समाचार Adda

समाचार Adda समय के साथ सटीक ख़बरें , दुरुस्त जानकार?

27/07/2024

रोज बेमौत मरा करते हैं मरने वाले
मरकर भी नहीं मरते देश पर मरने वाले।

कार्यकाल समाप्त हुआ है, लेकिन एक नए कार्य की शुरुआत होगी- Prabhat Jha

जब राज्यसभा में सांसद के रूप में आखिरी बार बोले थे झा

23/08/2023

भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सॉफ्ट-लैंडिंग का सीधा प्रसारण.......

समाचार अड्डा की मेहनत रंग लाई, उदयपुर में बनेगा कॉरिडोर। मुख्यमंत्री ने की घोषणा। बुधवार को लाड़ली बहनाओं को संबोधित करने...
28/06/2023

समाचार अड्डा की मेहनत रंग लाई, उदयपुर में बनेगा कॉरिडोर। मुख्यमंत्री ने की घोषणा।

बुधवार को लाड़ली बहनाओं को संबोधित करने आये मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने गंजबासौदा में कहा कि जल्द ही उदयपुर स्थित अपने आस्था के केंद्र नीलकंठेश्वर मंदिर में कॉरिडोर बनेगा।

उदयपुर मंदिर के स्थापत्य को जन जन तक पहुंचाने के लिये समाचार Adda की टीम ने अनेक कार्य किये है। हमारे साथियों ने उदयपुर पहुंचकर नीलकंठेश्वर मंदिर के लिए में अनेक अभियानों की शुरुआत की थी, जो बेहद सकारात्मक रहे। आज उदयपुर में कॉरिडोर के लिए लिया यह निर्णय समाचार अड्डा की टीम के लिए बड़े ही सम्मान की बात है।
#उदयपुर

कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ की मौतसीधी जिले की मोहनिया टनल के पास बड़ा हादसा: तीन दर्जन से ज्...
24/02/2023

कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ की मौत
सीधी जिले की मोहनिया टनल के पास बड़ा हादसा: तीन दर्जन से ज्यादा घायलों को भेजा रीवा और सीधी अस्पताल

सतना। सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के बाद वापस सीधी लौट रहीं दो बसें हादसे का ​शिकार हो गईं। मोहनिया घाटी में खड़ी दो बसों में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो दर्जन से ज्यादा घायलों को रीवा और सीधी अस्पताल भेजा गया। खबर लिखे जाने तक मौके पर बचाव कार्य चल रहा था। ऐसे में मरने वालाें की संख्या बढ़ सकती है। हादसा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा। सतना में रुके मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान भी रात करीब 10.50 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

बताया गया कि सीधी जिले से सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होने के लिए कई बसें आईं थीं। शाम करीब पांच बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस सीधी जा रही थीं। मोहनिया टनल के पास उनके रुकने का प्वाइंट तय किया गया था। दो बसें टनल के पास रुकीं। वहां कार्यक्रम में आने वालों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। कोल समाज के लोगों को बसों में जैसे ही नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, तभी रीवा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। ​टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाली बस रोड से नीचे गिर गई। हादसे कई लोग बस के नीचे आ गए। घटना की सूचना मिलते ही चुरहट सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक करीब 8 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। रेस्क्यू चल रहा था।

02/12/2022

ऐसे बनवा सकते हैं वोटर आईडी

वोट डालने सहित अनेक कार्यों में आवश्यक वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई बता रहे हैं विदिशा कलेक्टर।
Collector Office Vidisha

विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा व पत्रकार साथी सुनील शर्मा व नरेंद्र दीक्षित जी का सड़क दुर्घटना में निधन। पुलि...
29/11/2022

विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा व पत्रकार साथी सुनील शर्मा व नरेंद्र दीक्षित जी का सड़क दुर्घटना में निधन। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों भोपाल से विदिशा अपने घर बाइक (एमपी 40 एमएन 8640) से जा रहे थे। सलामतपुर थाना क्षेत्र के पास लंबाखेड़ा मोड़ पर ट्रक की टक्कर से उनकी बाइक बेकाबू होकर दूर जा फिकी, जिनकी घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है। उनके द्वारा लिखा गया कि 'विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा व नरेंद्र दीक्षित की दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है ईश्वर से दिव्यांग आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजन को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

23/11/2022

संविधान की आत्‍मा : भारतीय संस्‍कृति
मुख्य वक्ता- अभिजीत द्विवेदी
सहायक प्राध्यापक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

नाम नैतिक, पिता का नाम धर्मेंद्रऐसा बच्चा बात रहा है, अभी लड्डा एजेंसी गली में है। किसी के परिचय में हो तो घर तक पहुंचान...
21/09/2022

नाम नैतिक, पिता का नाम धर्मेंद्र
ऐसा बच्चा बात रहा है, अभी लड्डा एजेंसी गली में है। किसी के परिचय में हो तो घर तक पहुंचाने में सहयोग करें।

नम्बर- 7049524732

देश भर में लंपी वायरस का कहर, हजारों की संख्या में पशुधन की हानि। जाने क्या है यह वायरस और कैसे कर सकते हैं इससे बच्चा। ...
13/09/2022

देश भर में लंपी वायरस का कहर, हजारों की संख्या में पशुधन की हानि। जाने क्या है यह वायरस और कैसे कर सकते हैं इससे बच्चा।

मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, मामला सुनवाई योग्यवाराणसी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई कर रहे जज अजय कृष्ण विश...
12/09/2022

मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, मामला सुनवाई योग्य

वाराणसी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई कर रहे जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने सोमवार को निर्णय सुनाया. वाराणसी जिला न्यायालय ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर की गई याचिका को सुनवाई के योग्य माना है. हिन्दू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर नियमित पूजा अर्चना करने की अनुमति दिए जाने की मांग की गई थी.

वहीं, मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में पोषणीय नहीं होने की दलील देते हुए इस केस को खारिज करने की मांग की थी. आज कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को ख़ारिज कर दिया. निर्णय में कहा कि सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 07 नियम 11 के तहत मामले में सुनवाई हो सकती है. अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.

Address

Gunj Basoda
464221

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार Adda:

Share