Desi Dastak

Desi Dastak साहित्य और सोच । प्रेम और उत्कर्ष It will help you and me too.

Hi friends, I am Rajnish Anand a writer who disseminates stories, poems and news on political and social issues in India and abroad. Join us to share my views on social, economic and religious issues of India and the world. I am also available on social media like Facebook, Instagram and Twitter where you can listen to me and read my creations. All my content is free. ,

I request you all please s

ubscribe my channel. Welcome to Desi Dastak India YouTube channel for global and national news and views.

02/06/2025

| DRDO ने एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज, चित्रदुर्ग से टेललेस कॉन्फ़िगरेशन के साथ ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डेमोस्ट्रेटर का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया ।

  पर हम भारत के रक्षा तकनीक के क्षेत्र में महाशक्ति बनने का जश्न मनाते हैं। सटीक मिसाइलों से लेकर स्वदेशी हथियार प्रणालि...
02/06/2025

पर हम भारत के रक्षा तकनीक के क्षेत्र में महाशक्ति बनने का जश्न मनाते हैं। सटीक मिसाइलों से लेकर स्वदेशी हथियार प्रणालियों तक, नवाचार में हमारी प्रगति एक #सशक्त और #आत्मनिर्भरभारत का निर्माण कर रही है - सुरक्षित, आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार। हमारा DRDO

दुनिया में हर जगह अपनी ठसक थोपने वाला अमेरिका अब खुद उलझन में है। ऑपरेशन सिंदूर ने उसकी ईगो को झटका दे दिया है।अब नया वर...
27/05/2025

दुनिया में हर जगह अपनी ठसक थोपने वाला अमेरिका अब खुद उलझन में है। ऑपरेशन सिंदूर ने उसकी ईगो को झटका दे दिया है।

अब नया वर्ल्ड ऑर्डर बन रहा है—
जिसका केंद्र भारत है, न कि व्हाइट हाउस।

वैश्विक राजनीति की जब भी बात होती है, तो चर्चा घूमकर वर्ल्ड ऑर्डर पर ही टिकती है। यानी दुनिया किसकी बात मानेगी, कौन नियम बनाएगा, और किसकी चलनी चाहिए?

वर्ल्ड ऑर्डर....
अमेरिका दशकों से खुद को इस वर्ल्ड ऑर्डर का बॉस मानता आया है। 1949 में नाटो की स्थापना इसी सोच का हिस्सा थी।

संयुक्त राष्ट्र में पाँच देश वीटो पावर रखते हैं—अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और चीन। इनमें ब्रिटेन और फ्रांस नाटो में हैं, तो अमेरिका को कोई परेशानी नहीं।

लेकिन रूस और चीन जैसे देश उसे बॉस मानने को तैयार नहीं, और यही उसका सबसे बड़ा सिरदर्द है।

रूस भले कमजोर हुआ हो, पर झुका नहीं है।

चीन का उभार यूएसए की नींद उड़ाए हुए है। इसी खतरे को भांपते हुए हेनरी किसिंजर जैसे अमेरिकी रणनीतिकार पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि हर जगह ताकत झाड़ने की आदत अमेरिका को महंगी पड़ेगी।

अमेरिका दिखावा करता है लोकतंत्र और मानवाधिकारों का, पर असल में जब-जहाँ उसका फायदा दिखा, तानाशाहों को गले लगाया।

पाकिस्तान, सऊदी अरब इसके उदाहरण हैं।

और फिर दुनिया भर में टांग अड़ाने की आदत के चलते वियतनाम, इराक, अफगानिस्तान जैसे युद्धों में अमेरिका को मुँह की खानी पड़ी।

इन युद्धों से अमेरिका को मिला क्या..??
बाबा जी का उल्लू 😂😂

अब दुनिया को हांकने का जमाना गया। नेतृत्व वही काम करता है जो संवाद, साझेदारी और समझदारी से हो। मगर अमेरिका का रवैया ऐसा है कि न वो किसी का दोस्त है, न दुश्मन—सिर्फ अपने फायदे का साथी है।

रूस तो अब यूक्रेन युद्धविराम की भी बात नहीं सुन रहा। क्योंकि वो जानता है कि अमेरिका का हर प्रस्ताव उसके फायदे का एजेंडा होता है।

ये सब देखकर अब बाकी देश भी समझ चुके हैं कि डराने-धमकाने से कुछ नहीं होगा। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए यह दिखा दिया कि बिना शोर मचाए भी कैसे युद्ध जीता जाता है।

और अमेरिका को ये सबसे ज्यादा चुभ गया है। डोनाल्ड ट्रंप युद्धविराम का प्रस्ताव देकर भारत पर दबाव बनाना चाहते थे, लेकिन भारत ने साफ कर दिया कि अब फैसले दिल्ली से होंगे, वाशिंगटन से नहीं।

फ्रांस द्वारा राफेल के सॉफ्टवेयर कोड में देरी भी इसी दबाव की एक चाल है।

अमेरिका चाहता है कि भारत उसकी बात माने, लेकिन भारत अब सिर्फ सुनता नहीं, जवाब भी देता है।

अमेरिका ने जिस तरह ताकत के नशे में हर जगह दखल दिया, वही अब उसके गले की हड्डी बन चुका है।

और अब स्थिति यह है कि अफगानिस्तान और वियतनाम जैसे देश उसे सबक सिखा चुके हैं।

आख़िर में बात वही है—
शक्ति होना बड़ी बात नहीं है, उसे संयम से संभालना असली कमाल है। और अमेरिका यही संयम खो चुका है। भारत अब नए वर्ल्ड ऑर्डर में संयमित शक्ति का प्रतीक बन चुका है।

27/05/2025

अपने मादरे वतन के खिलाफ नमकहरामी करने वाली ज्योति मल्होत्रा का, एक आश्चर्यजनक विडियो सामने आई है.. जिसे आप लोग देख कर समझ सकते हैं कि, पाकिस्तान में वह किसी VVIP से कम नहीं थी.

मित्रों..!
एक (UK) स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल जब पाकिस्तान के लाहौर में घुम घुम कर विडियो बना रहा था, तब वहां पर उसका सामना पाकिस्तान के जासूस ज्योति मल्होत्रा के साथ हो गया और तब यह चौंकाने वाली वीडियो उसके कैमरे कैप्चर कर लिया. स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल ने यह वीडियो मार्च 2025 में बनाया था.

वह एक अभूतपूर्व दृश्य था, जब पाकिस्तान के लाहौर की अनारकली बाजार में ज्योति मल्होत्रा को AK-47 से लैस कम से कम छह जवान सुरक्षा प्रदान कर रहे थे.

तब स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल इसे देख हैरान होकर अपने यूट्यूब दर्शकों से कह रहा है कि, इतने सारी बंदूकों के साथ यह जवान उसे इतनी सुरक्षा क्यों दे रहे हैं. उसको इतनी सुरक्षा की क्या जरुरत है और यह भारतीय है कौन..!?

रं* ज्योति मल्होत्रा ​​को जब पता चला कि भारतीय एजेंसियाँ धीरे-धीरे पाकिस्तानी जासूसों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, तो...

इसके चलते पाकिस्तानी दूतावास में काम कर रहे ISI जासूसों के खिलाफ Persona Non Grata के तहत भारत में अवांछित व्यक्ति घोषित कर बाहर निकलने की आदेश दिया जा रहा है,

तब ज्योति मल्होत्रा ने खुद पर कोई कार्रवाई होने से पहले तुरंत सभी जासूसी के सबूतों को फ़ॉर्मेट कर दिया, ताकि एजेंसियों को किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण सबूत न मिल पाए.

परंतु यह औरत भुल गई थी, की उसका पाला भारतीय एजेंसियों से पड़ा है.

हमारे एजेंसियों ने डिलीट किए गये डेटा को रिकवर कर चुके हैं, पूछताछ के बाद ओर कर भी रहे हैं.

भारत के अंदर से और बाहर के कट्टरपंथी समर्थक सोचते हैं कि वे अपने झूठ से हमें धोखा दे सकते हैं ! लेकिन हम उनकी चाल को अच्छी तरह से समझते हैं, और हर सच्चा देशभक्त जानता है कि इन जैसों को कैसे उत्तर दिया जाता है.

अब समय आ गया है कि इन परछाइयों को उजागर किया जाए, इन जैसों के पाखंड पर प्रकाश डाला जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भारत के खिलाफ द्वेष रखने वालों को पता चले कि ईमानदारी और सम्मान पर बने देश में उनके लिए कोई जगह नहीं है.
मैं इस पर आज तक कोई एक भी पोस्ट नहीं किया था, क्योंकि इस वा-हियात और गद्दार औरत को देख कर मेरे खुन खौल उठता है.

क्योंकि इसने पूरी दुनिया को यह भर भर कर प्रमाण दे दिया है कि, इस पावन धरती से जन्मा एक हि-न्दू, जो इस मिट्टी से उसका अस्तित्व है, उसके खिलाफ भी गद्दारी कर सकता है.....

साभार... 🙏

भारत के देसी हथियारों ने मचाया धमाल,अब इज़राइल भी बना ग्राहक –ऑपरेशन सिंदूर के बाद..डिफेंस टेक्नोलॉजी में भारत ने मारी ब...
27/05/2025

भारत के देसी हथियारों ने मचाया धमाल,
अब इज़राइल भी बना ग्राहक –

ऑपरेशन सिंदूर के बाद..
डिफेंस टेक्नोलॉजी में भारत ने मारी बाज़ी!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया ने देखा कि भारत अब सिर्फ युद्ध नहीं लड़ता, वो तकनीक से जीतता है। और इसी जीत की गूंज अब इज़राइल तक जा पहुँची है।

भारत की डिफेंस कंपनी नाइब लिमिटेड (NIBE Limited) को 17.52 मिलियन डॉलर यानी करीब 150 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है—यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर की सप्लाई के लिए।

ये वही हथियार हैं जिनकी ताकत से पाकिस्तान की रक्षा रेखा चिथड़े-चिथड़े हो गई थी। और अब इज़राइल जैसे देश ने भारत पर भरोसा जताकर साफ कर दिया है—भारतीय हथियार अब 'मेड इन इंडिया' नहीं, 'प्राइड ऑफ इंडिया' हैं।

क्या होता है यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर?
यह एक मल्टीपर्पज़ हथियार सिस्टम है, जो एक ही प्लेटफॉर्म से कई तरह के मिसाइल और रॉकेट दाग सकता है। दुश्मन के बंकर, कमांड सेंटर या छिपे अड्डे—सबको मिनटों में खाक कर सकता है।

मुख्य खूबियां:

अलग-अलग साइज के रॉकेट्स फायर कर सकता है
ट्रक या जहाज दोनों पर फिट हो सकता है
कंप्यूटर कंट्रोल से निशाना चूकता नहीं
एक ही बार में कई टारगेट्स तबाह कर सकता है
अमेरिका का HIMARS, रूस का TOS-1A और भारत का Pinaka – सब इसी कैटेगरी में आते हैं। लेकिन अब भारत का नया लॉन्चर टेक्नोलॉजी के मामले में इनसे कहीं आगे निकल चुका है।

इस सौदे के मायने:

भारतीय हथियारों की ग्लोबल डिमांड बढ़ रही है

नाइब लिमिटेड जैसे भारतीय रक्षा स्टार्टअप अब इंटरनेशनल स्तर पर चुनौती पेश कर रहे हैं

यह डील आने वाले समय में भारत को डिफेंस एक्सपोर्ट हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है

ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया ने देखा कि भारत के हथियार अब सिर्फ प्रदर्शनी के लिए नहीं, युद्धभूमि में बदलाव लाने की ताकत रखते हैं।

और अब इज़राइल से मिले इस ऑर्डर ने साफ कर दिया है—भारत हथियार बनाता नहीं, हथियारों से भविष्य गढ़ता है।

"अब भारत सिर्फ रक्षा करता नहीं, दुनिया को रक्षा करता हुआ दिखाता है!"

दोस्तों खबर पढ़कर गर्व महसूस हुआ है तो...
कमेंट में “जय हिन्द” लिख देना 🙏🙏

जय हिंद 🇮🇳

26/05/2025

तेजाब से अति-पिछड़ों को नहलाने वाले पार्टी से बाहर नहीं हुए।
दलित IAS की बीवी से रेप करने वाले पार्टी से बाहर नहीं हुए।
दर्जनों हत्यारे , बालू , शराब , अपहरण माफिया पार्टी से बाहर नहीं हुए।
बिहार को लूटने वाले घपले-घोटालेबाज पार्टी से बाहर नहीं हुए।

क्योंकि ये सभी राजद सुप्रीमो के लिए वोट का , पॉवर का और पैसा का जुगाड़ करते हैं।

तेजप्रताप यादव इनमें से कुछ नहीं कर सकते । तेजप्रताप एक लड़की से प्यार करते थे। फिर भी उनकी जबरन शादी करा दी गई। राजनीति में तेजस्वी का जूनियर बना दिया गया। उन्हें फर्क नहीं पड़ा।

ऊपर से आज उन्हें ही नैतिकता का हवाला देकर परिवार और पार्टी दोनों से बेदखल कर दिया गया। जिसकी राजनीति बचाने के लिए किया गया, वो स्वयं अंतरधार्मिक विवाह किया हुआ है।

इसीलिए जीवन में अपनी उपयोगिता साबित करो। तुम मजबूत हो तो नायक हो और कमजोर हो तो खलनायक।

कल इंडियन कॉस्ट गार्ड्स को जानकारी मिली कि अरब सागर में लाइबेरिया के झंडे वाला एक कंटेनर जहाज कुछ डिग्री टिल्ट हो गया है...
26/05/2025

कल इंडियन कॉस्ट गार्ड्स को जानकारी मिली कि

अरब सागर में लाइबेरिया के झंडे वाला एक कंटेनर जहाज कुछ डिग्री टिल्ट हो गया है, यह सूचना मिलने के बाद ही

इंडियन कॉस्ट गार्ड्स मौके पर पहुंचे और घंटों के ऑपरेशन के बाद जहाज के सभी 24 क्रू मेंबर्स को निकाल लिया गया,

अब ख़बर आई है कि आज वह जहाज अरब सागर में डूब गया है।

सभी क्रू मेंबर्स को समय से सुरक्षित निकालने के लिए हमारे इंडियन कॉस्ट गार्ड्स की सराहना होनी चाहिए।

19/05/2025

Bollywood Dark Sin ..

Bollywood pics ..
19/05/2025

Bollywood pics ..

Address

Gurgaon
Gurugram
122001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desi Dastak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desi Dastak:

Share