Vivek kumar student of mass communication

Vivek kumar student of mass communication पत्रकार

ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर तेज रफ्तार के साथ देशभर में फैलने लगा है. पिछले 24 घंटे के दौरान...
03/01/2022

ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर तेज रफ्तार के साथ देशभर में फैलने लगा है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 33 हजार 750 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 123 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 582 हो चुकी है.

सन् 1831 में आज ही के दिन देश की पहली महिला टीचर सावित्रीबाई फुले का जन्म हुआ था। महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने में औ...
03/01/2022

सन् 1831 में आज ही के दिन देश की पहली महिला टीचर सावित्रीबाई फुले का जन्म हुआ था। महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने में और भारत में महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने में सावित्रीबाई फुले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
#सावित्रीबाई_फुले

पश्चिम बंगाल में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच डर बढ़ गया है. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने नए क...
02/01/2022

पश्चिम बंगाल में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच डर बढ़ गया है. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने नए कोरोना प्रतिबंध लगाए हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने की घोषणा की है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. 10 बजे से शाम पांच बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं की इजाजत ही राज्य में दी गई है. कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क को भी बंद रखने का फैसला किया गया है..।

 #बड़ी खबर।👇👇👇👇 #कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार और भी ज्यादा सख्त नजर आ रही हैं।  इस बीच  #हरियाणा सरकार ने क...
02/01/2022

#बड़ी खबर।👇👇👇👇
#कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार और भी ज्यादा सख्त नजर आ रही हैं। इस बीच #हरियाणा सरकार ने कई पाबंदिया लगा दि हैं। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की नई गाइड लाइन मुताबिक पर्देश के पाॅच जिलों में #सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, आदि को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है ।
यह पाबंदिया 12 जनवरी तक रहेगी।
धन्यबाद 🙏🙏🙏🙏

 #बड़ी खबरें।  #ब्रेकिंग न्यूज़। अब  #लड़कियां 18 साल में नहीं कर पाएगी शादी,  #सरकार ने बनाए सख्त कानून।
18/12/2021

#बड़ी खबरें।
#ब्रेकिंग न्यूज़।
अब #लड़कियां 18 साल में नहीं कर पाएगी शादी, #सरकार ने बनाए सख्त कानून।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रेश में घायल हुए ...
15/12/2021

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रेश में घायल हुए कैप्टन वरुण सिंह जी के उपचार के दौरान आज मौत हो गई ।
देश के प्रति उनका समर्पण और जज्बे को देश हमेशा याद रखेगा। वीर सपूत को सादर श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाए ।

 #आज SGT UNIVERSITY  TV स्टूडियो रूम मे faculty of media technology के डीन  #सुशील मानव सर, हेड ऑफ डिपार्टमेंट  #क्रांति...
14/12/2021

#आज SGT UNIVERSITY TV स्टूडियो रूम मे faculty of media technology के डीन #सुशील मानव सर, हेड ऑफ डिपार्टमेंट #क्रांति सर , faculty member's और #आज के #चीफ गेस्ट #द प्रिंट के प्रसिद्ध #पत्रकार ज्योति यादव ma'am ने #रिपोर्टिंग फ्रॉम ग्राउंड ज़ीरो during covid के बारे में सभी छात्र को अपना अनुभव , और बहुत सारे पत्रकारिता से जुड़े बात बताई।
#धन्यबाद ज्योति ma'am और हमारे मीडिया टेक्नोलॉजी के faculty member's 🙏🙏🙏🙏

चंडीगढ़ की 21 वर्षीय हरनाज संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज किया भारत के नाम।
13/12/2021

चंडीगढ़ की 21 वर्षीय हरनाज संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज किया भारत के नाम।

दुःखद खबर.. नही रहे CDS जनरल बिपिन रावत😢 उत्तराखंड के रत्न भारत के गौरव ,सर्वोच्च रक्षा अधिकारी CDS जनरल बिपिन रावत जी, ...
08/12/2021

दुःखद खबर..
नही रहे CDS जनरल बिपिन रावत😢

उत्तराखंड के रत्न भारत के गौरव ,सर्वोच्च रक्षा अधिकारी CDS जनरल बिपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी व MI 17 में सवार अन्य 11 सैन्य अधिकारियों जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🏻

नमन् 🙏🏻
ॐ शांति शांति शांति 🙏🏻

 #देश के जाने माने  #पत्रकार श्री  #विनोद दुआ जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन  #भारतीय पत्रकारित...
04/12/2021

#देश के जाने माने #पत्रकार श्री #विनोद दुआ जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन #भारतीय पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।🙏🙏🙏🙏🙏🙏
।।ॐ शांति।।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

राष्ट्र की समुद्री सीमाओं व सागर की संपदा के लिए सजग नौसेना कर्मियों एवं उनके परिजनों को 'भारतीय नौसेना दिवस' की हार्दिक...
04/12/2021

राष्ट्र की समुद्री सीमाओं व सागर की संपदा के लिए सजग नौसेना कर्मियों एवं उनके परिजनों को 'भारतीय नौसेना दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।
राष्ट्र के प्रति आपके अदम्य साहस, पराक्रम व अतुल्य कर्तव्यनिष्ठा पर हम सभी को गर्व है।

 #आज SGT UNIVERSITY मे   #सुपर स्टार  #आयुष्मान खुराना और  #वाणी कपूर जी  का जोरदार स्वागत हुआ। 🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
02/12/2021

#आज SGT UNIVERSITY मे #सुपर स्टार #आयुष्मान खुराना और #वाणी कपूर जी का जोरदार स्वागत हुआ। 🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद यह समस्या जस की...
29/11/2021

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद यह समस्या जस की तस बनी हुई है. यही कारण है कि सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने तमाम विभागों के साथ व एमसीडी के साथ एक बैठक की जिसमें वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के प्रयासों से संबंधित चर्चा की गई. इतना ही नहीं इस बैठक में ये भी तय किया गया कि जब तक सरकार की तरफ से आदेश नहीं दिए जाते हैं, तब तक राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन के काम पर रोक लगी रहेगी. हालांकि दिल्ली सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इंटीरियर डेकोरेशन, प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल वर्क करवाने की इजाजत है.

kumar of

26/11/2021

PM श्री Narendra Modi जी द्वारा हरियाणा की धरती पानीपत से शुरू किए गए "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान के फलस्वरूप भारत में पहली बार महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक हो गई है।
देश में लिंगानुपात 1000 पुरूषों पर 1020 महिलाएं होने पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ।

26/11/2021

SGT UNIVERSITY के #होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट #उज्जवल जी से खास बात चीत।

आप सभी को  #भारतीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, हम सभी राष्ट्र की एकता और अखण्डता  को बनाए रखे और देश के वि...
26/11/2021

आप सभी को #भारतीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, हम सभी राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाए रखे और देश के विकास में भागीदार बनने का संकल्प लें।🙏🙏

विवेक कुमार।

24/11/2021

B pharma स्टूडेंट उज्जवल जी से खास बात चीत।

अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध, धार्मिक एवं वैचारिक स्वतंत्रता हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले गुरु तेग बहादुर सिंह जी ...
24/11/2021

अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध, धार्मिक एवं वैचारिक स्वतंत्रता हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले गुरु तेग बहादुर सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।🙏🙏🙏🙏🙏

Address

Gurgaon

Telephone

+18603173860

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vivek kumar student of mass communication posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share