13/09/2025
*नगर परिषद द्वारा शहर चलो अभियान (शहरी सेवा शिविर-2025) के तहत शिविरों का आयोजन 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा*
कोटपूतली-बहरोड़, 13 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले ‘शहरी सेवा शिविर-2025’ के अंतर्गत आमजन को सुगम और त्वरित राहत मिल सके, इसलिए नगर परिषद कोटपूतली और बहरोड़ द्वारा वार्डवार राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
*नगर परिषद कोटपुतली में यहां होंगे कैंप*
नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद ने बताया कि नगर परिषद कोटपुतली द्वारा प्रात: 9:30 से सायं 6 बजे तक इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को वार्ड संख्या 1 से 4 के लिए एमडी नगर गोरखनाथ मंदिर के सामने गोपालपुरा रोड, 16 सितम्बर को वार्ड संख्या 5 से 8 के लिए सेनी सभा टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर, 17 सितम्बर को वार्ड संख्या 9 से 12 तक के लिए मोरिजावाला धर्मशाला में , 18 सितम्बर को वार्ड संख्या 13 से 16 के लिए मोरिजावाला धर्मशाला में, 19 सितम्बर को वार्ड संख्या 17 से 20 में पंचायत समिति भवन में, 20 सितम्बर को वार्ड संख्या 21 से 24 तक नगर परिषद परिसर में, 23 सितंबर को वार्ड संख्या 25 से 28 के लिए नागाजी की गोर फायरस्टेशन, 24 सितंबर को वार्ड संख्या 29 से 32 के लिए डुंगावाले हनुमान मंदिर बड़ाबास, 26 सितंबर को वार्ड संख्या 37 से 40 के लिए डुंगावाले हनुमान मंदिर बड़ाबास, 27 सितंबर को पंचायत गोनेडा, खेड़की मुक्कड़, बनियाला, मोलाहेडा, गोपालपुरा, सांगटेड़ा, रामसिंहपुरा के लिए पंचायत भवन खेड़की बहरोड़, 29 सितंबर को कासली, सरुंड, जगदीशपुरा, कीरतपुरा, नौरंगपुरा के लिए पंचायत भवन सरुंड में, 1 अक्टूबर को पंचायत कल्याणपुराखुर्द, सुन्दरपुरा, अमाई, मोहनपुरा के लिए पंचायत भवन कल्याणपुराखुर्द में, 2 अक्टूबर को बामनवास, नांगल, पंडितपुरा, चतुर्भुज के लिए पंचायत भवन बामनवास में शिविर आयोजित होंगे।आयुक्त ने बताया कि शिविरों के लिए कार्मिकों को नियुक्त कर दायित्व सौंपे गए हैं एवं उक्त शिविरों के प्रभारी अधिशाषी अभियंता दीपक मीणा रहेंगे.
*नगर परिषद बहरोड़ में यहां आयोजित होंगे कैंप*
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद बहरोड़ क्षेत्र में 15 सितम्बर को वार्ड़ संख्या 1 से 5 के लिए अम्बेडकर भवन में, 16 सितम्बर को वार्ड 6 से 10 के लिए अग्निशमन केंद्र कार्यालय में, 17 सितम्बर को वार्ड 11 से 15 के लिए राजकीय विद्यालय नंबर 1 मैन बाज़ार में, 18 सितम्बर को वार्ड 16 से 20 के लिए राजकीय विद्यालय नंबर 1 मैन बाज़ार में, 19 सितम्बर को वार्ड 21 से 25 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 20 सितम्बर को वार्ड 26 से 30 के लिए राजकीय विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में, 23 सितम्बर को वार्ड 31 से 35 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 24 सितम्बर को पंचायत नांगलखेडिया, रामसिंहपुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र रामसिंहपुरा में, 26 सितम्बर को पंचायत खोहरी, हमीदपुर के लिए अटल सेवा केन्द्र खोहरी में, 27 सितम्बर को पंचायत खरखड़ा, गुंती, ग्राम कृष्ण नगर के लिए अटल सेवा केन्द्र गुंती में, 29 सितम्बर को पंचायत जागुवास, शेरपुर के लिए अटल सेवा केन्द्र शेरपुर में, 30 सितम्बर को पंचायत कांकरदोपा, देहमी के लिए अटल सेवा केन्द्र कांकरदोपा में एवं 1 अक्टूबर को पंचायत रीवाली एवं मांचल के लिए अटल सेवा केन्द्र मांचल में कैंप आयोजित किए जाएंगे.
*शिविरों में ये होंगे काम*
आयुक्त ने बताया कि कैम्पों में आमजन की समस्याओं को चिन्हित करने एवं आवेदन प्राप्त किए जाएंगे जिनमें साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट रिपेयर व नई लाइट लगाने, टूटे फेरोकवर व क्रॉस सही कराने, ब्लैक स्पॉट सही करवाने, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्कों की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे (स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती, 69ए, कृषि भूमि), भू-उपयोग परिवर्तन, खाचां भूमि, नामांतरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, उप विभाजन-एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना/प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किए जा सकेंगे।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों का लाभ उठाए तथा कैम्प में आकर आवेदन करें, ताकि जनहित की समस्याओं का 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शहरी सेवा शिविर के माध्यम से समाधान कर लाभांवित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 13 सितम्बर तक प्री कैंप भी आयोजित किए जा चुके हैं! #बहरोड़