India Express News

India Express News Breaking News, Latest News, Current News, Politics News, Bollywood News, Sports News.

08/11/2025

#अलवर #सांसद खेल उत्सव पार्ट 2 में स्कूल #बहरोड़ में #बैडमिंटन खेलते खिलाड़ी! #कोटपूतली #बहरोड़

08/11/2025

#लायंस क्लब #बहरोड़ केसरी एवं बहरोड़ पीजी महाविद्यालय द्वारा #रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन!

लायंस क्लब बहरोड केसरी एवं रजनीश हॉस्पिटल तथा बहरोड महाविद्यालय के द्वारा ब्लड कैंप का आयोजन
लायंस क्लब बहरोड केसरी ने रजनीश हॉस्पिटल शाहपुरा के साथ मिलकर बहरोड महाविद्यालय बहरोड में ब्लड कैंप का आयोजन किया। 48युनिट ब्लड डोनेशन क्लब के नॉमिनेशन कमेटी अध्यक्ष लायन महेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारा क्लब समय-समय पर रक्तदान शिविर लगता रहता है, जिससे साधारण मानव की जीवन रक्षा हो सके। बहरोड महाविद्यालय के निदेशक लायन उमेश चौधरी ने इस क्लब के आयोजन पर खुशी व्यक्त की और अपने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन करने के लिए प्रेरित किया रजनीश हॉस्पिटल शाहपुरा की बहुत ही सशक्त टीम ने इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया लायंस क्लब बहरोड केसरी के अनुभवी सचिव लायन कर्मवीर यादव ने 46वीं बार रक्तदान करके अपने आप को सौभाग्यशाली बताया उन्होंने कहा की समय-समय पर रक्तदान करने से पीड़ित मानवता की रक्षा होती है ,तथा हमारा शरीर स्वस्थ रहता है जब हम ब्लड डोनेशन करते हैं तो हमारे शरीर में तेजी से नया रक्त बनता है तथा हम बिल्कुल स्वस्थ रहते हैं ,केसरी के अध्यक्ष लायन ललित शर्मा ने बताया कि हमारा क्लब इस वर्ष में बहुत अधिक शानदार गतिविधियां कर चुका है तथा ब्लड डोनेशन की यह गतिविधि भी हमारे क्लब की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है किसी भी समर्थ व्यक्ति को ब्लड उपलब्ध करवाना हमारे क्लब की एवं संबंधित हॉस्पिटल की ड्यूटी रहेगी इस कार्यक्रम में बहरोड महाविद्यालय के समस्त स्टाफ गन मौजूद रहे तथा रजनीश हॉस्पिटल से मैडम तथा उनका स्टाफ आए लायंस क्लब बहरोड केसरी ने सभी का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में लायन महेंद्र शर्मा ,लायन ललित शर्मा, सचिव लायन कर्मवीर यादव, लायन डाक्टर सौरभ गौड ,लायन उमेश चौधरी व लायन केशव शर्मा, लायन जितेंद्र यादव, लायन अमित शर्मा, लायन बालकिशन वर्मा,अन्य लायन साथी उपस्थित रहे। #कोटपूतली #बहरोड़

08/11/2025

#बहरोड़ #मांढण थाना पुलिस ने कंवर सिंह के नाबालिग बेटे को शिकायत के 8 घंटे के अंदर सवाई माधोपुर जीआरपी पुलिस की सहायता से बान्द्रा टमिनल ट्रेन से सकुशल किया गया दस्तयाब।

कठूमर के नंगली निवासी युवा नेता धर्मपाल यादव कांग्रेस के पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त!
08/11/2025

कठूमर के नंगली निवासी युवा नेता धर्मपाल यादव कांग्रेस के पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त!

 #बहरोड़ के नारायणी देवी महिला महाविद्यालय प्रांगण में मानव श्रृंखला के रूप में छात्राओं ने  #वंदे मातरम लिखा!      #कोटप...
08/11/2025

#बहरोड़ के नारायणी देवी महिला महाविद्यालय प्रांगण में मानव श्रृंखला के रूप में छात्राओं ने #वंदे मातरम लिखा! #कोटपूतली #बहरोड़

08/11/2025

#वंदे #मातरम गीत को हुए 150 वर्ष पूरे, #केंद्रीय मंत्री #भूपेंद्र यादव कोलकाता में पदयात्रा में शामिल होकर गाया गीत! Bhupender Yadav BJP India Express News, Kotputli-Behror BJP Rajasthan Bharatiya Janata Party (BJP) #बहरोड़ #कोटपूतली

07/11/2025

सुरेश रैना और शिखर धवन पर ED का बड़ा एक्शन, 11.14 करोड़ की संपत्ति जब्त! IEN NEWS

06/11/2025

#बहरोड़ शक्ति रिसोर्ट कट के सामने लगा #जाम,फ्लाई ओवर के नीचे सड़क बनाने का चल रहा है काम,जिसके कारण फ्लाई ओवर से लेकर चारों तरफ लगा है जाम! #कोटपूतली #बहरोड़ #बहरोड

05/11/2025

#बहरोड में PS इंस्टीट्यूट का 9वा निशुल्क #कंप्यूटर व RSCSEP महिला बीच का हुआ शुभारंभ, इस वर्ष PS इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर शिक्षा के लिए करीब 80 बच्चों का हुआ सिलेक्शन! #कोटपूतली #बहरोड़

 #बहरोड़ राठ क्षेत्र में होने जा रहा है सबसे बड़ा ऑडिशन  #नॉर्थ इंडिया'एस गोट टैलेंट जिसमें  #डांस  #सिंगिंग, #  #एक्टिं...
05/11/2025

#बहरोड़ राठ क्षेत्र में होने जा रहा है सबसे बड़ा ऑडिशन #नॉर्थ इंडिया'एस गोट टैलेंट जिसमें #डांस #सिंगिंग, # #एक्टिंग और इंस्ट्रूमेंट,आप में है टैलेंटे है तो अपना टैलेंट दिखाइए और भाग लीजिए ऑडिशन में,जो की होने जा रहा है 16 नवंबर रविवार इंटरनेशनल स्कूल बहरोड़ सोतानाला में, इस ऑडिशन में कोई अपना टैलेंट दिखा सकता है, बच्चों के अलावा नौजवान और उनके के माता-पिता भी इसमें भाग ले सकते हैं! #बहरोड़ #कोटपूतली Remo D'souza

05/11/2025

#बहरोड़ के #गंडाला गाँव के पास चलती गाड़ी में लगी #भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, दमकल ने पाया आग पर काबू ! इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ को लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें! India Express News, Kotputli-Behror #कोटपूतली

 #कोटपूतली के सब्जी वाले की चमकी किस्मत: 500 रुपये की टिकट ने बना दिया 11 करोड़ का मालिक!कोटपूतली (जयपुर)। कहते हैं किस्...
05/11/2025

#कोटपूतली के सब्जी वाले की चमकी किस्मत: 500 रुपये की टिकट ने बना दिया 11 करोड़ का मालिक!

कोटपूतली (जयपुर)। कहते हैं किस्मत का कोई भरोसा नहीं, कब, कहां और कैसे पलट जाए! ऐसा ही कुछ हुआ कोटपूतली के 32 वर्षीय सब्जी वाले अमित सेहरा के साथ, जिन्होंने पंजाब राज्य लॉटरी की ‘दिवाली बंपर 2025’ में मात्र 500 रुपये की टिकट से 11 करोड़ रुपये जीतकर सबको हैरत में डाल दिया।

पंजाब दिवाली बंपर का ड्रॉ 31 अक्टूबर को लुधियाना में हुआ। इस बार पहला पुरस्कार 11 करोड़, दूसरा 1 करोड़ और तीसरा 50 लाख रुपये था। जब नतीजे घोषित हुए, तो टिकट नंबर A438586 विजेता निकला। तीन दिन तक विजेता की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन 1 नवंबर को कोटपूतली के अमित सेहरा का नाम सामने आते ही पूरे इलाके में जश्न की लहर दौड़ गई।

लॉटरी एजेंसी के लिए विजेता को ढूंढना किसी मिशन से कम नहीं था। फोन, मैसेज और लोकल नेटवर्क के जरिए खोजबीन के बाद अमित तक पहुंच बनाई गई। अमित हंसते हुए बताते हैं, “मेरा फोन खराब था, इसलिए किसी का कॉल नहीं उठा पाया। सुबह जब सब्जी बेच रहा था, तो पड़ोसी ने बताया कि तेरा टिकट 11 करोड़ का निकला है। पहले तो लगा मजाक कर रहा है, लेकिन अब सच में सपना पूरा हो गया।”

अमित अपनी पत्नी रीता और दो बच्चों के साथ कोटपूतली में किराए के मकान में रहते हैं। हर सुबह 5 बजे सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं और शाम को लौटते हैं। खुशी से भरे अमित ने बताया, “सबसे पहले अपने कर्ज चुकाऊंगा, फिर बच्चों की पढ़ाई और एक छोटा घर बनाने का सपना पूरा करूंगा।”

बठिंडा जाकर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टैक्स कटौती के पश्चात अमित को करीब 7.5 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई। सूत्रों के अनुसार, वे जल्द ही अपने परिवार के साथ कोटपूतली लौटने वाले हैं।

इस बार पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी की कुल इनामी राशि 6,691 करोड़ रुपये रही। आयोजकों ने इसे भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी और प्रकाश पर्व की भावना से जोड़ते हुए प्रस्तुत किया।

कभी रोजाना की कमाई से गुजारा करने वाले अमित सेहरा अब करोड़पति बन चुके हैं। परंतु वे विनम्रता से कहते हैं, “मेहनत बंद नहीं करूंगा, बस अब जिंदगी थोड़ी आसान हो गई है।”

कोटपूतली के इस साधारण सब्जी वाले की कहानी आज पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बन गई है क्योंकि सच ही तो है, किस्मत भी मेहनत करने वालों पर मुस्कराती है। #कोटपूतली

Address

Gurugram

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India Express News:

Share