25/03/2025
आज ही के दिन 3 वर्ष पहले, 'टिकिट एक संघर्ष' की संकल्पना हमने की थी और टाइटल लॉन्च हुआ था.. जो कठिन था वो हुआ, पिछले 3 वर्ष की इस यात्रा में बहुत कुछ याद करने वाला है। इस फ़िल्म सफल है, कई सारे फ़िल्म फेस्टिवल, 18 लाख से ज़्यादा लोगों ने फ़िल्म को देखा ओर प्यार दिया.. फ़िल्म भारत और कई देशों में प्रसारित हुई। यह सब अकेले संभव नही था, एक शानदार टीम के कारण ही हुआ है, आप सभी लोगों का पुनः आभार, फ़िल्म के सभी कास्ट एवं क्रू मेंबर्स, पापा, लेखक श्री आलोक विल्लभ जी, सिनेमेटोग्राफर श्री शिवम जी, प्रड्यूसर मुन्नीर जी, संगीतकार मॉरिस जी, डिस्ट्रीब्यूटर डेविड जी आप सभी का धन्यवाद 🙏🏻
आज हम सबकी फ़िल्म टिकिट एक संघर्ष हंगामा, Amozon Mini TV ओर MX Player ओर कई प्लेटफ़ॉर्म पर देख सकते है।