CRICK PREMI

CRICK PREMI Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CRICK PREMI, Digital creator, Gurgaon.

किसकी वजह से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में करना पड़ा हार का सामना ?
24/06/2025

किसकी वजह से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में करना पड़ा हार का सामना ?

Yashasvi Jaiswal has taken test cricket by storm!
20/06/2025

Yashasvi Jaiswal has taken test cricket by storm!

इतिहास रच दिया गया है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली है। टीम ने शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया...
14/06/2025

इतिहास रच दिया गया है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली है। टीम ने शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका की टीम क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। इतना ही नहीं, टीम ने 27 साल के बाद कोई ICC टूर्नामेंट जीत लिया है। टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में मैच के चौथे दिन लंच से पहले साउथ अफ्रीका ने 282 रन का टारगेट 5 विकेट पर हासिल कर लिया। ऐडन मार्करम ने 136 रन बनाए, जबकि टेम्बा बावुमा ने 66 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 218 रन बनाते हुए अफ्रीका को 282 रन का टारगेट दिया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और साउथ अफ्रीका ने 138 रन बनाए। यहां कंगारू टीम को 74 रन की बढ़त मिली थी।

लड़ाई तो उसने एक योद्धा वाली लड़ी मगर अफसोस विदेशी है इसलिए कोई उसे बधाई और आशीर्वाद नहीं दे रहा है            💔💔💔
14/06/2025

लड़ाई तो उसने एक योद्धा वाली लड़ी मगर अफसोस विदेशी है इसलिए कोई उसे बधाई और आशीर्वाद नहीं दे रहा है 💔💔💔

पहली बार आतिश मूवी में देखा था कि संजय दत्त जेल से लौटता है और आदित्य पंचोली से कहता है , चल दोस्त तेरा बदला लेकर आते है...
28/05/2025

पहली बार आतिश मूवी में देखा था कि संजय दत्त जेल से लौटता है और आदित्य पंचोली से कहता है , चल दोस्त तेरा बदला लेकर आते हैं। तब समझ आया था कि दोस्त के लिए बदला लिया जाता है।

संजीव गोयनका ने जब KL राहुल की अस्मत सरेआम लूटी थी तभी ऋषभ पंत ने बदला लेने की ठान ली थी। सबसे पहले ऋषभ ने ख़ुद DC छोड़कर अपने जगह KL का प्लेस सुनिश्चित किया।

फिर विक्रांत गुप्ता से PR कराके IPL हिस्ट्री में सबसे महंगा बिका। और उसके बाद पूरे सीजन IPL में खेलने के बजाए तरह-तरह से मुँह बनाकर । संजीव गोयंका को किलसाता रहा।

और आज जब लीग मैच ख़त्म हो रहा तो लगभग 200 के स्ट्राइक से शतक मारके संजीव गोयनका को बता दिया कि प्लेयर्स की इज्जत किया करो भरोसेवाले।

70 मैचों के बाद IPL 2025 पॉइंट्स टेबल किसके नाम होगी ट्रॉफी ?
27/05/2025

70 मैचों के बाद IPL 2025 पॉइंट्स टेबल
किसके नाम होगी ट्रॉफी ?

ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सेंचुरी बनाकर बैक फ्लिप के साथ सेलिब्रेट किया। पंत ने 61 गेंद पर 193.44 की स...
27/05/2025

ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सेंचुरी बनाकर बैक फ्लिप के साथ सेलिब्रेट किया। पंत ने 61 गेंद पर 193.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 118* कूटे। यह सेलिब्रेशन उन आलोचकों को करारा जवाब था, जो ऋषभ पंत के कैलिबर पर सवाल खड़े कर रहे थे। ♥️

आपने आरसीबी मैच के दौरान विराट कोहली को कुछ खाते हुए जरुर देखा होगा। बता दें कि दुनिया के सबसे अमिर एक्टिव क्रिकेटर कोहल...
27/05/2025

आपने आरसीबी मैच के दौरान विराट कोहली को कुछ खाते हुए जरुर देखा होगा। बता दें कि दुनिया के सबसे अमिर एक्टिव क्रिकेटर कोहली एनर्जी चॉकलेट बार खा रहे हैं जो तुरंत शक्ति और फुर्ती प्रदान करता है। जिसकी कीमत ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर लगभग 5 हजार रुपए है सिर्फ 100 ग्राम की।

आपको क्या लगता है टॉप 2 की दो टीमें कौनसी होगी जो क्वालीफायर 1 खेलने वाली है? 🤔
26/05/2025

आपको क्या लगता है टॉप 2 की दो टीमें कौनसी होगी जो क्वालीफायर 1 खेलने वाली है? 🤔

INDIA TEST TEAM for England tour
24/05/2025

INDIA TEST TEAM for England tour

टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुस...
23/05/2025

टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए चयनित नहीं करने जा रहा है। शमी पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर थे, और अब उनकी लंबी गेंदबाज़ी स्पेल डालने में असमर्थता उनके चयन में बाधा बन रही है।

हालांकि शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे हैं, लेकिन फॉर्म में गिरावट के चलते फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें हालिया मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI की मेडिकल टीम ने चयन समिति को सूचित किया है कि शमी टेस्ट मैचों के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं और लंबे स्पेल फेंकने की स्थिति में नहीं हैं।

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, "शमी आईपीएल में SRH के लिए चार ओवर फेंक रहे हैं, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता यह नहीं जान पाए हैं कि क्या वे एक दिन में 10 ओवर से अधिक गेंदबाज़ी कर सकते हैं। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों को लंबे स्पेल की ज़रूरत होगी, और हम कोई जोखिम नहीं ले सकते।"

शमी के बाहर होने की स्थिति में, रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। साथ ही हरियाणा के तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कम्बोज, जिन्होंने 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 74 विकेट लिए हैं, भी एक संभावित विकल्प हैं। कम्बोज को पहले ही इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम के लिए चुना जा चुका है।

चयन समिति की बैठक अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है, जिसमें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। कप्तानी को लेकर शुबमन गिल रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं, हालांकि कुछ चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह को यह ज़िम्मेदारी सौंपने के पक्ष में हैं।

भारत के टेस्ट कप्तान की सूची     #भारतीयटेस्टकप्तान
23/05/2025

भारत के टेस्ट कप्तान की सूची
#भारतीयटेस्टकप्तान


Address

Gurgaon

Opening Hours

Monday 11am - 11pm
Tuesday 11am - 11pm
Wednesday 11am - 11pm
Thursday 11am - 11pm
Friday 11am - 11pm
Saturday 11am - 11pm
Sunday 11am - 11pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CRICK PREMI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share