YEM न्यूज़ नोएडा

YEM न्यूज़ नोएडा YEM न्यूज़ नोएडा सबसे अच्छी समाचार वेबस? News :- Online News Potal
Website :- Yem News Noida

📍ककोढा हादसे में गई एक होनहार बेटे की जान, बहन की शादी के सपनों संग टूट गया एक पिता का हौसला..."जब बेटे से बहन की शादी म...
06/07/2025

📍ककोढा हादसे में गई एक होनहार बेटे की जान, बहन की शादी के सपनों संग टूट गया एक पिता का हौसला...

"जब बेटे से बहन की शादी में सहयोग मांगा, तो उसकी आंखों में आंसू थे... शायद वही आज बहन के लिए अंतिम तोहफा देकर गया।"
मेराज अब नहीं रहा... लेकिन उसकी कहानी आज हर दिल को झकझोर रही है।
सीटेट पास कर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था, शिक्षक बनकर समाज को दिशा देने का सपना देख रहा था...
पर एक झंडे की बिजली तार से टकराहट ने सब छीन लिया।
ककोढा गांव आज भी रो रहा है, मां की ममता, बहनों की उम्मीदें और पिता की कमर टूट गई।

🕯️ श्रद्धांजलि मेराज को... न्याय की माँग
प्रशासन से...

---

#हैशटैग्स:


#ककोढा_हादसा
#मेराज_को_श्रद्धांजलि
#मोहर्रम_दुर्घटना
#बिजली_विभाग_की_लापरवाही
#मासूम_की_मौत
#न्याय_की_मांग
#मातम_में_ककोढा
#दरभंगा_समाचार
#शिक्षक_की_मौत
#जनता_पूछे_जवाब

आज सुबह दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गाँव में ताज़िया के बिजली तार में टकराने से हुए घायल व्यक...
06/07/2025

आज सुबह दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गाँव में ताज़िया के बिजली तार में टकराने से हुए घायल व्यक्ति जिनका इलाज इस अस्पताल में चल रहा है उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर डीएमसीएच की अधीक्षक डॉक्टर शीला कुमारी जी भी उपस्थित थी।

ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायल व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ हों।

🖤 दुखद समाचार 🖤ककोढा मुहर्रम के चौकी मिलान के दौरान दर्दनाक हादसा... 25 वर्षीय जन वितरण विक्रेता फैज मोहम्मद के पुत्र मो...
05/07/2025

🖤 दुखद समाचार 🖤
ककोढा मुहर्रम के चौकी मिलान के दौरान दर्दनाक हादसा...
25 वर्षीय जन वितरण विक्रेता फैज मोहम्मद के पुत्र मो मिराज का बिजली के हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से इलाज के दौरान दरभंगा डीएमसीएच में निधन हो गया।
#शोक_संवेदना #ककोढा_हादसा #मुहर्रम_दुर्घटना

ABP News DARBHANGA CITY Dainik Bhaskar Dainik Jagran Aaj Tak

05/07/2025

🛑 इस वक्त की बड़ी खबर:
अलीनगर के ककोढ़ा में मोहर्रम जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट तार से टकराया निशान, कई लोग झुलसे – इलाके में अफरा-तफरी

आज पटना स्थित (एक अणे मार्ग) मुख्यमंत्री आवास में बिहार के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी से शिष्टाचार भेंट कर ...
04/07/2025

आज पटना स्थित (एक अणे मार्ग) मुख्यमंत्री आवास में बिहार के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी से शिष्टाचार भेंट कर मिथिला परम्परानुसार पाग,चादर एवं मखान माला से आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर दरभंगा से जुड़े निम्नांकित विकास परियोजनाओं के संदर्भ में आग्रह पत्र दिया और दरभंगा में प्रगति यात्रा के क्रम में मेरे द्वारा दिए गए विभिन्न विकास परियोजनाओं से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा की।

* मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा में पटना हाईकोर्ट की स्थापना हेतु।

* दरभंगा में प्रस्तावित एसटीपी परियोजना के संदर्भ में।

* दरभंगा शहर में प्रस्तावित एलीवेटेड कॉरिडोर के संदर्भ में।

* दोनार(गुमती संख्या-25 स्पेशल) पर आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लाने के संदर्भ में।

* दरभंगा बस स्टैंड पुनर्विकास कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने के संदर्भ में।

* दरभंगा शहर में प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के संदर्भ में।

* दरभंगा में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बस संचालन के संदर्भ में।

* दरभंगा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम वुमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान को विकसित किए जाने के संदर्भ में।

* दरभंगा शहर(कबड़ा घाट) स्थित मिथिला संस्कृत शोध केन्द्र को पुनर्विकास कार्य जल्द प्रारंभ किए जाने संदर्भ में।

* दरभंगा शहर के तीन ऐतिहासिक पोखर-हराही,गंगासागर एवं दिग्घी के घाट का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने के संदर्भ में।

* अशोक पेपर मिल की भूमि पर उद्योग स्थापित किए जाने के संबंध में।

* कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने के संदर्भ में।

* मिथिला क्षेत्र के प्रमुख ऐतिहासिक तीर्थस्थलों को "मिथिला सर्किट" के माध्यम से विकसित किए जाने के संदर्भ में।
* भेजा से गंडौल तक दो लेन सड़क निर्माण के संदर्भ में।

* S.H(88) वरुणा- रसियारी सड़क को विस्तारित कर कोशी पश्चिमी तटबंध में मिलाने के संदर्भ में।

हमेशा की तरह माननीय मुख्यमंत्री जी का स्नेह और विकसित दरभंगा के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

PMO India Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Bihar

जिसके लिए दुनिया रोती रही उसके आंख में पानी नहीं !       यही है मोनिका जिसके गुमशुदगी की चर्चा पिछले 5 दिनों से रहस्यमय ...
03/07/2025

जिसके लिए दुनिया रोती रही उसके आंख में पानी नहीं !

यही है मोनिका जिसके गुमशुदगी की चर्चा पिछले 5 दिनों से रहस्यमय बनी हुई थी और सोशल मीडिया में हड़कंप मची हुई थी लोग तो लोग पत्रकार प्रेस यहां तक की सांसद गोपाल जी ठाकुर ने खुद से डीजीपी से मिलकर मोनिका के बरामद का गुहार लगाई उन्हें क्या पता की मोनिका प्रेम विवाह कर खुद तो मौज कर रही है और लोग उनके माता-पिता सभी उनके लिए चिंतित हैं मोनिका का यह करतूत निश्चित रूप से निंदनीय और शर्म की बात वाली है क्योंकि आपके इस कार्य से आपके माता-पिता के साथ-साथ समाज और राज्य का नाम भी धूमिल हो गई है इस रहस्य में ढंग से मोनिका का गायब हो जाना काफी ही शर्मिंदगी पूर्ण है क्योंकि आपके इसकतूर के बाद शायद लोग और भी इस देश की बहन बेटियों पर जब संकट की घड़ी टूटती है उसे समय लोगों को शायद आपकी यह घटना याद कर कुछ समय के लिए विश्वास ना हो और खुदा ने खास पर बड़ी सी बड़ी घटना घट सकती है मोनिका को अपने करतूत पर शर्म आनी चाहिए

आज पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर समस्तीपुर जिला अंतर्गत कर्पूरी ग्राम की लड़की मोनिका कुमा...
03/07/2025

आज पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर समस्तीपुर जिला अंतर्गत कर्पूरी ग्राम की लड़की मोनिका कुमारी के दरभंगा स्थित सीएम कॉलेज परिसर से दिनांक 27- 06- 2025 से गायब होने के संबंध में जानकारी दी और जल्द से जल्द बरामदगी को लेकर आग्रह किया।

विदित हो कि सीएम आर्ट्स कॉलेज दरभंगा में पीजी द्वितीय सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्रा मोनिका 27.06.25 को सुबह अपने घर से निकलकर ट्रेन से दरभंगा कॉलेज पहुंचती है लेकिन उसके बाद से गायब है।

पुलिस महानिदेशक ने जल्द से जल्द छात्रा मोनिका की बरामदगी का आश्वासन दिया।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि अतिशीघ्र मोनिका कुमारी की सकुशल बरामदगी होगी।

News18 Bihar Zee Bihar Jharkhand


सीएम आर्ट्स कॉलेज, दरभंगा की पीजी सेकंड सेमेस्टर,पोलिटिकल साइंस की 22 वर्षीय छात्रा मोनिका 27 जून 2025 से कॉलेज आने के ब...
02/07/2025

सीएम आर्ट्स कॉलेज, दरभंगा की पीजी सेकंड सेमेस्टर,पोलिटिकल साइंस की 22 वर्षीय छात्रा मोनिका 27 जून 2025 से कॉलेज आने के बाद से लापता हैं! वह उस दिन कॉलेज आई थी, इसका CCTV फुटेज उपलब्ध हैं,लेकिन कॉलेज से बाहर निकलते हुए कोई भी वीडियो नहीं मिला हैं! पिछले एक महीने के कॉल डिटेल्स से यह स्पष्ट हैं कि मोनिका ने अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं किया हैं!जिससे परिवार के सदस्य काफी चिंता में हैं!परिवार वाले समस्तीपुर से रोजाना दरभंगा आकर अपनी बेटी को ढूंढ़ रहे हैं, पर अब तक प्रशासन के तरफ से मामला गंभीर होने के बाबजूद कोई सहयोग नहीं मिल रहा हैं ! मिथिला स्टूडेंट यूनियन दरभंगा प्रशासन से अपील करता हैं कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित और गहराई से जांच की जाए, अन्यथा यह मामला एक उग्र छात्र-आंदोलन का रूप ले सकता हैं!
अगर आप में से किसी को भी मोनिका या इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो, तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर जरूर संपर्क करें: 🙏
संपर्क: पवन कुमार शर्मा – 8340238178
कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि मोनिका को जल्द से जल्द सुरक्षित घर वापस लाया जा सके -🙏


जब सांसद के बेटे के लापता होने पर कुछ घंटों में पूरा प्रशासन, थानों की टीमें, जांच एजेंसियां और मीडिया सक्रिय हो जाते है...
02/07/2025

जब सांसद के बेटे के लापता होने पर कुछ घंटों में पूरा प्रशासन, थानों की टीमें, जांच एजेंसियां और मीडिया सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन जब सीएम आर्ट्स कॉलेज, दरभंगा के कैंपस से एक आम परिवार की बेटी मोनिका 3 दिन से लापता है, तो प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है।

सी एम कॉलेज, दरभगा में क्या कोई भूत है, या कोई बूरी शक्ति? बीते 27 जून, 2025 को CCTV कैमरे में कॉलेज के अंदर जाती दिखती ...
02/07/2025

सी एम कॉलेज, दरभगा में क्या कोई भूत है, या कोई बूरी शक्ति? बीते 27 जून, 2025 को CCTV कैमरे में कॉलेज के अंदर जाती दिखती मोनिका आखिर कहां गई?

24 घण्टे में सांसद पुत्र को खोज निकालने वाली दरभंगा पुलिस के पास छठे दिन भी कोई जवाब क्यों नहीं है? प्राचार्य इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है?

हमारी एक ही मांग है मोनिका की बरामदगी, हम मोनिका के साथ नजीब वाला हश्र होने का इंतजार नहीं कर सकते।

अगर 24 घंटे में मोनिका को बरामद नहीं किया जाता है तो ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ दरभंगा की सड़कों को जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगा।

DM Darbhanga Nitish Kumar Vision Of Nitish Kumar CMO Bihar Janata Dal (United) Jan Suraaj Indian National Congress - BIHAR CPIML Liberation, Bihar R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Tejashwi Yadav
YEM न्यूज़ नोएडा Pushpam Priya Choudhary

26/06/2025

📌 अलीनगर से विधायक  मिश्री लाल यादव को न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध (Conviction) किए जाने के बाद, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 195...
20/06/2025

📌 अलीनगर से विधायक मिश्री लाल यादव को न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध (Conviction) किए जाने के बाद, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 और संविधान के अनुच्छेद 191(1)(e) के अनुसार विधानसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

🔴 अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव हुए बिहार विधानसभा से निष्कासित न्यायालय के आदेश के बाद विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना।
अब नहीं रहेंगे विधानसभा सदस्य।

#बिहार_विधानसभा #विधायक_निष्कासित

Address

Greater Noida

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 10pm
Wednesday 9am - 10pm
Thursday 9am - 10pm
Friday 9am - 10pm
Saturday 9am - 10pm
Sunday 9am - 9:30pm

Telephone

+919540180658

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YEM न्यूज़ नोएडा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YEM न्यूज़ नोएडा:

Share