P NEWS TRUE

P NEWS TRUE डॉ नदीम अहमद
फाउंडर चीफ एडिटर

डॉ अलका सिंह
फाउंडर, सीईओ पी न्यूज

9339679447

*माया संगिनी क्लब द्वारा गेट टूगेदर और एग्जीबिशन का सफल आयोजन किया गया*   *डॉ नदीम अहमद*दिल्ली के जाने-माने क्लब माया सं...
04/08/2025

*माया संगिनी क्लब द्वारा गेट टूगेदर और एग्जीबिशन का सफल आयोजन किया गया*


*डॉ नदीम अहमद*

दिल्ली के जाने-माने क्लब माया संगिनी क्लब द्वारा दिल्ली में एक आयोजन किया गया जिस बहुत सारे अतिथियों ने पहुंच कर अपनी मौजूदगी दी और ब्लेसिंग दी साथ ही एग्जीबिशन में तरह-तरह की प्रोडक्ट्स और डेली यूज के सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई। क्लब की फाउंडर माया पाराशर के द्वारा यह आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के जाने-माने समाजसेवी ने पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज की।
दिल्ली सरकार में मंत्री हर्ष मल्होत्रा पार्लियामेंट ऑफ़ मिनिस्ट्री ,सीमा डोगरा प्रोड्यूसर डायरेक्टर जी ,डॉक्टर ज्योतिष आचार्य जी ,श्री सुभाष अग्रवाल जी ,जुनैद हुसैन खान बॉलीवुड एक्टर ,डॉक्टर आचार्य जीतू, देवयानी मुखर्जी ,गौरव गुप्ता जी ,बीबी तरविंदर कौर खालसा जी ,श्वेता खीलवानी, सुशील भारती जी ,डॉक्टर मीनू सचदेवा, सुधा बब्बर ,गायत्री कौशिक, पी न्यूज़ की को - फाउंडर डॉ अलका सिंह,डॉ, नदीम अहमद फाउंडर डायरेक्टर पी न्यूज़,अनिल अरोड़ा चेतन एडवर्टाइजिंग , डॉ ज्योतिष आचार्य (गीता आर जी जैन),शुभम अग्रवाल फाउंडर रुद्रवैदिक ज्योतिष आदि ने पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अपनी ब्लेसिंग दी।
माया संगिनी क्लब की फाउंडर माया पाराशर ने बताया कि हमारा मकसद है लोगों को आगे बढ़ाना आत्मनिर्भर बनाना और आज के इस आयोजन में आपने देखा कि 80 परसेंट महिलाएं अपने कार्य को लेकर आगे बढ़ रही हैं और हमारा जो संकल्प है वह शायद सही होता जा रहा है सटीक होता जा रहा है जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है और अपने आप को आगे बढ़ा रही है। साथ ही माया पाराशर जी ने बताया कि हमारी टीम ने बहुत मेहनत की है और आज उसका नतीजा है कि इतना अच्छा आयोजन सफल हो पाया आए हुए सभी अतिथियों का हम धन्यवाद करते हैं और आगे भी इसी तरीके से हमसे जुड़े रहने के लिए आग्रह करते हैं आए हुए अन्य अतिथियों में गायत्री कौशिक कपिल शर्मा अंजू शर्मा सीटीआई प्रियंका सक्सेना जी लावण्या ग्रुप से प्रीति ठकराल जी पी न्यूज़ फाउंडर डॉ नदीम अहमद, एनसीआर न्यूज़ से प्रियंका भारद्वाज आदि ने ब्लेसिंग्स दी।

एंकरिंग सेलिब्रिटी एंकर मॉडल एक्ट्रेस शिल्पी बहादुर द्वारा की गई ।
पी न्यूज़ ओर ऑल नेशन न्यूज़ द्वारा कार्यकम की मीडिया कवरेज की गई ।
आए हुए सभी अतिथियों का माया पाराशर और उनकी टीम के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया और आए हुए सभी अतिथियां का धन्यवाद किया गया।

गीत माला इवेंट्स का 6वा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित।। #म्यूजिक  #गीतमाला
31/07/2025

गीत माला इवेंट्स का 6वा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित।।

#म्यूजिक
#गीतमाला

*गीतमाला इवेंट्स का 6वाँ कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित*       *डॉ नदीम अहमद*हम उन सभी संगीत प्रेमियों का तहे दिल से धन्यव...
30/07/2025

*गीतमाला इवेंट्स का 6वाँ कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित*




*डॉ नदीम अहमद*

हम उन सभी संगीत प्रेमियों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने गीतमाला पार्ट 6 में आकर अपने शानदार टैलेंट का प्रदर्शन किया और इस संगीतमय संध्या को यादगार बना दिया।

जो भी हमारे इस कार्यक्रम में पधारे, और जो किसी कारणवश नहीं आ सके — आप सभी का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

विशेष धन्यवाद हमारे सम्माननीय अतिथियों —
श्री बैजनाथ जी, विद्वान के नानू जी, महंत रघुवीर जी, के एस सेठी जी, हाजी सर्फराज जी, डॉ नदीम अहमद— आप सभी की उपस्थिति ने हमारे कार्यक्रम की गरिमा और शोभा को कई गुना बढ़ा दिया।

विशेष धन्यवाद
कमलजीत जी को, जिन्होंने विद्वान जी के साथ मिलकर एक ओंकार का सुंदर गायन किया,
और कुमार राकेश जी को, जिन्होंने एक भावपूर्ण शब्द प्रस्तुत कर हमारे कार्यक्रम की एक शानदार शुरुआत करवाई।
आप सबका स्नेह और सहयोग ही हमारे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।
आप सभी की सहभागिता और प्रेम के बिना यह आयोजन अधूरा होता।
आपका साथ ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है।
– गीतमाला टीम

P News True presents Sahitya Gaurav Samman 💐 congratulations to all
27/07/2025

P News True presents Sahitya Gaurav Samman 💐 congratulations to all



दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित तीज कार्यक्रम में जाना हुआ।मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री बड़ी बहन रेखा गुप्ता और माननीय...
25/07/2025

दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित तीज कार्यक्रम में जाना हुआ।
मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री बड़ी बहन रेखा गुप्ता और माननीय मंत्री कपिल मिश्रा का अनुवादन सुनने का मौका मिला
Rekha Gupta

Kapil Mishra

Bharatiya Janata Party (BJP)
पी न्यूज़ के फाउंडर डायरेक्टर डॉ नदीम अहमद।।

सभी को तीज को हार्दिक शुभकामनाएं

*रक्त दान महादान**माँ कालका सोशल ट्रस्ट के को - फाउंडर और पी न्यूज़ के फाउंडर डॉ नदीम अहमद के द्वारा आज 88वा ब्लड डोनेशन...
22/07/2025

*रक्त दान महादान*

*माँ कालका सोशल ट्रस्ट के को - फाउंडर और पी न्यूज़ के फाउंडर डॉ नदीम अहमद के द्वारा आज 88वा ब्लड डोनेशन किया गया ।लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल दिल्ली में।*

🌟 गीत माला इवेंट पार्ट 5 का हुआ सफल आयोजन 🌟 एपीवी स्टूडियो, शास्त्री नगर-- 💐💐💐      गीत माला इवेंट्स के अंतर्गत पार्ट 5 ...
20/07/2025

🌟 गीत माला इवेंट पार्ट 5 का हुआ सफल आयोजन 🌟 एपीवी स्टूडियो, शास्त्री नगर--
💐💐💐




गीत माला इवेंट्स के अंतर्गत पार्ट 5 का भव्य और सफल आयोजन में किया गया। यह संगीतमय शाम पूरी तरह से हाउसफुल रही, जहां दिल्ली-एनसीआर के नामचीन गायक-गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस इवेंट का आयोजन गीत जी, विद्वान सेठी जी, मुकेश (राज) जी और एन.एस. राही जी की टीम द्वारा किया गया, जो लगातार छुपे हुए टैलेंट को मंच प्रदान करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

👏 विशेष अतिथि:
इवेंट की शोभा बढ़ाने पहुँचे सम्माननीय अतिथियों में शामिल रहे:
बैजनाथ अंकल जी (विद्वान जी के नाना जी), शफीक अंसारी जी , डॉ. नदीम अहमद (Founder, P News), आदि इन सभी विशिष्ट जनों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

🎤 आयोजकों का संदेश:
गीत जी और मुकेश (राज) जी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “हमारा मकसद है उन प्रतिभाओं को मंच देना, जो अपनी कला के लिए मौके की तलाश में हैं। गीत माला इवेंट्स इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करता रहेगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि गीत माला टीम समाज सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहेगी।

🤝 सहयोग और सराहना:
बैजनाथ जी ने कहा, "गीत माला टीम बेहतरीन कार्य कर रही है, और हम हमेशा इनके साथ हैं।"
सभी अतिथियों ने आयोजन की उत्तम व्यवस्था की सराहना की और आयोजकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

📺 मीडिया कवरेज:
P News द्वारा इस कार्यक्रम की संपूर्ण कवरेज की गई, और चैनल की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया कि वे आगे भी गीत माला इवेंट्स के साथ जुड़े रहेंगे।

🙏 आभार:
आयोजकों की ओर से सभी सम्माननीय अतिथियों, गायक-गायिकाओं, दर्शकों और मीडिया का हृदय से अभिनंदन और धन्यवाद किया गया। साथ ही सभी से आशीर्वाद और निरंतर सहयोग की कामना की गई।

IPEX भवन में उत्साह और कृतज्ञता के साथ मनाया गया कल्याण दिवस नई दिल्ली,   *डॉ नदीम अहमद*  कल्याण ट्रस्ट ने पटपड़गंज स्थि...
20/07/2025

IPEX भवन में उत्साह और कृतज्ञता के साथ मनाया गया कल्याण दिवस

नई दिल्ली,

*डॉ नदीम अहमद*

कल्याण ट्रस्ट ने पटपड़गंज स्थित IPEX भवन में अपना सातवां स्थापना दिवस, कल्याण दिवस, गर्मजोशी, भक्ति और सेवा की प्रबल भावना के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा संचालित करुणा की यात्रा का जश्न मनाने के लिए स्वयंसेवक, समर्थक और शुभचिंतक एकत्रित हुए।

इस अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक श्री जतिंदर सिंह शंटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इंद्रजीत कौर के अथक और हार्दिक प्रयासों की सराहना की, जिनकी निस्वार्थ प्रतिबद्धता कल्याण ट्रस्ट के प्रभावशाली कार्यों के पीछे प्रेरक शक्ति रही है।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, ट्रस्ट के मिशन के सार को दर्शाने वाली एक मार्मिक वृत्तचित्र और स्वयंसेवकों का सम्मान शामिल था। बच्चों को विशेष खाद्य टोकन भी वितरित किए गए, जो देखभाल और पोषण के प्रति ट्रस्ट के निरंतर समर्पण का प्रतीक थे।

कल्याण ट्रस्ट की संस्थापक इंद्रजीत कौर ने सभी समर्थकों और स्वयंसेवकों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, "जब हम सेवा के इरादे से एक साथ आते हैं, तो छोटे-छोटे कार्य भी बदलाव की लहरें पैदा करते हैं। कल्याण दिवस केवल एक उत्सव नहीं है—यह मानवता के प्रति हमारे सामूहिक कर्तव्य की पुनः पुष्टि है।"

कल्याण ट्रस्ट भोजन वितरण, शैक्षिक सहायता, स्वच्छता जागरूकता और कौशल निर्माण पहलों के माध्यम से अपने मिशन को आगे बढ़ाता रहता है—जहाँ भी आवश्यकता होती है।

पी न्यूज़ द्वारा कार्यकम की कवरेज डॉ नदीम अहमद फाउंडर डायरेक्टर और डॉ अलका सिंह योगा एक्सपर्ट सीनियर रिपोर्टर द्वारा की गई।

Thank you so much Kalyan Trust( Inderjeet mam) for this prestigious honour 💐🥰
20/07/2025

Thank you so much Kalyan Trust( Inderjeet mam) for this prestigious honour 💐🥰

Unique Move Dance 💃🕺Academy students were felicitated by,( Dr.Nadeem Ahmad)P News ChannelUnique Move DanceHallChoreograp...
16/07/2025

Unique Move Dance 💃🕺Academy students were felicitated by,( Dr.Nadeem Ahmad)P News Channel

Unique Move DanceHall

Choreographer Lucky Thapa

Address

Gurgaon
Gurgaon Sector 14

Telephone

+919339679447

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when P NEWS TRUE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to P NEWS TRUE:

Share

Category