Saraswati Shishu Vidya Mandir Gurua

Saraswati Shishu Vidya Mandir Gurua सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के इस पेज पर आपका हार्दिक स्वागत हैं।

प्रेस विज्ञप्तिस्थान: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डोमेया, गुरुआकार्यक्रम: रामानुजन जयंती और राष्ट्रीय गणित दिवसरामानुजन ज...
21/12/2024

प्रेस विज्ञप्ति

स्थान: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डोमेया, गुरुआ

कार्यक्रम: रामानुजन जयंती और राष्ट्रीय गणित दिवस

रामानुजन जयंती एवं गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्यों द्वारा रामानुजन के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

आयोजित प्रतियोगिताएँ एवं प्रतिभागियों की संख्या:

1. उल्टी गिनती प्रतियोगिता : 30

2. पहाड़ा प्रतियोगिता : 25

3. गणितीय मॉडल : 15

4. गणितीय चित्रकला : 17

5. गणितीय रंगोली : 20

6. निबंध प्रतियोगिता : 35

7. गणित चार्ट : 13

8. गणितीय खेल : 70

कुल कार्यक्रम: 8
कुल प्रतिभागी:

भैया: 145

बहन: 80

आचार्य: 17

अभिभावक: 10

विशेष परिणाम:

गणित दौड़ के विजेता:

कक्षा 6:
1st: अंकुश कुमार
2nd: रिया कुमारी
3rd: काजल कुमारी

कक्षा 7:
1st: साहिल कुमार
2nd: आयुष कुमार
3rd: दिव्यांशु कुमारी

कक्षा 8:
1st: अभिषेक कुमार

कक्षा 9:
1st: खुशी कुमारी
2nd: खुशबू कुमारी

उल्टी गिनती प्रतियोगिता के परिणाम:

कक्षा 4:
1st: मंटू कुमार
2nd: आदित्य कुमार
3rd: अनन्या कुमारी

रोमन अंक प्रतियोगिता के परिणाम:
कक्षा 5:
1st: वैष्णवी कुमारी
2nd: अनुष्का कुमारी
3rd: प्राची कुमारी

कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक संदेशों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

19/12/2024

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोमेया, (गुरुआ) में
एक PEON (चपरासी) की आवश्यकता है, इच्छुक व्यक्ति विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

19/12/2024
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुरुआ में नामांकन प्रारंभ।जल्द हीं नामांकन कराएं।Class NURSERY TO 10TH.
17/12/2024

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुरुआ में नामांकन प्रारंभ।
जल्द हीं नामांकन कराएं।
Class NURSERY TO 10TH.

प्रेस विज्ञप्ति: सरस्वती विद्या मंदिर गुरुआ।आज दिनांक 17/12/2024, दिन मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर, गुरुआ तथा सरस्वती व...
17/12/2024

प्रेस विज्ञप्ति:

सरस्वती विद्या मंदिर गुरुआ।

आज दिनांक 17/12/2024, दिन मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर, गुरुआ तथा सरस्वती विद्या मंदिर, डोमेया के प्रांगण में संस्कृति ज्ञान बोध परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तृतीय से लेकर दशम तक के भैया, बहन शामिल हुए, भैया बहनों को 1 घंटे का समय दिया गया जिसमें उन्हें सौ सवालों के जवाब देने थे अतएव भैया, बहनों ने सफलतापूर्वक परीक्षा दिया और काफी उत्साहित नजर आएं, प्रधानाचार्य श्री उपेंद्र पाठक ने बताया कि संस्कृति ज्ञान परीक्षा से भैया बहनों में हमारे भारत की संस्कृति और उसकी विशेषताओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है, इस मौके पर खंड प्रमुख रागिनी सिन्हा, आचार्य सुरेश प्रसाद, संजय सिंहा, विवेकानंद पांडेय, शंभू कुमार, तथा कौशल पांचाल आदि मौजूद रहे।


Vidya Bharti Dakshin Bihar Saraswati Shishu Vidya Mandir Gurua

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, घनश्याम मार्केट गुरुआ, के द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर, पद संचलन का आयोजन किया गया तत्पश्च...
11/04/2024

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, घनश्याम मार्केट गुरुआ, के द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर, पद संचलन का आयोजन किया गया तत्पश्चात भैया बहन ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और साथ हीं साथ कई वर्षों से स्थगित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विद्यालय परिसर में धूम धाम से मनाया गया।

जिसमे दीप प्रज्वलन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य एवम पूर्व छात्र श्री अभिषेक कुमार सुमन एवम सतीश कुमार के द्वारा किया गया इस मौके पर श्री मति रीता देवी एवम शिक्षिका नीतू कुमारी उपस्थित रही।
विद्यालय के भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई उनके भाव नृत्य एवं संगीत से दर्शक झूम उठे, सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले वैसे 10 भैया बहनों को समाज के अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया दो समिति सदस्य एवं पांच अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाईयों द्वारा जलपान बिस्किट सतबत एवं जूस की व्यवस्था की गई विद्यालय परिवार ने उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

17/03/2024

Saraswati Shishu Vidya Mandir Gurua

Free Admission is Going on
From class Nursery to X.

17/03/2024

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर गुरुआ
नए सत्र में
नि:शुल्क नामांकन प्रारंभ है।
नर्सरी से दशम तक

सरस्वती शिशु/विधा मंदिर गुरुआ।गणतंत्र दिवस के परेड की कुछ झलकियां।झंडोतोलन, ध्वज प्रणामसाहसिक प्रदर्शनभारत माता पूजन व प...
26/01/2024

सरस्वती शिशु/विधा मंदिर गुरुआ।
गणतंत्र दिवस के परेड की कुछ झलकियां।
झंडोतोलन, ध्वज प्रणाम
साहसिक प्रदर्शन
भारत माता पूजन व प्रधानाचार्य उद्बोधन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन ।

21 वर्षों से लगातार शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान करने वाला गुरुआ का एक मात्र विद्यालय ।।आज हीं नामांकन कराएं।नामांकन ...
10/01/2024

21 वर्षों से लगातार शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान करने वाला गुरुआ का एक मात्र विद्यालय ।।
आज हीं नामांकन कराएं।
नामांकन प्रारंभ है।
वर्ग : नर्सरी से दशम तक।
CBSE पाठ्यक्रम पर आधारित।

10/01/2024

।। आवश्यकता ।।
सरस्वती शिशु/विधा मंदिर में शिक्षक/शिक्षिका के रिक्त स्थान है।
संपर्क करें - 9661929402
स्थान : सरस्वती शिशु/विधा मंदिर, घनश्याम मार्केट गुरुआ।

Address

SSVM GURUA GAYA
Gurua
824205

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919661929402

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saraswati Shishu Vidya Mandir Gurua posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saraswati Shishu Vidya Mandir Gurua:

Share