P NEWS TRUE

P NEWS TRUE डॉ नदीम अहमद
फाउंडर चीफ एडिटर

डॉ अलका सिंह
फाउंडर, सीईओ पी न्यूज

9339679447

Thank you so much for Apritation
25/09/2025

Thank you so much for Apritation


Thank you so much Lavanya group of Exibition (Preeti Thukral &Meenaxi Gupta ji) for this wonderful honour 💐🥰💐
24/09/2025

Thank you so much Lavanya group of Exibition (Preeti Thukral &Meenaxi Gupta ji) for this wonderful honour 💐🥰💐

"उत्सव" द्वारा कराओके प्रोग्राम का भव्य आयोजन नोएडा के प्रतिष्ठित कार्यक्रम स्थल गोल्डन ट्री में “उत्सव” द्वारा आयोजित क...
19/09/2025

"उत्सव" द्वारा कराओके प्रोग्राम का भव्य आयोजन

नोएडा के प्रतिष्ठित कार्यक्रम स्थल गोल्डन ट्री में “उत्सव” द्वारा आयोजित कराओके प्रोग्राम ने अपनी पहली वर्षगाँठ के साथ एक नए सांस्कृतिक अध्याय की शुरुआत की।
“उत्सव 2025” केवल एक संगीत कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच साबित हुआ जहाँ संगीत, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस कार्यक्रम ने उत्सव प्रोग्राम की पहली वर्षगाँठ को भी गरिमा और उल्लास के साथ मनाया।
ऑर्गेनाइजर हरेंद्र चौधरी और नरेंद्र कुमार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एंकरिंग श्रुति द्वारा की गई।
विशेष प्रस्तुति: गीता चौधरी द्वारा की गई।
दिन भर रहा संगीत और भावनाओं का उत्सव
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद मंच पर एक से बढ़कर एक गायन, नृत्य और वादन की प्रस्तुतियाँ हुईं। शास्त्रीय रचनाओं से लेकर बॉलीवुड हिट्स और वेस्टर्न फ्यूज़न तक, हर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गीत-संगीत के प्रेमियों के लिए यह आयोजन एक म्यूजिकल गेट टूगेदर साबित हुआ, जहाँ हर आयु वर्ग के दर्शकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। नवोदित प्रतिभाओं से लेकर अनुभवी कलाकारों तक, सभी ने मंच पर ऐसा समां बाँधा कि पूरा गोल्डन ट्री तालियों की गूंज से गूंज उठा।
उत्सव की पहली वर्षगाँठ भी मनाई गई।
इस अवसर पर उत्सव प्रबंधन टीम ने संस्था की एक वर्ष की सफल यात्रा का जश्न सभी सदस्यों, कलाकारों और उपस्थित अतिथियों के साथ मिलकर मनाया। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था और सभी उपस्थित लोगों के लिए भोजन एवं स्मृति-चिह्न की विशेष व्यवस्था की गई थी।
आभार और आगामी योजनाएं
आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का हृदय से धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी कहा:
"‘उत्सव 2025’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक परिवार है – जहाँ संगीत और संस्कृति के प्रेमी एक साथ मिलकर अपनी खुशी साझा करते हैं। हम आने वाले वर्षों में और भी प्रेरणादायक और समृद्ध आयोजन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
पी न्यूज़ के फाउंडर डॉ नदीम अहमद के द्वारा कार्यक्रम की कवरेज की गई।

वाराणसी में मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने जितिया व्रत पर महालक्ष्मी की पूजा कर परिवार की खुशहाली की कामना की   वाराणसी, व...
19/09/2025

वाराणसी में मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने जितिया व्रत पर महालक्ष्मी की पूजा कर परिवार की खुशहाली की कामना की



वाराणसी,

वाराणसी की पहचान बन चुकी मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने श्रद्धा और भक्ति के साथ जितिया व्रत का पालन करते हुए महालक्ष्मी ओर घोड़े की पूजा की। पूरे नगर में माताओं द्वारा संतान की लंबी उम्र, परिवार की समृद्धि और सुख-शांति की कामना के लिए मनाए जाने वाले इस व्रत में सचदेवा जी ने भी शामिल होकर धार्मिक परंपरा को मजबूती प्रदान की।
सुबह से ही मंदिर में पूजा की तैयारियाँ शुरू हो गई थीं। महिलाओं ने 16 धागे की गति बांधकर व्रत का संकल्प लिया और दिनभर उपवास रखकर देवी महालक्ष्मी की आराधना की। सचदेवा जी ने भी पूरे दिन व्रत का पालन कर मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। इस दौरान नवग्रह पूजन, महालक्ष्मी पूजा और विशेष संतान सुख की कामना के मंत्रों का जाप कर वातावरण भक्तिमय बना रहा।
"यह व्रत केवल परंपरा नहीं, बल्कि मातृत्व, विश्वास और परिवार के सुख की भावना से जुड़ा है। सभी माताएँ इसे श्रद्धा के साथ निभाएँ, ताकि घर में खुशहाली और शांति बनी रहे।"
पूजा के बाद उपस्थित महिलाओं ने मिलकर देवी की आरती की और संकल्प लिया कि वे इस व्रत को पीढ़ी दर पीढ़ी निभाएँगी। वाराणसी में इस बार जितिया व्रत विशेष श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया, जहाँ महिलाओं ने एकजुट होकर पूजा की और अपने परिवारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में मातृत्व और पारिवारिक एकता का संदेश भी लेकर आया।

*गायिका रेखा राव ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान के एल्बम का गीत किया रेकार्ड, माताजी का गीत कृष्णा म्युज़िक पर हो...
19/09/2025

*गायिका रेखा राव ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान के एल्बम का गीत किया रेकार्ड, माताजी का गीत कृष्णा म्युज़िक पर होगा रिलीज*


मुम्बई. डॉ. कृष्णा चौहान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले माताजी का एक गीत मुम्बई मे रिकार्ड किया गया इसमे वैष्णव देवा का संगीत है; रेखा राव की आवाज और विक्की नागर का लिखा गीत है. 22 सितंबर को नवरात्रि के अवसर पर ये गीत कृष्णा म्युज़िक कम्पनी से रिलीज होगा. रिकार्डिंग के अवसर पर अभिनेत्री रंगीता सिंह भी मौजूद थीं जो इस के वीडियो मे नजर आएंगी.

मुम्बई मे अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान बॉलीवुड में फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में पहली होम प्रोडक्शन फिल्म आत्मा.कॉम की शूटिंग भी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि डॉ. कृष्णा चौहान की फिल्म आत्मा.कॉम के सभी गीत रिकार्ड हो चुके हैं जिन्हें शाहिद माल्या, तरन्नुम मलिक, शबाब साबरी, दीपा नारायण झा और रितु पाठक की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन हैं.

निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हम माताजी का गीत रिलीज करने जा कर रहे हैं. रेखा राव ने बहुत भक्तिमय भाव से इसे गाया है.

रेखा राव ने डा कृष्णा चौहान का आभार जताया और कहा कि उन्होंने मुझसे माताजी का यह आध्यात्मिक गीत रिकार्ड करवाया. नवरात्रि पर इसकी रिलीज को लेकर हम सब उत्साहित हैं.

2 अक्टूबर को डा कृष्णा चौहान महात्मा गांधी रत्न अवॉर्ड 2025 का आयोजन करने जा रहे हैं.

P News True Rekha Gupta
19/09/2025

P News True

Rekha Gupta

Thank you so much Rohan Sir  and Film Actress Ritu Shiv puri ji for this wonderful honour 💐
17/09/2025

Thank you so much Rohan Sir and Film Actress Ritu Shiv puri ji for this wonderful honour 💐

वाराणसी की शान – मिसेज एशिया विजेता सचदेवा ने रचा इतिहास, गृहलक्ष्मी मैगज़ीन के कवर पेज पर सजी छवि     #डॉ_नदीम_अहमद वार...
08/09/2025

वाराणसी की शान – मिसेज एशिया विजेता सचदेवा ने रचा इतिहास, गृहलक्ष्मी मैगज़ीन के कवर पेज पर सजी छवि


#डॉ_नदीम_अहमद
वाराणसी।
गंगा-घाटों की नगरी वाराणसी की प्रतिभाशाली बेटी और मिसेज एशिया विजेता सचदेवा जी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। देश की लोकप्रिय और प्रतिष्ठित पत्रिका गृहलक्ष्मी मैगज़ीन ने अपने नवीनतम अंक के कवर पेज पर सचदेवा जी की भव्य तस्वीर प्रकाशित की है।
यह क्षण न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे वाराणसी और देशभर की महिलाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक भी है। मिसेज एशिया के खिताब से लेकर अब गृहलक्ष्मी के कवर तक का उनका सफर इस बात का उदाहरण है कि आत्मविश्वास, लगन और मेहनत से हर सपना हकीकत में बदला जा सकता है।
गृहलक्ष्मी मैगज़ीन महिलाओं की कहानियों, संघर्षों और सफलताओं को मंच देने के लिए जानी जाती है। उसके कवर पेज पर स्थान पाना समाज में महिला सशक्तिकरण और उनकी पहचान का मजबूत संदेश देता है।
सचदेवा जी की यह उपलब्धि वाराणसी का मान बढ़ाने के साथ-साथ देशभर की महिलाओं को आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने की नई प्रेरणा दे रही है।

*अभिनेत्री आरती मित्तल ने हिंदी फिल्म जगत में बहुमुखी भूमिकाएँ निभाकर अपनी पहचान बनाई है।*      *डॉ नदीम अहमद*2023 में ए...
08/09/2025

*अभिनेत्री आरती मित्तल ने हिंदी फिल्म जगत में बहुमुखी भूमिकाएँ निभाकर अपनी पहचान बनाई है।*




*डॉ नदीम अहमद*

2023 में एक कानूनी मुकदमे में फँसने के कारण वह गलत कारणों से सुर्खियों में रहीं। आइए, उनसे इसी विषय पर और कई ऐसे "कभी न पूछे गए सवालों" पर एक छोटी सी बातचीत करते हैं।

1) आपका 2023 का मामला किस चरण में है?
"मुझे इस मामले में पूरी तरह से फँसाया गया है क्योंकि इंडस्ट्री के कुछ प्रभावशाली लोगों से मेरी दुश्मनी है, जो पुलिस के मुखबिर भी निकले। इसलिए, सबूतों के अभाव में मुझे इस मामले से बरी किया जाता है। जैसे ही मुझे माननीय न्यायालय से फैसला मिल जाएगा, मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर आधिकारिक तौर पर अपना पक्ष बताऊँगी।"

2) मामले के बाद ज़िंदगी कैसी चल रही है?
"अपनी बेगुनाही साबित करने का सफ़र बहुत मुश्किल था, और इससे मेरे करियर पर भी बहुत बुरा असर पड़ा क्योंकि लोग मुझ पर भरोसा नहीं करते थे और मुझसे जुड़ना नहीं चाहते थे। लेकिन मुझे खुशी है कि मेरे कुछ समर्थक हैं जो मुझे अपना अटूट समर्थन और प्यार देकर हमेशा निराश करते हैं।"

3) क्या आप कोई एक्टिंग प्रोजेक्ट शुरू कर रही हैं?
"सच कहूँ तो मैं 14 सितंबर 2025 को दिल्ली में होने वाले अपने फ़ैशन इवेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही हूँ, जिसे मेरी कंपनी प्लांटैस्टिक इवेंट्स, मिस्टिक एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर आयोजित कर रही है। इसके अलावा, मैं अपना फ़ूड बिज़नेस भी शुरू करने पर ध्यान दे रही हूँ।"

4) आपकी शादी की तारीख की घोषणा कब होगी?
"सच कहूँ तो मुझे आज तक कोई ऐसा आदमी नहीं मिला जिससे शादी करना सही हो! जैसे ही मुझे कोई मिल जाएगा, मैं एक दिन भी इंतज़ार नहीं करूँगी और तुरंत शादी कर लूँगी। अपने शुभचिंतकों से ज़्यादा मुझे जीवनसाथी न मिलने की चिंता है!"

5) क्या आपको अपने गृहनगर दिल्ली वापस जाना है?
"सच में नहीं! मैं अब मुंबई और दिल्ली के बीच उलझी रहती हूँ।"

6) क्या आपको कोई पछतावा है?
"हाँ, लोगों के साथ ज़्यादा चालाकी न कर पाने और अपने गुस्से के कारण खुद को मुसीबत में डालने का"!

7) आप नकारात्मक समीक्षाओं या आलोचनाओं को कैसे संभालते हैं?
"मेरा मानना ​​है कि जो लोग सोशल मीडिया पर नकारात्मक टिप्पणियाँ पोस्ट करते हैं, वे वही होते हैं जो अपनी नाकामी से निराश होते हैं, इसलिए वे आपको अपने स्तर पर खींचकर फिर बात करना चाहते हैं। मैं उनके स्तर तक गिरने वाला मूर्ख नहीं हूँ, इसलिए मैं सभी नकारात्मक टिप्पणियों को नज़रअंदाज़ करती हूँ और सभी सकारात्मक टिप्पणियों को स्वीकार करती हूँ।"

8) प्रशंसकों के लिए आपका क्या संदेश है?
"मैं सचमुच खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे आप सभी से इतना प्यार और अटूट समर्थन मिला है। मैं आप सभी से प्यार करती हूँ और वादा करती हूँ कि अपनी आखिरी साँस तक आपका मनोरंजन करती रहूंगी।"

"Heartfelt congratulations on being awarded the prestigious 'Shri Vinayak Seva Samman' on the eve of Shri Ganesh Chaturt...
28/08/2025

"Heartfelt congratulations on being awarded the prestigious 'Shri Vinayak Seva Samman' on the eve of Shri Ganesh Chaturthi! This esteemed recognition is a testament to your remarkable achievements and dedication. Wishing you continued success and prosperity!"

"गणेश चतुर्थी की पावन संध्या पर 'श्री विनायक सेवा सम्मान' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई! यह प्रतिष्ठित सम्मान आपकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और समर्पण का प्रमाण है। अंतर्राष्ट्रीय मानव उत्कृष्टता अकादमी आपको निरंतर सफलता और समृद्धि की कामना करती है!"

Amb. Dr. Tikam Soni

*शड्सऑफ इंडिया मैगजीन का 11वा संस्करण का भव्य विमोचन का सफल आयोजन* नई दिल्ली लाजपत भवन ऑडिटोरियम में सार्ट शड्स ऑफ़ इंडिय...
24/08/2025

*शड्सऑफ इंडिया मैगजीन का 11वा संस्करण का भव्य विमोचन का सफल आयोजन*

नई दिल्ली लाजपत भवन ऑडिटोरियम में सार्ट शड्स ऑफ़ इंडिया प्रतिका के 11वे संस्करण का भव्य विमोचन हुआ.जिसे आर्गेनाइज किया संपादक सविता अरोरा, राखी तंवर, और राज फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिया राणा जी ने. इसमें पत्रिका की मुख्य चेहरा बनी प्राची कलेक्शन की फाउंडर प्राची त्रिपाठी जी जो एक सामाजिक कार्यकर्त्ता भी है. इसमें पंडिता रामाबाई सम्मान, और उड़ान युथ आइकॉन से 23 चेहरो को किया गया जो समाज के लिए मिसाल बन कर उभर रहे है इसमें से दिव्यांग जनों को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया..इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी शरहाँ सिंह रहे जो जिन्होंने बहुत से सीरियल में जैसे तेरी मेरी डोरिया, उत्तरन, कुमकुम भाग्य, और पद्मावत जैसी नामी फ़िल्म में सेनापति का किरदार निभाया. इसके साथ सुरों की मलिका ईशा सक्सेना बैक कवर का चेहरा बनी. इसमें अभिनेता शिवा कुमारजी, कालका मंदिर के महंत सुरेंद्र संनी जी, चिश्तिया सूफ़ी फाउंडेशन के सैयद यासिर गुर्देजी,गुरु राधा सरस्वती, राज कुमार शर्मा जी, हिमांशु पाठक जी, सुरेखा जैन जी, अब्या प्रोडक्शन के सीईओ योगेश मालिक जी,जुनैद हुसैन खान, अंजू भंडारी जी, सब इंस्पेक्टर ज्योति स्वरुप जी जो हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे,राजनीति की पाठशाला के संस्थापक अजय पाण्डेय जी, देवयानी मुख़र्जी, रविकांत शर्मा जी, अनिल कटौच,मोहम्मद अली जी, ट्रांसजेंडर सामाजिक कार्यकर्त्ता दीपिका ठाकुर.शिल्पी बहादुर, अंजू शर्मा जैसे नामी चेहरे शामिल रहे.इसमें कवर पेज की प्राची जी को पोशाक ओढ़नी, ज्वेलरी ajamyra जेवेल्लेर्स जिसमें परवीन खान जी ने सहयोग दिया,और मेकउप पार्टनर अक्षरा और कशिश जी का योगदान रहा.
गिफ्टिंग पार्टनर में संतोष त्रिपाठी जी,मन्नत एंटरटेनमेंट के फाउंडर लोकेश सादिजा जी, योगेश गोयल जी और गोल्डी रंधावा जी का योगदान रहा. उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक मित्तल जी को बेस्ट सोपोर्टिंवे पर्सनालिटी 2025 का ख़िताब दिया गया. अवार्ड के चेहरे रहे सब इंस्पेक्टर ज्योति स्वरुप जी,उषा यादव जी, डॉ विनोद सक्सेना जी,दिव्या गोयल, जुडो एथलीट पलक शर्मा,रूही बेनर्जी, इंदरजीत कौर, राम कृष्णा अगरावल, इंदु तोमर जी, विश्व नारयण जी, शालू राठी जी, अजय रावत, सुनीत ओझा, शालिनी सोनी, दीपक मित्तल जी, गीता नेयार जी, सोनिया राणा जी, कल्याण छावड़ी, जसवंत सिंह, बने. अस्मिता थिएटर के युवाओं ने में कौन हु मेरी मेरी पहचान नाटक प्रस्तुत किया. इसके साथ कल्याण ट्रस्ट और राज फाउंडेशन के बच्चों ने देश के लिए सीमा पर हमारे नोजवानो के त्याग और उनकी देश के प्रति जान की बाज़ी लगाने उनके बलिदान तक की कहानी दिखाई गयी. इसमें हमारी मीडिया पी न्यूज़ के डॉ नदीम अहमद, डॉ अलका सिंह, अनीता और जैन ब्रदर्स के विपुल जैन, विवेक जैन, वायरल न्यूज़ के शिव, शान्तिनाथ के गौरव जी ने पूरी कवरेज की.

Thank you so much Krishna Chauhan ji KCF Foundation for this wonderful honour 💐
20/08/2025

Thank you so much Krishna Chauhan ji KCF Foundation for this wonderful honour 💐

Address

Gurgaon
Gurgaon Sector 14

Telephone

+919339679447

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when P NEWS TRUE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to P NEWS TRUE:

Share

Category