
04/08/2025
*माया संगिनी क्लब द्वारा गेट टूगेदर और एग्जीबिशन का सफल आयोजन किया गया*
*डॉ नदीम अहमद*
दिल्ली के जाने-माने क्लब माया संगिनी क्लब द्वारा दिल्ली में एक आयोजन किया गया जिस बहुत सारे अतिथियों ने पहुंच कर अपनी मौजूदगी दी और ब्लेसिंग दी साथ ही एग्जीबिशन में तरह-तरह की प्रोडक्ट्स और डेली यूज के सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई। क्लब की फाउंडर माया पाराशर के द्वारा यह आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के जाने-माने समाजसेवी ने पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज की।
दिल्ली सरकार में मंत्री हर्ष मल्होत्रा पार्लियामेंट ऑफ़ मिनिस्ट्री ,सीमा डोगरा प्रोड्यूसर डायरेक्टर जी ,डॉक्टर ज्योतिष आचार्य जी ,श्री सुभाष अग्रवाल जी ,जुनैद हुसैन खान बॉलीवुड एक्टर ,डॉक्टर आचार्य जीतू, देवयानी मुखर्जी ,गौरव गुप्ता जी ,बीबी तरविंदर कौर खालसा जी ,श्वेता खीलवानी, सुशील भारती जी ,डॉक्टर मीनू सचदेवा, सुधा बब्बर ,गायत्री कौशिक, पी न्यूज़ की को - फाउंडर डॉ अलका सिंह,डॉ, नदीम अहमद फाउंडर डायरेक्टर पी न्यूज़,अनिल अरोड़ा चेतन एडवर्टाइजिंग , डॉ ज्योतिष आचार्य (गीता आर जी जैन),शुभम अग्रवाल फाउंडर रुद्रवैदिक ज्योतिष आदि ने पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अपनी ब्लेसिंग दी।
माया संगिनी क्लब की फाउंडर माया पाराशर ने बताया कि हमारा मकसद है लोगों को आगे बढ़ाना आत्मनिर्भर बनाना और आज के इस आयोजन में आपने देखा कि 80 परसेंट महिलाएं अपने कार्य को लेकर आगे बढ़ रही हैं और हमारा जो संकल्प है वह शायद सही होता जा रहा है सटीक होता जा रहा है जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है और अपने आप को आगे बढ़ा रही है। साथ ही माया पाराशर जी ने बताया कि हमारी टीम ने बहुत मेहनत की है और आज उसका नतीजा है कि इतना अच्छा आयोजन सफल हो पाया आए हुए सभी अतिथियों का हम धन्यवाद करते हैं और आगे भी इसी तरीके से हमसे जुड़े रहने के लिए आग्रह करते हैं आए हुए अन्य अतिथियों में गायत्री कौशिक कपिल शर्मा अंजू शर्मा सीटीआई प्रियंका सक्सेना जी लावण्या ग्रुप से प्रीति ठकराल जी पी न्यूज़ फाउंडर डॉ नदीम अहमद, एनसीआर न्यूज़ से प्रियंका भारद्वाज आदि ने ब्लेसिंग्स दी।
एंकरिंग सेलिब्रिटी एंकर मॉडल एक्ट्रेस शिल्पी बहादुर द्वारा की गई ।
पी न्यूज़ ओर ऑल नेशन न्यूज़ द्वारा कार्यकम की मीडिया कवरेज की गई ।
आए हुए सभी अतिथियों का माया पाराशर और उनकी टीम के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया और आए हुए सभी अतिथियां का धन्यवाद किया गया।