Soniya Dasi

Soniya Dasi God on Duty✍️✍️✍️💯💯
God lover ❣️❣️❣️
Suprime God Kabir💫💫💫

19/02/2024
18/02/2024

कबीर वाणी
"कुष्टी होवे संत बंदगी कीजिए ।
हो वैश्या के विश्वास चरण चित दीजिए ।।"

भावार्थ :- यदि किसी भक्त को कुष्ट रोग(कोढ़) है और वह भक्ति करने लगा है, तो भक्त समाज को चाहिए कि उससे घृणा न करे। उसको प्रणाम करे! जैसे अन्य भक्तों को करते हैं।
उसका सम्मान करना चाहिए। उसका हौंसला बढ़ाना चाहिए।
भक्ति करने से उस जीव का जीवन सफल होगा, और रोग भी ठीक हो जाएगा।

इसी प्रकार किसी वैश्या "बेटी-बहन" को प्रेरणा बनी है भक्ति करने की, सत्संग में आने की, उसको परमात्मा पर विश्वास हुआ है।
वह सत्संग विचार सुनेगी तो बुराई भी छूट जाएगी। उसका कल्याण हो जाएगा। समाज से बुराई निकल जाएगी।
यदि वह सत्संग में आएगी ही नहीं तो उसको अपने पाप कर्मों का अहसास कैसे होगा?
जैसे - मैला वस्त्र जल तथा साबुन के संपर्क में नहीं आएगा तो निर्मल कैसे होगा?
इसलिए ऐसी बदनाम स्त्री भी भक्ति करती है तो उसको भी विशेष आदर से बुलायें ताकि उसको सत्संग में आने में संकोच न हो।
यदि उसको रोकोगे तो आप स्वयं पाप के भागी बन जाओगे।

07/02/2024

SA News : झारखंड के चंदवारा, कोडरमा में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक दहेज मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया !


04/02/2024


04/02/2024

झारखण्ड में राहुल गांधी की एंट्री, पाकुड़ पहुंचा भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने किया स्वागत ।

04/02/2024


वर्तमान में वह कौन-सा संत है? जो लाखों लोगों को शास्त्रों से प्रमाणित पुस्तक नि:शुल्क देकर अध्यात्म की लौ जगा रहे है?
A. संत रामपाल जी महराज
B. अनिरुधाचार्य जी
C. धीरेंद्र शास्त्री जी
D. देवकी नंदन ठाकुर जी

अपना उत्तर हमे कमेंट बॉक्स में बताए।

03 फरवरी 2024 के पोल का सही उत्तर ⤵️
3. बाबिलोन

04/02/2024

SA News : यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट मैच के शुरुआती करियर में ही ठोक दी डबल सेंचुरी, तीन रिकॉर्ड किए अपने नाम |



20/01/2024

Address

Gumla

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Soniya Dasi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share