Yeh hai mera gurugram

Yeh hai mera gurugram We will show you the actual picture of Gurugram through our page.If you are facing any issues,inbox us

31/10/2025
31/10/2025

बचत या चपत उत्सव 🤔🤔🤔🤔
Dharmvir Hindustani

इस तरह की गाड़ियों पर लगाम कौन लगायेगा ?कल को कोई बड़ा कांड करके निकल जाएंगे तो ??
31/10/2025

इस तरह की गाड़ियों पर लगाम कौन लगायेगा ?
कल को कोई बड़ा कांड करके निकल जाएंगे तो ??

    मात्र एक महीने पहले GMDA अधिकारियों की निगरानी में निर्मित सेक्टर 9 और 9A की मुख्य सड़क के 30.10.2025 की सुबह के हाल...
31/10/2025


मात्र एक महीने पहले GMDA अधिकारियों की निगरानी में निर्मित सेक्टर 9 और 9A की मुख्य सड़क के 30.10.2025 की सुबह के हालात। महीने बाद ही उधड़ रही है सड़के और हमारे पैसों का इस तरह सदुपयोग किया जा रहा है।

जय मां जगतजननी 🚩🚩🚩🚩
31/10/2025

जय मां जगतजननी 🚩🚩🚩🚩

30/10/2025

बिना हॉर्न पर से हाथ हटाए दुपहिया वाहन चलाने वाले छपरियों की बढ़ रही तादाद एक चिंता का विषय

30/10/2025

सूत्र राजेश यादव

30/10/2025

38 वर्षीय व्यक्ति की चोटें मारकर हत्xxया करके वाले आरोपी को गिरफ्तार करके सुलझाई ब्लाइंड मxxर्डर की गुत्थी।

आरोपी ने राह चलते 38 वर्षीय क्लर्क को आपसी कहासुनी में बैसाखी से मुंह व सिर पर चोटें मारकर हत्या करने तथा फोन लेकर भाग जाने की वारदात को दिया था अंजाम। आरोपी के कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन बरामद।

गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना आउटर रोड सैक्टर-07 IMT मानेसर, गुरुग्राम में एक व्यक्ति का शxxव खूxxन से लथपथ पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

▪️उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान (आउटर रोड सैक्टर-07 IMT मानेसर) पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की एफ.एस.एल., डॉग स्क्वार्ड व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को बुलाकर घटनास्थल व शव का निरीक्षण करवाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी, गुरुग्राम भिजवाया गया।

▪️दिनांक 24.10.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर की पुलिस टीम को बताया कि जिस व्यक्ति का शxxव आउटर रोड सैक्टर-07, IMT मानेसर में मिला था उसके परिजन मोर्चरी,गुरुग्राम आए हुए है। पुलिस टीम मोर्चरी गुरुग्राम पहुंची, जहां मृतक के पिता ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसका लड़का *मृतक कुमार गौरव सिंह (उम्र-38वर्ष) निवासी गांव नगला मधुकर, जिला हाथरस (उत्तर-प्रदेश) कांकरौला, गुरुग्राम में स्थित गुजरात NCR ट्रांसपोर्ट कंपनी में क्लर्क/बाबू का काम करता था। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है व दिनांक 21/22.10.2025 को जब यह काम करके आउटर रोड सैक्टर 07, IMT मानेसर से जा रहा था, तब वहीं रोड के पास मृतक कुमार गौरव बैठा हुआ था। आरोपी ने बताया कि मृतक गौरव ने इसे कहा कि इतनी रात को कहां से आ रहे हो तो इस बात पर इनकी आपस में कहासुनी हो गई, जिसके चलते आरोपी अजय ने हाथ में ले रखी बैसाखी मृतक कुमार गौरव के सिर पर मारी व उसके जेब से मोबाईल फोन व पर्स लेकर भाग गया।

05 लाख 50 हजार रुपए की कीमत का सोने का हार ढूँढकर लौटाया, पीड़ित ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए किया धन्यवाद।मे...
30/10/2025

05 लाख 50 हजार रुपए की कीमत का सोने का हार ढूँढकर लौटाया, पीड़ित ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए किया धन्यवाद।
मेवात से सोहना खरीदारी करने आई महिला का गुम हुआ हो गया था सोने का हार।*

`गुरुग्राम: 29 अक्टूबर 2025`

▪️ दिनांक 29.10.2025 को समय 04.20PM पर पुलिस थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में MO सरकारी अस्पताल की पत्नी ने हाजिर आकर बताया कि यह मेवात से सोहना कुछ खरीदारी करने आई थी व नजदीक बस स्टेंड सर्विस रोड़ पर समय लगभग 02 बजे इसके पर्स से सोने का हार गिर गया और यह खरीददारी करके वापिस सोहना चली गई और इसने जब अपना पर्स देखा तो उसमें इसका सोने का हार नहीं मिला।

▪️उपरोक्त प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही से कार्यवाही करते हुए आसपास के कैमरों की CCTV फुटेज खंगाली गई व उपरोक्त सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी एकत्रित की गई, जिनके परिणामस्वरूप मात्र ढाई घंटे के अंदर ही पुलिस टीम द्वारा गुम हुए सोने के हार को नजदीक बस स्टेंड सर्विस रोड़, सोहना से बरामद करने में सफलता हासिल की।

▪️पुलिस टीम द्वारा गुम हुए हार को ढूंढकर बरामद करके पीड़ित उपरोक्त को लौटाया गया। अपने गुम हुए सोने के हार को पाकर वह अत्यंत प्रसन्न हुए और पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद किया, पुलिस टीम द्वारा भी उनके अभिवादन को अपनी ड्यूटी समझकर सहजता से स्वीकार किया।

Address

1508 Dlf Phase, 4
Guraora
122002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yeh hai mera gurugram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share