10/12/2025
हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़बर! अब समय पर मिलेगी तनख़्वाह — सरकार ने जारी किए सख्त SOPs
हरियाणा सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों की सबसे बड़ी परेशानी — तनख़्वाह लेट होने — को खत्म करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। सरकार ने सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को सख़्त SOPs जारी किए हैं, जिनका पालन अब अनिवार्य होगा।
नई SOPs के मुताबिक:
• अब किसी भी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी की सैलरी 7 तारीख से आगे नहीं रुकेगी।
• किसी विभाग को अगर भुगतान भेजने में देरी होती है, तो जिम्मेदारी सीधे उस विभाग के अधिकारी पर तय होगी।
• कर्मचारियों के काम के घंटे, उपस्थिति, EPF-ESI कटौती और बैंक अकाउंट में भुगतान — सब कुछ पूरी तरह ऑनलाइन मॉनिटर किया जाएगा।
• हर महीने की शुरुआत में ही फाइल प्रोसेस कर दी जाएगी, ताकि सैलरी समय पर अकाउंट में पहुंच जाए।
• ठेकेदार या एजेंसी सैलरी रोकेगी या घटाएगी — तो उस पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
• कर्मचारियों को अब अपनी मजदूरी, कटौतियों और पेंडिंग पेमेंट की स्थिति पोर्टल पर लाइव देखने की सुविधा मिलेगी।
सरकार ने साफ कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को समय पर पेमेंट न देना अब गंभीर लापरवाही माना जाएगा। अधिकारी और एजेंसी — दोनों जवाबदेह होंगे।
यह फैसला हरियाणा के लाखों कच्चे कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत है। सालों से चली आ रही तनख़्वाह की देरी और मनमानी पर अब सख्त नजर रखी जाएगी।
-