Yeh hai mera gurugram

Yeh hai mera gurugram We will show you the actual picture of Gurugram through our page.If you are facing any issues,inbox us

16/07/2025


अब समझ मे आया की सड़को पर पानी क्यु नही निकाला जाता, ताकि किसी की गाड़ी जलने से बच सके और जान भी बच जाए.... मान गए, कितना सोचते है सरकार हमारे लिए और हम इनके लिए क्या क्या बोलते है - माफ करना सरकार जी 🙏🙏🙏🙏
सेक्टर-37सी की सड़कों पर हुआ जलभराव वरदान बन गया।
टाटा हैरियर अचानक लगी आग को लोगों ने इस जलभराव का फायदा उठाकर फैलने से रोक दिया।
नौ जुलाई की बारिश की वजह से पांच लोगों की जान चली गई थी।
कौन जिम्मेदार ? किसी की गिरफ्तारी हुई ?
बेमौत मारे गए लोगो को क्या मिला????

15/07/2025

Shubhanshu Shukla Returns to Earth : ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले शुभांशु शुक्ला, 18 दिन बाद देश की धरती पर कदम रखा
जय भारत - जय हिंद

15/07/2025

घटिया हरकतो से सराबोर ये टुच्ची हरकते करने वाली रील नचनिया... आज हो गया इनका हैप्पी बर्थडे... जम कर लगी फटकार, माफी मंगवाई गई और जाहिल हरकते बन्द करने के आदेश दिए.. गालिया, बदतमीज़ी से बोलना, गंदे इशारे करने और वाहियात डांस करना इनका पेशा है... शायद अब ये सबक इनके लिए काफी होगा, नही तो पुलिस है ही, इलाज बांधना तो आता ही है इनको..
Isha Electrovision pvt ltd

15/07/2025

हमारे whatsapp group से जुड़े

15/07/2025

गजब,
फोटो के लिए काम का दिखावा करने वाले मेहनती मंत्री जी...

15/07/2025

शिव भक्त - कांवड़ियों के लिए जो बनाई गई थी चलने के लिए लेन, नाले ने खोल दी जिला प्रशासन की पोल। NH48 नरसिंहपुर हाईवे के किनारे बने कांवड़ पथ में है जलभराव और बद्बु.. पूरे गुरुग्राम मे लेन के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की गई है. रुका हुआ पानी, पत्थर, गंदगी, कुड़े से किनारे भरे हुए है..न यकीन आये तो एक बार खुद निकल कर आस पास देखियेगा... सच पता चल जायेगा....

15/07/2025

गांव कादरपुर वार्ड 20 गुरुग्राम में विकास की गंगा।
अभी कुछ दिन पहले ही बिजली करंट से एक गऊ माता की मौxxत हुई है...पता नहीं प्रशासन किस बड़े हादसे की इंतज़ार कर रहा है...
सूत्र Monu Dayma

देश में टोल टैक्स को लेकर अक्सर विवाद होते हैं, लेकिन केरल के एक युवक ने जो किया, वह अब मिसाल बन गया है। पलक्कड़ जिले के...
15/07/2025

देश में टोल टैक्स को लेकर अक्सर विवाद होते हैं, लेकिन केरल के एक युवक ने जो किया, वह अब मिसाल बन गया है। पलक्कड़ जिले के रहने वाले शेंटो वी. एंटो ने खराब सड़कों से परेशान होकर एक अनोखा और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।
उन्होंने अपनी कार को टोल प्लाजा पर 9.5 घंटे तक खड़ा रखा और साफ कहा कि वह खराब सड़क के लिए पैसा नहीं देंगे।

बिना कोई हंगामा किए उन्होंने यह जताया कि हर नागरिक को सवाल पूछने और गलत के खिलाफ खड़े होने का हक है। उनका यह शांत विरोध सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे 'साहसी कदम' बता रहे हैं।

खराब सड़कें बनी विरोध की वजह

शेंटो ने शांतिपूर्ण तरीके से ऐसा विरोध किया कि हर कोई हैरान रह गया। पेशे से सिनेमैटोग्राफर शेंटो वी. एंटो रोज़ाना पलक्कड़ से त्रिशूर और एर्नाकुलम के बीच सफर करते हैं। उन्होंने खराब सड़कों की हालत को देखते हुए पन्नियंकारा टोल प्लाजा पर टोल देने से इनकार कर दिया।
9.5 घंटे तक कार रोक कर बैठे रहे शेंटो

शेंटो ने ना तो टोल पर बहस की, ना कोई झगड़ा किया। उन्होंने अपनी कार टोल गेट के सामने खड़ी कर दी और करीब साढ़े 9 घंटे तक वहीं बैठे रहे। जब टोल कर्मचारियों ने उन्हें जाने को कहा, तो उन्होंने साफ कहा कि जब सड़कें सही नहीं हैं, तो वे टोल क्यों दें?
बहन की प्रेग्नेंसी में हुए परेशान

शेंटो ने बताया कि एक बार उन्हें अपनी गर्भवती बहन को लंबी दूरी तक ले जाना पड़ा, लेकिन खराब और अधूरी सड़कों की वजह से सफर बेहद मुश्किल हो गया। उनका कहना है कि जब सड़कें पूरी तरह तैयार नहीं हैं और सफर सुरक्षित नहीं, तो लोगों से टोल वसूलना गलत है।

हाई कोर्ट की टिप्पणी से मिला हौसला

शेंटो का यह विरोध उस समय सामने आया है जब हाल ही में केरल हाई कोर्ट ने भी कहा था कि अगर नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) अच्छी और सुरक्षित सड़कें नहीं दे सकती, तो टोल वसूलना उचित नहीं है। इसके बावजूद कई जगहों पर निजी कंपनियां खराब सड़कों के बावजूद टोल ले रही हैं।

शांतिपूर्ण विरोध से मिली सराहना

शेंटो ने कोई झगड़ा नहीं किया, बल्कि शांति से अपनी बात रखी। उन्होंने फास्टैग रिचार्ज नहीं कराया और गाड़ी को हटाने से इनकार कर दिया। अंत में टोल कर्मियों को उन्हें बिना भुगतान के जाने देना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस पहल को जमकर सराह रहे हैं।

सवालों के घेरे में टोल सिस्टम

इस घटना के बाद एक बार फिर टोल वसूली और सड़क निर्माण की जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगे हैं। क्या बिना पूरी सड़क बनाए लोगों से पैसा लेना सही है? शेंटो का विरोध अब एक बहस की शुरुआत बन गया है।

जय सिया राम 🚩🚩🚩🚩
15/07/2025

जय सिया राम 🚩🚩🚩🚩

15/07/2025

सुबह, दोपहर, शाम, रात, हर वक्त का जाम लगता है और कोई देखने वाला नही.. वाटिका चौक से ले कर राजीव चौक तक भयंकर जाम.. फ्लाई ओवर तो करोडो रुपयो से बन गया मगर जाम से मुक्ति नही मिल पाई...
क्या कोई इसका इलाज करने मे सक्षम ही नही इतने बड़े गुरुग्राम मे????

15/07/2025

असली मुद्दे उठाते है हम....
मिलेनियम सिटी की मुख्य सब्जी मंडी का हाल, लाखो की आबादी वाले शहर के लिए सप्लाई होती है रोजाना सब्जियां। वहां पर गंदगी का यह दिखाता है मंजर, कई दिनों तक नहीं होती सफाई।
सूत्र बहन साक्षी रावत..

15/07/2025

गुरुग्राम की ब्यूटीशियन की तालिxxबानी स्टाइल में की थी 2024 मे हत्xxया, लिव इन पार्टनर के भाई ने हाथ, पिता ने पैर पकड़े, फिर काxxटा पीछे से गxxला.. पुलिस ने पकड़े हत्यारे...

Address

Guraora

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yeh hai mera gurugram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share