.
खरा शिवसैनिक तोच,
ज्याच्या रग-रगात हिंदू हृदयसम्राट
स्व. बाळासाहेब ठाकरे साहेबांचे अखंड हिंदुत्व वाहत असते.

ही निवडणूक केवळ सत्तेची नाही,
ही निवडणूक विचारांची, अस्मितेची आणि हिंदुत्वाच्या संरक्षणाची आहे.

फुरसुंगी उरूली देवाची नगर परिषद निवडणूक 2025 प्रभाग क्रमांक ८ मधून
हिंदुत्वासाठी, विकासासाठी आणि स्वाभिमानासाठी
आमचा उमेदवार मैदानात उतरलेला आहे.

जय श्रीराम!
जय हिंदू राष्ट्र!
जय हिंद!
जय महाराष्ट्र!


#प्रभाग_क्रमांक_8
#शिवसेना
#हिंदुत्व
#बाळासाहेब_ठाकरे

ईसाई मिशनरियो और इस्लामी तंजीमो के गुलाम सान्सदो का सनातन धर्म के लोगो को डरानै का षडयंत्र  है इम्पीचमेन्ट  , राहुल सोनि...
10/12/2025

ईसाई मिशनरियो और इस्लामी तंजीमो के गुलाम सान्सदो का सनातन धर्म के लोगो को डरानै का षडयंत्र है इम्पीचमेन्ट , राहुल सोनिया की ईसाईयत के प्रति निष्ठा जागी , अब इनका सेकुलरी आबरण डस्टबिन मे गया . मद्रास हाई कोर्ट के जज G.R. स्वामीनाथन पर इम्पीचमेंट की मांग — क्या हिंदू धार्मिक अधिकारों की रक्षा करना अब ‘गलती’ माना जाएगा?

100 विपक्षी सांसदों ने
judge G R Swaminathan
के खिलाफ इम्पीचमेंट की मांग शुरू कर दी है —
सिर्फ इसलिए क्योंकि judge G R Swaminathan ने हिंदू धार्मिक अधिकारों को uphold किया।

इन सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक नोटिस (Impeachment Notice) सौंपा है, जिसमें उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की अपील की गई है।

1 दिसंबर को जस्टिस स्वामीनाथन ने
मदुरै की तिरुपरंकुंड्रम पहाड़ी पर कार्तिगई दीपम के पारंपरिक दीप प्रज्वलन की अनुमति दी
और साफ कहा कि यह तमिल हिंदू संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

अब सवाल उठ रहा है—
क्या हिंदुस्तान में हिंदू अधिकारों की रक्षा करना अपराध बन गया है?

इम्पीचमेंट की मांग करने वाले वही लोग हैं
जो हर बार हिंदुओं के पारंपरिक अधिकारों और आस्था से जुड़े मामलों का विरोध करते हैं।
अब वे उन जजों को भी निशाना बना रहे हैं
जो संवैधानिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर आधारित फैसले देते हैं—
ताकि भविष्य में कोई भी जज ऐसी हिम्मत न कर सके।

यह सिर्फ एक कानूनी विवाद नहीं,
बल्कि न्यायपालिका को डराने और धार्मिक अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश है।

02/12/2025

मौलाना मदनी को ठोक दिया

27/11/2025

फुरसुंगी: शिंदे का ऑन-द-स्पॉट फैसला, छत्रपति शिवाजी महाराज मूर्ति परिसर भव्य बनाने और नूतनीकरण से शिवभक्तों में खुशी की लहर

11/11/2025

आतंकवादियों के निशाने पर लाल क़िला नहीं गौरी शंकर मंदिर था। इसके तथ्य, उत्तर इसलिए ताकि हिंदुओं को पता चलें कि निशाना उनके आराध्य महादेव थे।

10/11/2025

बच्चों को ऐसे प्रार्थना करवाना जरूरी है यही संस्कृति की रक्षा करेंगे और देश का भविष्य है

07/11/2025

🚨 हिंदुओं के साथ एक और धोखा! 😡 श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में 50 MBBS सीटों में 42 मुस्लिम, सिर्फ 8 हिंदू जिसमें 1 सिख को जगह! 🛕 माता के भक्तों के दान से बना कॉलेज, पर हिंदुओं का हक छीना? 🤬 इस पर मेरी प्रतिक्रिया।
जागो सनातनियों! 🚩 l

पाकिस्तानी खातूने लाडेंगी जंग आप लोग हो जाओ तैयार
24/10/2025

पाकिस्तानी खातूने लाडेंगी जंग आप लोग हो जाओ तैयार

Address

Noida
Greater Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sudarshan News - Suresh Chavhanke posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share