Yeh hai mera gurugram

Yeh hai mera gurugram We will show you the actual picture of Gurugram through our page.If you are facing any issues,inbox us

06/09/2025

अत्यंत जरूरी - 06 यूनिट खून की जरूरत है फोर्टिस हॉस्पिटल के पेशेंट के लिए, AB+ ग्रुप चाहिए, किसी अन्य ग्रुप वाला भी डोनेट करना चाहे तो कृपया संपर्क करे 9991991900

06/09/2025

न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम, पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर दूर चोरों ने कल देर रात घर के बाहर खड़ी गाड़ी को बनाया निशाना। वीडियो स्टोरी सेक्शन में देखे।

06/09/2025

दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित एक धार्मिक अनुष्ठान स्थल से सोने-हीरे जड़ा कलश चोरी हो गया। पुलिस के अनुसार, यह कलश लगभग 760 ग्राम सोने से बना था और उस पर करीब 150 ग्राम हीरे, पन्ना और माणिक्य जड़े हुए थे।

नहीं रहे आशीष 😔 55 साल की उम्र में कहा अलविदा 😔आशीष वारंग एक भारतीय अभिनेता थे जो मुख्य रूप से बॉलीवुड, मराठी और साउथ की...
05/09/2025

नहीं रहे आशीष 😔 55 साल की उम्र में कहा अलविदा 😔
आशीष वारंग एक भारतीय अभिनेता थे जो मुख्य रूप से बॉलीवुड, मराठी और साउथ की फिल्मों में सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 'सूर्यवंशी', 'दृश्यम', 'मर्दानी' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिकाएं निभाई थीं।

05/09/2025

आधार कार्ड में कुछ बदलाव कराने के लिए कहा जाया जाए।
ऑनलाइन 3 जगह दिखा रहा था मगर एक बंद, एक कहता हफ्ते बाद आना, एक ने एक महीने के बाद बोला। क्या चल रहा है ड्रामा। किसी बच्चे को करवाना है, किसी को पता हो तो बताए

05/09/2025

गुरुग्राम में वर्ष 2018 3 वर्षीय बच्ची के साथ रेxxप के बाद हत्xxया किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपीलकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए मौxxत की सजा पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट 12 हफ्ते बाद निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाई है।

गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड का नजारा। कितनी खूबसूरत है ये सड़के, ये चारों तरफ फैली हरियाली, भीनी भीनी खुशबू और ये नदी नाले...
05/09/2025

गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड का नजारा।
कितनी खूबसूरत है ये सड़के, ये चारों तरफ फैली हरियाली, भीनी भीनी खुशबू और ये नदी नाले 😆😆😆😆
सूत्र डॉ लीना धनखड़

05/09/2025

GST दरों में कटौती के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि, पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जनता का मासिक बजट बिगाड़ रखा था. वे बच्चों की टॉफियों पर भी 21 फीसदी टैक्स लगाते थे. अगर मोदी ने ऐसा किया होता तो वे मेरे बाल नोच लेते.

05/09/2025

मध्यप्रदेश के जबलपुर के रानी दुर्गावती अस्पताल में एक दुर्लभ मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने 5.2 किलोग्राम वजन वाले बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टरों का कहना है कि यह बहुत ही असामान्य है, क्योंकि सामान्य रूप से नवजात शिशु का वजन 2.8 से 3.2 किलो के बीच होता है. जो भी है, बच्चा स्वस्थ रहे और साथ में माता भी।

05/09/2025

🚨 Strict Action by MCG 🚨

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अवैध रूप से C&D मलबा डंप करने वाले वाहनों को जब्त किया गया ✅
📍 मौके पर चालान जारी किया गया
📍 दोषियों पर आगे भी सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी
🙏 शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

05/09/2025

ये हालात ( सेक्टर 4/7/ रेलवे रोड )दर्शा रहे है की जनता के टैक्स का इस्तेमाल कहा और कैसे किया जाता है। फुटपाथ से लेकर सड़के चिल्ला चिल्ला कर सच बयां कर रही है। हम तो केवल माध्यम है , सच दर्शा रहे है। एक तरह आज मेट्रो के लिए उद्घाटन हुआ और दूसरी तरफ ये कड़वी सच्चाई है।

Address

1508 Dlf Phase, 4
Guraora
122002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yeh hai mera gurugram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share