Guhla update

Guhla update media
(1)

घर से बर्तन व सिवरेज के ढक्क्न चोरी करने के मामले में चीका पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार कैथल, चोरी करने वाले आरोपियों प...
07/07/2025

घर से बर्तन व सिवरेज के ढक्क्न चोरी करने के मामले में चीका पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार 

कैथल,
चोरी करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए चीका में एक घर से बर्तन व सिवरेज के ढक्क्न चोरी करने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एचसी दिनेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए त्वरित कार्रवाई दौरान आरोपी चीका निवासी देशराज व अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की पटियाला रोड़ चीका निवासी गुरिंन्द्र सिंह की शिकायत अनुसार 4 जुलाई को सुबह वह अपने किसी काम से बाहर गया हुआ था। शाम को ज़ब वह वापिस आया तो घर के दरवाजे खुले पड़े थे तथा अज्ञात व्यक्ति घर से सिवरेज के ढक्क्न व रसोई से पीतल व स्टील के बर्तन चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा बर्तन बरामद कर लिए गए। दोनों आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

06/07/2025
   #कैथल।जून माह में जिला पुलिस द्वारा शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 103 मामलों ...
06/07/2025


#कैथल।
जून माह में जिला पुलिस द्वारा शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 103 मामलों में 129 आरोपी गिरफ्तार,54 लाख 6 हजार 670 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद,13 बेल जंपर तथा 7 पी.ओ. भी किए गए काबु,

कैथल
पुलिस द्वारा जिला में एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम तथा साइबर अपराध से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह जून के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 103 मामलों में 129 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जून माह दौरान संपंती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 29 मामलों में 45 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 54 लाख 6 हजार 670 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 16 मामले दर्ज करके 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 6 किलो 425 ग्राम चुरापोस्त, 820 ग्राम डोडापोस्त, 13 किलो 882 ग्राम गांजा, 4 किलो 181 ग्राम अफीम, 863 ग्राम चरस, 5.45 ग्राम हैरोईन, 200 नशीले इंजेक्शन सहित बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। जून माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 52 मामलों में 50 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 1777 बोतल देशी, 464 बोतल हथकढी, 211 बोतल अंग्रेजी शराब, 938 बोतल बीयर तथा 930 लीटर लाहण बरामद हुआ। अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 2 मामले में 3 आरोपियों को काबू करके 2 देसी पिस्तौल व 3 कारतुस बरामद हुए। इसके अतिरिक्त जून माह दौरान पुलिस द्वारा 13 बेल जंपर, 7 पी.ओ. को काबू किया गया। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस का प्रथम दायित्व आमजन की जानमाल की सुरक्षा करना है। जिला पुलिस अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अराजक अपराधियों, शराब, नशा व असला तस्करों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन कर रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था नही बीगडने दी जाएगी। एसपी ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भिकता से तुरंत पुलिस को दे,ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

04/07/2025

गुहला चीका के विकास के लिए उठाना पड़ा कदम: दलबीर सीडा।

04/07/2025

गुहला चीका।
गांव अजीमगढ़ के सरपंच द्वारा गोचरान की भूमि को कब्जाने का मामला आया सामने।
एसडीएम के संज्ञान में मामला आते ही कार्रवाई को दिया गया अंजाम।
एसडीएम ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण और बीडीपीओ व अधिकारियों को गोचराण की जमीन की निशानदेही करने के दिए आदेश।
एसडीएम ने कब्जा करने वालों के खिलाफ करवाई के दिए आदेश।
गोचचराण की करीब 9 एकड़ भूमि पर सरपंच द्वारा करवाया गया था कब्जा।

03/07/2025

जानिए क्या कहा नगर पालिका चेयरपर्सन रेखा रानी ने विकास कार्यों को लेकर?
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का किया गुणगान।

03/07/2025

जानिए क्या कहा उप प्रधान प्रतिनिधि राजीव शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर। राजीव शर्मा ने भाजपा नेता को क्या कहा?
देखिए राजीव शर्मा की जुबानी।

27/06/2025

हरियाणा पुलिस द्वारा लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए की गई कार्रवाई की भरपूर प्रशंसा करता हूँ।
नायब सैनी

CBSE ने 10वीं की परीक्षा को लेकर किया बड़ा ऐलान ।साल में 2 बार होगी परीक्षा।पहली फरवरी में और दूसरी मई में।
26/06/2025

CBSE ने 10वीं की परीक्षा को लेकर किया बड़ा ऐलान ।
साल में 2 बार होगी परीक्षा।
पहली फरवरी में और दूसरी मई में।

Address

Chika

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918685007753

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Guhla update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Guhla update:

Share

Category