11/10/2025
करवा चौथ के दिन मातम,,,दो साल की बच्ची अपने मम्मीपापा का इंतजार कर रही होगी पर उसे क्या पता उसके मम्मीपापा उससे बहुत दूर चले गए........
बड़ी दुखद घटना,गुना में आज लापरवाही तेज रफ्तार ने,करवा चौथ के दिन पति पत्नी दोनों को मार डाला,
घटना गुना से है,दीपक कुशवाह,जो कि फल सब्जी बेचकर जीवनयापन करता था,बड़ी खुशी की बात आई पत्नी की नौकरी आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर लगी खुशी खुशी आज ही, ज्वाइनिंग लेटर लेने जा रहे थे
आज करवा चौथ का व्रत,था,सामने से बेकाबू कार काल बन आई, ओर दोनों को मार डाला ,पत्नी प्रियंका,तो तुरंत खत्म हो गई, और पति कुछ समय बाद दम तोड़ गए,एक दो साल की बच्ची है इनकी और वृद्ध पिता,पर काल के गाल में दोनों समा गए,
जानकारी में मिला कि कार बहुत ही रफ्तार में थी,पांच, छे लड़के थे कार बहुत लापरवाही से आई,
लोगों ने बताया सभी लोगों घायल पड़े रहे बहुत वाहन निकले पर कोई मदद को आगे नहीं आए,
दीपक प्रियंका को जब खुशी का समय आया,,तो ये बहुत बुरा हुआ,
ईश्वर का न्याय समझ से परे है,,,
हे भगवान,ऐसा किसी के साथ न करे,