
26/01/2025
एक जमाना था जब हम इनमें उलझे थे
इस दौर के बच्चे हाजिर हो 😊😊🤞🙋
जिन्होंने "रेंडी लड़ाई" हो
80 और 90 के दशक में जन्मे लगभग सभी बच्चे.... दोपहर में इसे खेला करते थे दोपहर में जब घर वाले सो जाते थे तो हम उनसे छिप छिपाकर कर हम किसी के खाली जमीन में जहां इसके वृक्ष खूब होते थे वहां जाकर हम इसे बीनते थे और फिर लाकर हम लोग लड़ाते थे हाथ की हथेली के बीचो-बीच रखकर किसी दोस्त के हाथ की हथेली के बीचो-बीच रखकर दोनों को आपस में दबाते थे फिर जिसका फूट जाता था उसको एक रेडी... के बदले कभी कभी 2 तो कभी 5 रेडी देना पड़ता था और हम कभी इस पर चिन्ह लगने के लिए आगे की नोक तोड़ देते थे और जो रेडी अधिक रेडियो को फोड़ चुका होता था उसे टइया नाम देते थे....
टईया बनाने के लिए कभी-कभी 1,2 रेडीयो को फोड़कर उसे तेल पिलाते थे ... जिससे टइया और मजबूत हो जाए 🤗🤗... कुछ याद है वो दौर