25/09/2023
                                            इस दुनिया मे मकान बनाना आसान है रिश्ते बनाना आसान है पैसा कमाना आसान है मगर जो सबसे बड़ी चीज व्यव्हार
 ये सबसे मुश्किल है जो बन नही पाता
 इंसान जितना मर्ज़ी कौशिश कर ले यहां पर आकर फेल हो जाता है 🤔जबकि दुनिया की सबसे बड़ी दौलत यही है जिसको हम खोते जा रहे है👍👍हम दीवाली का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है क्योंकि दीवाली  साल का सबसे बड़ा त्योहार होता है उस दिन हम खुशियां मनाते है झूमते है नाचते है गाते है क्या बस पूरे साल में हम एक दिन की खुशी मनाना चाहते है क्या हम नही चाहते कि दीवाली जैसी खुशी हम रोज मनाए 👍याद रखना जहां व्यवहार अच्छा है वहां पर हर रोज दीवाली है और जहां व्यवहार गलत है वहां भरा पूरा परिवार भी खाली है 😔😔इसलिए अगर हमारा व्यवहार अच्छा है तो वहां फिर किसी उत्सव की आवश्यकता नही होती और जहाँ महत्व होता है वहां फिर किसी वजह की आवश्यकता नही होती👍🙏🙏बस इतना ध्यान रखिये की जब आप नही थे तब भी दुनिया आराम से चल रही थी और जब आप नही होंगे तब भी दुनिया आराम से चलती रहेगी इसलिए जो भी जितना भी टाइम आप इस संसार मे हो अच्छे से बिताए 
अगर ऐसा कर लेते हो तो फिर किसी उत्सव का इंतज़ार नही करना पड़ेगा हर रोज उत्सव होगा🙏🙏