06/10/2025
📰 सीतामढ़ी पुलिस का बड़ा एक्शन!
श्रवण यादव की हत्या में शामिल अपराधियों पर टूटी कानून की गाज ⚡
पुलिस मुठभेड़ (एनकाउंटर) में राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज जारी है। पूछताछ में कई हत्याकांडों में शामिल होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये सभी कपूर झा गिरोह से जुड़े हुए हैं।
सीएसपी संचालक श्रवण यादव की निर्मम हत्या में इनका हाथ था, जिसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी। अंततः पुलिस ने इन अपराधियों को घेर लिया और मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
👮♂️ सीतामढ़ी पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर दिखाया है कि अपराध चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून के हाथ लंबे होते हैं।
#सीतामढ़ी #सीतामढ़ी_से_हूं_जनाब #एनकाउंटर #न्याय_की_जीत