MSP News

MSP News News , Reporting

11/03/2025
11/03/2025

झारखंड के साहिबगंज जिला के बरहरवा प्रखंड श्रीकुंड ब्रिज मोड पर अतिक्रमण
हटाने का अभियान चलाया

रिपोर्टर""असफाक हुसैन
MSP न्यूज

साहिबगंज जिला के बरहरवा प्रखंड श्रीकुंड ब्रिज मोड पर प्रशासन में अतिक्रमण हटाने के लिए एक अभियान चलाया इस अभियान में सड़क किनारे दुकानों और छज्जों को हटाया गया प्रशासन ने पहले अतिक्रमण करने वाले को नोटिस जारी किया था लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया उसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक अभियान चलाया इस अभियान में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शामिल थे अतिक्रमण हटाने के अभियान में लगभग 30 से अधिक पुलिसकर्मी और प्रशासनिक शामिल थे
अंचल अधिकारी राम जी वर्मा ने कहा अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही नोटिस भेजा गया था पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसी वजह से हम लोगों ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया और आगे भी यह अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा

11/03/2025

बिरनी ब्लॉक में उनकी समस्या का समाधान नहीं होने के कारण सूरज साहू पूरे जायजा लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दिए और क्षेत्र व्यक्तियों की मेरे बिरनी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार फैला हुआ है एमएसपी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भागीरथ प्रसाद वर्मा

11/03/2025

लोहरदगा कुरु प्रखंड अंतर्गत लवागई ग्राम में मिनी हॉस्पिटल की गाड़ी आकार सभी लोगो का इलाज करते हुवे ज्योतिष साहू प्रखंड रिपोर्टर कुरु

लावालौंग प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरवाडीह में ग्रामीण रोज जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे है।साथ ही इस रोड से ट्रक और ट्रेक्टर भी ...
08/03/2025

लावालौंग प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरवाडीह में ग्रामीण रोज जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे है।साथ ही इस रोड से ट्रक और ट्रेक्टर भी रोज 20 से 30 की संख्या में रोज आते जाते है।यह पुल करीब 2 वर्षो से इसी तरह है।और धीरे धीरे जर्जर होते जा रहा है।इसका पहल कोई। भी अधिकारी नहीं कर रहे है। स्टेट रिपोर्टर संतोष पाण्डेय

07/03/2025

रांची टाटा सिल्वर टोल टैक्स के पास कर और बाइक के टक्कर में एक एक सपोर्ट डेथ हो गई और बाकी चार अन्य घायल हैं
कर बिहार की बताई जा रही है
सुंदरता रिपोर्ट एम एस पी न्यूज़ राजन कुमार

03/03/2025

जिनके द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है

02/03/2025

टायर दुकान में भीषण आग

02/03/2025

जनसेवा में सदैव तत्पर!
हजारीबाग खबर
झारखंड चतरा जिला ब्यूरो दिनेश कुमार पाण्डेय

आज कर्णपुरा विस्थापित/प्रभावित हजारीबाग हाईवा ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से विधायक सेवा कार्यालय परिसर में मुलाकात हुई। उनकी समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

जनसेवा ही मेरा परम कर्तव्य है। आप सभी को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए मैं हमेशा तत्पर

लोहरदगा के कुरु प्रखंड अंतर्गत कोलसिमरी गांव के विजय पासवान अपने मोटरसाइकिल से रांची जाने के क्रम में सॉस के पास एक अज्ञ...
01/03/2025

लोहरदगा के कुरु प्रखंड अंतर्गत कोलसिमरी गांव के विजय पासवान अपने मोटरसाइकिल से रांची जाने के क्रम में सॉस के पास एक अज्ञात गाड़ी के धक्का लगने से मृत्यु हो गया
प्रखंड रिपोर्टर ज्योतिष कुमार

Address

Noida Sector 15
Greater Noida
110029

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MSP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share