Voice of Warrior Media

Voice of Warrior Media Voice of Warrior Media is a Digital Media Channel (News channel) Based in Gurugram. Get live updates

21/08/2024

MG Road के काले सच पर खुलकर बोले Naveen Goyal, Police को दे डाली हिदायत!

21/08/2024

क्या Gurugram फिर हो जाएगा बदहाल, सफाई कर्मचारियों ने MLA को जमकर किया जलील!

Gurugram सफाई कर्मचारियों ने BJP सरकार को दी चेतावनी, विधायक को जमकर धोया!

20/08/2024

MLA बनते ही Naveen Goyal बदल देंगे Gurugram की तस्वीर,Master Plan Ready!

Naveen Goyal Exclusive: Naveen Goyal के पास है Gurugram की तस्वीर बदलने का Master Plan,MLA की रेस में सबसे आगे!

Naveen Goyal Exclusive Interview : Naveen Goyal के पास है Gurugram की तस्वीर बदलने का Master Plan, जानिए क्यों Naveen Goyal MLA की रेस में सबसे आगे?

18/08/2024

Naveen Goyal ने जीता लोगों का दिल, देर रात लोगों के बीच पहुंचकर कर दिया बड़ा ऐलान

18/08/2024

Subhash Singla ने खोले कई बड़े राज़
गुरुग्राम के फ्यूचर MLA का Plan Ready?

Subhash Singla Exclusive Interview: BJP नेता ने अधिकारियों को दे डाली चेतवानी अब बदलेगी गुरुग्राम की तस्वीर!

Gurugram Ward 18 के पार्षद और MLA Race के उम्मीदवार ने Janta के लिए उठाई आवाज बताया कैसे पूरे होंगे गुरुग्राम के रुके हुए काम!

18/08/2024

Gurugram में स्वास्थ्य सेवाएं ठप, क्या 20 दिन बंद रहेंगे Hospital? | Kolkata Lady Doctor Case

Kolkata Lady Doctor Case के विरोध में Gurgram के लगभग सभी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों ने शनिवार को प्रदर्शन किया, जिससे पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। घटना के विरोध में कई जूनियर डॉक्टर ने आठ दिन पहले हड़ताल शुरू की थी। IMA के आह्वान पर 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सीनियर डॉक्टर भी शामिल हो गए। इस वजह से सरकारी और प्राइवेट दोनों हॉस्पिटलों की ओपीडी सेवाएं प्रभावित हुईं।

कोलकाता डॉक्टर रेप केस के 40 'सबूत' | Kolkata Lady Doctor Case Update | CCTV Video | Hindi

18/08/2024

BJP ने Gurugram को ऐसे किया खोखला,क्या जनता का पैसा हजम कर गए नेता? | Gurugram News

Haryana में चुनाव का आगाज हो गया है लेकिन Gurugram की जनता आज भी अपने विधायक को खोज रही है सड़क की हालत बेहद खराब है और बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है।


हरियाणा में चुनाव का ऐलान, सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में होगा मतदान. 1 अक्टूबर को चुनाव, 4 अक्टूबर को होगी मतगणना.  ...
16/08/2024

हरियाणा में चुनाव का ऐलान, सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में होगा मतदान.
1 अक्टूबर को चुनाव, 4 अक्टूबर को होगी मतगणना.

बिहार में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डि-रेल हो गई है। ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतर गईं। दो ...
11/10/2023

बिहार में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डि-रेल हो गई है। ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतर गईं। दो बोगी पलटी है। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है। खबर लिखे जाने तक अब तक 100 से ज्यादा घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

हादसा बुधवार रात 9 बजकर 35 मिनट पर बक्सर आरा के बीच रघुनाथपुर के पास हुआ। ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी।

पटना, आरा, बक्सर से रेलवे की बचाव टीम के साथ-साथ बक्सर और आरा जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक अब तक 60 से 70 घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है।

ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत हो रही है। टॉर्च की रोशनी में कोच में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। बिहटा से एनडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है। भोजपुर के डीएम राजकुमार ने बताया कि मौके पर 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है।

Kindly ignore Tags:-

ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सोमवार को घोषित कार्यक्रम के ...
09/10/2023

ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सोमवार को घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। आयोग ने बताया कि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। फिलहाल, हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है।

एमपी, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होने वाले हैं। जबकि, छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में पूरे होंगे।

सभी राज्यों में मौजूदा सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच खत्म हो रहा है। एमपी में 230 सीटों पर चुनाव होंगे। जबकि, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि इन पांच राज्यों में 60.2 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ और महिला वोटर 7.8 करोड़ हैं। सभी राज्यों को मिलाकर कुल विधानसभा सीटों की संख्या 679 है।

उन्होंने बताया कि पांचों राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे। सीईसी का कहना है कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा।

भारत ने रचा इतिहास, पहली बार किसी एशियन गेम्स में जीते 100 पदकभारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर 19 वें एशिय...
07/10/2023

भारत ने रचा इतिहास, पहली बार किसी एशियन गेम्स में जीते 100 पदक

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर 19 वें एशियाड में भारत का 25वां स्वर्ण पदक जीत लिया है। एशियाड इतिहास में महिला कबड्डी में यह भारत का तीसरा स्वर्ण है। इसी के साथ भारत ने 19वें एशियाड में 100 पदक जीत लिए हैं और भारत ने एशियन गेम्स के किसी संस्करण में पहली बार 100 पदक जीते हैं।

Address

425/16, Civil Lines
Gurugram
120001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of Warrior Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice of Warrior Media:

Share