Guna News Live

Guna News Live गुना शहर की हर खबर पर नजर

13/04/2025

Hanuman Jayanti के जुलूस पर पथराव के बाद आरोपियों के खिलाफ ऐक्शन | Guna | MP

28/03/2025

गुना प्रधानमंत्री आवास योजना की बिल्डिंग में वहां के निवासी पानी के लिए हो रहे हैं परेशान

28/03/2025

प्रधानमंत्री आवास गुना पर पानी की किल्लत कुटियो में निवासियों को पानी की हो रही है समस्या

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को जो बजट पेश किया है, उसमें  #मध्यप्रदेश को केंद्रीय कर की हिस्सेदारी के रूप मे...
02/02/2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को जो बजट पेश किया है, उसमें #मध्यप्रदेश को केंद्रीय कर की हिस्सेदारी के रूप में 15 हजार 908 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे। 2024-25 वित्तीय वर्ष में एमपी को केंद्रीय कर की हिस्सेदारी के रूप में 95 हजार 753 रुपए मिले थे, यह हिस्सेदारी 2025-26 में बढ़कर 1 लाख 11 हजार 661 करोड़ रुपए होगी।

साथ ही 2024-25 के पुनरीक्षित अनुमान के अनुसार, केंद्रीय कर के रूप में भी 5,247 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। केंद्रीय योजनाओं के अनुदान के रूप में करीब 45 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह एमपी को 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिलेगी। इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 12 हजार करोड़ रुपए और मिलेंगे।

गुना शहर के रहने वाले राजेश शर्मा बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में आईजी बनाए गए हैं। बीते रोज उनकी पदोन्नति हुई है। ...
31/01/2025

गुना शहर के रहने वाले राजेश शर्मा बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में आईजी बनाए गए हैं। बीते रोज उनकी पदोन्नति हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बैच लगाए। अब उनकी पदस्थापना बीएसएफ कैंप टेकनपुर ग्वालियर में की गई है। उल्लेखनीय है कि आईजी राजेश शर्मा की शुरुआती शिक्षा शहर के आर्य समाज मंदिर में हुई है। यहीं से उन्होंने कक्षा 11वीं उत्र्तीण की। इसके बाद उन्होंने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बीकॉम किया। फिर

यहीं से एलएलबी की। वर्ष 1987 में उनका चयन बीएसएफ में हुआ। वह असिस्टेंट कमांडेंट बने। एक साल की ट्रेनिंग के बाद वर्ष 1988 में उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुई। यहां भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पोस्टिंग मिली। इसके बाद वह दिल्ली में एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शनग्रुप) में भी रहे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश एसडीईआरएफ में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर में पदस्थ हैं।

मध्यप्रदेश के गुना ज़िले में एक 8 साल की मासूम के साथ रेप कर उसको कुएँ में फ़ेक दिया जब दो दिन बाद बच्ची का पता नहीं चला...
16/09/2024

मध्यप्रदेश के गुना ज़िले में एक 8 साल की मासूम के साथ रेप कर उसको कुएँ में फ़ेक दिया जब दो दिन बाद बच्ची का पता नहीं चला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई बच्ची को क्यूट से निकालने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया जहां पर डॉक्टर ने मर्डर से पहले रेप होना बताया । गुना से 75 किलोमीटर दूर गाँव में ये मामला हुआ है और इस मामले में आरोपी बच्ची का पिता है । पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है ।

31/08/2024

Get ready to witness the incredible journey of India's food processing sector at 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐅𝐨𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝟐𝟎𝟐𝟒 and feel the experience like never before.
• Explore themed pavilions showcasing the facets of the food processing industry.
• Participate in thematic knowledge sessions and roundtables with top industry experts at the WFI 2024 Conference.
• Connect with industry leaders at exclusive RBSM and B2B, B2G, and G2G meetings.
• Savour culinary delights at Food Street.
• Discover groundbreaking innovations at the Startup Grand Challenge Awards.

Do not miss out on the opportunity to participate in .

🗓️ 𝐃𝐚𝐭𝐞: 𝟭𝟵𝘁𝗵-𝟮𝟮𝗻𝗱 𝗦𝗲𝗽𝘁𝗲𝗺𝗯𝗲𝗿 𝟮𝟬𝟮𝟰
📍 𝐕𝐞𝐧𝐮𝐞: 𝖡𝗁𝖺𝗋𝖺𝗍 𝖬𝖺𝗇𝖽𝖺𝗉𝖺𝗆, 𝖭𝖾𝗐 𝖣𝖾𝗅𝗁𝗂
🌏 𝐑𝐞𝐠𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 :- worldfoodindia.gov.in

Address

AB Road Guna
Guna

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Guna News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share