India Express News, Kotputli-Behror

India Express News, Kotputli-Behror Breaking News, Latest News, Current News, Politics News, Bollywood News, Sports News.

 #बहरोड़ की सोनम यादव पुत्री ओम प्रकाश यादव ने  #राजस्थान माध्यमिक  #शिक्षा बोर्ड में हिंदी विषय में  #प्रदेश में सबसे ज्...
15/09/2025

#बहरोड़ की सोनम यादव पुत्री ओम प्रकाश यादव ने #राजस्थान माध्यमिक #शिक्षा बोर्ड में हिंदी विषय में #प्रदेश में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने पर, #उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर में राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह में सोनम यादव को किया सम्मानित!

15/09/2025

17 #सितम्बर को ग्राम राबड़का( #तिजारा) में #प्रधानमंत्री #नरेंद्र मोदी और पूर्व #अलवर #सांसद महंत श्री #चांदनाथ जी महाराज के #जन्मदिवस पर #विशाल #रक्तदान शिविर एवं #भंडारे का होगा आयोजन, #तिजारा #विधायक बाबा #बालक नाथ योगी ने सभी को किया सादर आमंत्रित l ModiNama Narendra Modi Bhupender Yadav BJP Bhajanlal Sharma Mohit Jaswant Yadav Page Sanjay Sharma Bharatiya Janata Party (BJP) Shanu Yadav Tika Ram Jully India Express News, Kotputli-Behror BJP Rajasthan

 #नवयुवक  #रामलीला मंडल जैतपुर मोहल्ला  #बहरोड़ में 21 सितंबर से होगा रामलीला का शुभारंभ, बहरोड़ वासी ज्यादा से ज्यादा सं...
15/09/2025

#नवयुवक #रामलीला मंडल जैतपुर मोहल्ला #बहरोड़ में 21 सितंबर से होगा रामलीला का शुभारंभ, बहरोड़ वासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और रामलीला का आनंद उठाएं ,समय रात 8:00 बजे से 11:00 बजे तक! #बहरोड़

15/09/2025

#बहरोड़ स्थित #जागवास चौक #फ्लाई ओवर बना #हादसों वाला पुलिया,फ्लाई ओवर का काम रुके होने के कारण कई बार हो चुके हैं हादसे! अनियंत्रण होकर # वोल्वो बस टकराई डिवाइडर से, 30 से 35 सवारी बाल बाल बची !

बहरोड़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिवाली में 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते कें...
14/09/2025

बहरोड़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिवाली में 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव!

14/09/2025

#बहरोड़ से #नीमराना के बीच NH48 पर नियमों की धज्जियां उड़ाते #ट्रक चालक, #पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सही लाइन #ड्राइविंग अभियान को ये ट्रक चालक मानने को तैयार नहीं ! #पुलिस #चंदवाजी #भाबरू Rajasthan Police Rajasthan Police Mitra Mahesh Nagar India Express News, Kotputli-Behror

13/09/2025

#दिल्ली #जयपुर #नेशनल हाईवे -48 पर #चंदवाजी से लेकर #शाहजहांपुर तक गलत लाइन में ड्राइविंग करने वाले ट्रक #ड्राइवर को #भाबरू #पुलिस का #सिंघम अंकित सामरिया अपनी पूरी टीम के साथ सही लाइन और सीट #बेल्ट के साथ #ट्रक चालकों को स्टिकर देकर कर रहे है जागरूक,इस अभियान के दौरान अब तक दिनांक 06-09-25 से आज तक चालान -: 2005 ,जुर्माना राशि :- 1604400 रुपए के लगभग थाना भाबरू टीम द्वारा किए गए ! Rajasthan Police Rajasthan Police Mitra Mahesh Nagar India Express News, Kotputli-Behror Bhajanlal Sharma Bhupender Yadav BJP Jaipur Rural Police

13/09/2025

2026 में करवाएगी निकाय चुनाव सरकार-मंत्री झाबर सिंह खर्रा!

13/09/2025

#जमीन धंसने से खाई में गिरते गिरते बचा ट्रक दो जेसीबी मशीनों से निकाला गया ट्रक को सुरक्षित बहार, घटना #हिमाचल प्रदेश के #किन्नौर #सांगला बस स्टैंड की जमीन धंसने से हवा में लटक गया ट्रक

ग्राम रिवाली में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे l ============...
13/09/2025

ग्राम रिवाली में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे l
===================
पंचायत समिति बहरोड के ग्राम रिवाली की सीनियर सेकेंडरी सेकेंडरी स्कूल में
आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन अलवर के लोकप्रिय सांसद भूपेंद्र यादव करेंगे

कार्यक्रम के अध्यक्ष बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव
तथा विशिष्ट अतिथि सरोज बस्तीराम यादव होंगे l

इस इस जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता समारोह की :--
तैयारीयो का जायजा लेते हुए
भाजपा नेता बस्तीराम यादव एडवोकेट प्रधान बहरोड
एवं जिला पार्षद रहे महेंद्र सिंह यादव तथा माजरी कला मंडल अध्यक्ष श्री अश्विनी टाइगर तथा पूर्व सरपंच श्री नरेश यादव, संस्था प्राचार्य श्रीमती सरोज यादव, शारीरिक शिक्षक श्री ओम प्रकाश यादव, जेलसिंह यादव, संजय कुमार, रामफ़ल यादव, लोकेंद्र यादव तथा
सांसद खेल उत्सव टीम के सदस्य श्री हर्ष कुमार, उपस्थित थे
ग्राम रिवाली में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता समारोह बहुत ही गरिमा पूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा l
इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी कार्यकर्ता और नेता तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षा विभाग और नगर परिषद के अधिकारी भाग लेंगे l #बहरोड़

13/09/2025

*नगर परिषद द्वारा शहर चलो अभियान (शहरी सेवा शिविर-2025) के तहत शिविरों का आयोजन 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा*

कोटपूतली-बहरोड़, 13 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले ‘शहरी सेवा शिविर-2025’ के अंतर्गत आमजन को सुगम और त्वरित राहत मिल सके, इसलिए नगर परिषद कोटपूतली और बहरोड़ द्वारा वार्डवार राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

*नगर परिषद कोटपुतली में यहां होंगे कैंप*
नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद ने बताया कि नगर परिषद कोटपुतली द्वारा प्रात: 9:30 से सायं 6 बजे तक इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को वार्ड संख्या 1 से 4 के लिए एमडी नगर गोरखनाथ मंदिर के सामने गोपालपुरा रोड, 16 सितम्बर को वार्ड संख्या 5 से 8 के लिए सेनी सभा टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर, 17 सितम्बर को वार्ड संख्या 9 से 12 तक के लिए मोरिजावाला धर्मशाला में , 18 सितम्बर को वार्ड संख्या 13 से 16 के लिए मोरिजावाला धर्मशाला में, 19 सितम्बर को वार्ड संख्या 17 से 20 में पंचायत समिति भवन में, 20 सितम्बर को वार्ड संख्या 21 से 24 तक नगर परिषद परिसर में, 23 सितंबर को वार्ड संख्या 25 से 28 के लिए नागाजी की गोर फायरस्टेशन, 24 सितंबर को वार्ड संख्या 29 से 32 के लिए डुंगावाले हनुमान मंदिर बड़ाबास, 26 सितंबर को वार्ड संख्या 37 से 40 के लिए डुंगावाले हनुमान मंदिर बड़ाबास, 27 सितंबर को पंचायत गोनेडा, खेड़की मुक्कड़, बनियाला, मोलाहेडा, गोपालपुरा, सांगटेड़ा, रामसिंहपुरा के लिए पंचायत भवन खेड़की बहरोड़, 29 सितंबर को कासली, सरुंड, जगदीशपुरा, कीरतपुरा, नौरंगपुरा के लिए पंचायत भवन सरुंड में, 1 अक्टूबर को पंचायत कल्याणपुराखुर्द, सुन्दरपुरा, अमाई, मोहनपुरा के लिए पंचायत भवन कल्याणपुराखुर्द में, 2 अक्टूबर को बामनवास, नांगल, पंडितपुरा, चतुर्भुज के लिए पंचायत भवन बामनवास में शिविर आयोजित होंगे।आयुक्त ने बताया कि शिविरों के लिए कार्मिकों को नियुक्त कर दायित्व सौंपे गए हैं एवं उक्त शिविरों के प्रभारी अधिशाषी अभियंता दीपक मीणा रहेंगे.

*नगर परिषद बहरोड़ में यहां आयोजित होंगे कैंप*
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद बहरोड़ क्षेत्र में 15 सितम्बर को वार्ड़ संख्या 1 से 5 के लिए अम्बेडकर भवन में, 16 सितम्बर को वार्ड 6 से 10 के लिए अग्निशमन केंद्र कार्यालय में, 17 सितम्बर को वार्ड 11 से 15 के लिए राजकीय विद्यालय नंबर 1 मैन बाज़ार में, 18 सितम्बर को वार्ड 16 से 20 के लिए राजकीय विद्यालय नंबर 1 मैन बाज़ार में, 19 सितम्बर को वार्ड 21 से 25 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 20 सितम्बर को वार्ड 26 से 30 के लिए राजकीय विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में, 23 सितम्बर को वार्ड 31 से 35 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 24 सितम्बर को पंचायत नांगलखेडिया, रामसिंहपुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र रामसिंहपुरा में, 26 सितम्बर को पंचायत खोहरी, हमीदपुर के लिए अटल सेवा केन्द्र खोहरी में, 27 सितम्बर को पंचायत खरखड़ा, गुंती, ग्राम कृष्ण नगर के लिए अटल सेवा केन्द्र गुंती में, 29 सितम्बर को पंचायत जागुवास, शेरपुर के लिए अटल सेवा केन्द्र शेरपुर में, 30 सितम्बर को पंचायत कांकरदोपा, देहमी के लिए अटल सेवा केन्द्र कांकरदोपा में एवं 1 अक्टूबर को पंचायत रीवाली एवं मांचल के लिए अटल सेवा केन्द्र मांचल में कैंप आयोजित किए जाएंगे.

*शिविरों में ये होंगे काम*
आयुक्त ने बताया कि कैम्पों में आमजन की समस्याओं को चिन्हित करने एवं आवेदन प्राप्त किए जाएंगे जिनमें साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट रिपेयर व नई लाइट लगाने, टूटे फेरोकवर व क्रॉस सही कराने, ब्लैक स्पॉट सही करवाने, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्कों की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे (स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती, 69ए, कृषि भूमि), भू-उपयोग परिवर्तन, खाचां भूमि, नामांतरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, उप विभाजन-एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना/प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किए जा सकेंगे।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों का लाभ उठाए तथा कैम्प में आकर आवेदन करें, ताकि जनहित की समस्याओं का 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शहरी सेवा शिविर के माध्यम से समाधान कर लाभांवित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 13 सितम्बर तक प्री कैंप भी आयोजित किए जा चुके हैं! #बहरोड़

13/09/2025

#बहरोड़ स्थित #जागवास चौक #फ्लाई ओवर पर उड़ता #मिट्टी का #गुब्बार, हजारों की संख्या में रोज गुजरते हैं #वाहन इसी मिट्टी के गुब्बार से!

Address

Gurugram

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Express News, Kotputli-Behror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India Express News, Kotputli-Behror:

Share