08/10/2023
*राहत कमेटी टोटो,,रक्तदान*
रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए ,,,*अध्यक्ष फैयाज अहमद*
आज दिनांक 8/10/2023 को *सिसई ऑर्थो केयर हॉस्पिटल* में मरीज *लगन तुरी पता सिसई लाक्या उम्र 60 वर्स* जिसे डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान एक यूनिट ब्लड A+ पॉजिटिव की कमी बताई मरीज के परिजन खून की तलाश में काफी परेशान होने के बाद किसी ने *राहत कमेटी के अध्यक्ष फैयाज अहमद जी* का फोन नंबर दिया मरीज के परिजन फैयाज अहमद जी से बात कर अपनी परेशानी बताई *फैयाज अहमद* ने कहा आप खबराए नही हम आप की मदद जरूर करेंगे फैयाज अहमद ने फौरन अपने कमेटी एक्टिव मेंबर *तलहा अंसारी* को गुमला ब्लड बैंक भेज कर एक यूनिट ब्लड A+ पॉजिटिव डोनेट करवा कर मरीज का सहयोग किया और इंसानियत का परिचय दिया,,, और मौके पर एक्टिव मेंबर्स *सैयद जीशान* और *जीशान खान* ने इस न्यूज के माध्यम से जिला वासियों से अपील किया की,, रक्तदान से डरने की जरूरत नहीं है रक्तदान करने से आप के शरीर को कोई नुकसान होता है आप का रक्त किसी का जीवन बचा सकता तो रक्तदान जरूर करे,,,,, सामाजिक कार्यकर्ता जीशान खान