RAHAT Committee Toto

RAHAT Committee Toto सेवा शिक्षा सदभावना समाज की भलाई

22/02/2025
22/02/2025

Anjuman Islamiyaa Bazar Tanr Toto Talime Mujakra 22/02/2025

*राहत कमेटी टोटो,,रक्तदान*रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए ,,,*अध्यक्ष फैयाज अहमद*आज दिनां...
08/10/2023

*राहत कमेटी टोटो,,रक्तदान*

रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए ,,,*अध्यक्ष फैयाज अहमद*

आज दिनांक 8/10/2023 को *सिसई ऑर्थो केयर हॉस्पिटल* में मरीज *लगन तुरी पता सिसई लाक्या उम्र 60 वर्स* जिसे डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान एक यूनिट ब्लड A+ पॉजिटिव की कमी बताई मरीज के परिजन खून की तलाश में काफी परेशान होने के बाद किसी ने *राहत कमेटी के अध्यक्ष फैयाज अहमद जी* का फोन नंबर दिया मरीज के परिजन फैयाज अहमद जी से बात कर अपनी परेशानी बताई *फैयाज अहमद* ने कहा आप खबराए नही हम आप की मदद जरूर करेंगे फैयाज अहमद ने फौरन अपने कमेटी एक्टिव मेंबर *तलहा अंसारी* को गुमला ब्लड बैंक भेज कर एक यूनिट ब्लड A+ पॉजिटिव डोनेट करवा कर मरीज का सहयोग किया और इंसानियत का परिचय दिया,,, और मौके पर एक्टिव मेंबर्स *सैयद जीशान* और *जीशान खान* ने इस न्यूज के माध्यम से जिला वासियों से अपील किया की,, रक्तदान से डरने की जरूरत नहीं है रक्तदान करने से आप के शरीर को कोई नुकसान होता है आप का रक्त किसी का जीवन बचा सकता तो रक्तदान जरूर करे,,,,, सामाजिक कार्यकर्ता जीशान खान

रक्तदान महादान राहत कमेटि टोटो राहत कमिटी के संरक्षण मे रक्त दान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 50 रक्तदाताओं ने 50 यूनिट...
23/09/2023

रक्तदान महादान
राहत कमेटि टोटो राहत कमिटी के संरक्षण मे रक्त दान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 50 रक्तदाताओं ने 50 यूनिट रक्तदान दिया गया।
राहत कमेटि टोटो गुमला सभी रक्तदाता स्वस्थ कर्मी मीडिया कर्मी राहत कमेटि के सभी पदाधिकारी सदस्य का राहत कमेटि टोटो आपका तहे दिल से शुक्रिया करती हैं।

रक्तदान शिविर स्टार्ट है।
22/09/2023

रक्तदान शिविर स्टार्ट है।

राहत कमिटी, टोटो द्वारा मकतब में औक्षक निरीक्षण एवं ली गई एग्जाम के रिजल्ट का घोषणा किया गया।
18/09/2023

राहत कमिटी, टोटो द्वारा मकतब में औक्षक निरीक्षण एवं ली गई एग्जाम के रिजल्ट का घोषणा किया गया।

अपीलदिनांक 22/09/2023 दिन शुक्रवार को टोटो उर्दू मिडिल स्कूल में रक्तदान शिविर में रक्तदान जरूर करे।मैं शपथ लेता हूँ/लेत...
17/09/2023

अपील
दिनांक 22/09/2023 दिन शुक्रवार को टोटो उर्दू मिडिल स्कूल में रक्तदान शिविर में रक्तदान जरूर करे।

मैं शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं अपना रक्त नियमित रूप से दान करूँगा/करूँगी। जिला गुमला में रक्त की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मैं यह भी वचन देता हूँ/देती हूँ कि मैं अपने परिवार,दोस्तों रिश्तेदारों,सहयोगियों और जनता को नियमित स्वैच्छिक अवैतनिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने का प्रयास करूँगा/करूँगी इसके साथ साथ में यह भी वचन देता हूँ/ देती हूँ कि जब भी कभी किसी को रक्त की जरूरत होगी, मैं अपने खर्चे पर,बिना किसी लोभ-लालच के,जाति धर्म के भेद भाव से मुक्त होकर रक्तदान करूँगा/करूँगी। मैं सतत प्रयास करूँगा/करूँगी कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाये।

दिनांक 22.09.2023 दिन शुक्रवार बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान,बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,समाज के लिए कीजिए योगदान,पर इन्स...
14/09/2023

दिनांक 22.09.2023 दिन शुक्रवार

बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान,

बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,

समाज के लिए कीजिए योगदान,

पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान…

Address

Gumla
835233

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RAHAT Committee Toto posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RAHAT Committee Toto:

Share