भारत जागरण

भारत जागरण News Channel

पंजाब की बाढ़ त्रासदी में जब मासूम लोग पीड़ा झेल रहे हैं, तब कुछ तथाकथित धार्मिक लोग उनकी तकलीफ़ पर हंस रहे हैं और इसे अ...
05/09/2025

पंजाब की बाढ़ त्रासदी में जब मासूम लोग पीड़ा झेल रहे हैं, तब कुछ तथाकथित धार्मिक लोग उनकी तकलीफ़ पर हंस रहे हैं और इसे अपने संकीर्ण राजनीतिक और धार्मिक चश्मे से न्याय ठहराते फिर रहे हैं। यह न केवल शर्मनाक है, बल्कि इंसानियत के नाम पर कलंक है।

अब साफ़ हो गया है कि इनकी लड़ाई किसी एक धर्म या वर्ग से नहीं, बल्कि मानवता से है। ये लोग देश के, धर्म के, सनातन के, और यहाँ तक कि जीव-जंतुओं के भी खुले दुश्मन हैं।

जिनकी थाली सिर्फ़ बड़े नेताओं की झूठन से भरती है, उनकी आत्मा कब की बिक चुकी होती है। ऐसे लोगों से इंसानियत की उम्मीद करना अंधेरे में उजाला खोजने जैसा है।

ध्यान रखो—मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं।

🌧️ गुरुग्राम में भारी बारिश से हालात बिगड़े 🌧️लगातार हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने क...
02/09/2025

🌧️ गुरुग्राम में भारी बारिश से हालात बिगड़े 🌧️
लगातार हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। ट्यूलिप चौक समेत मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक बाधित हो गया।

इस स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम संजीव सिंगला मौके पर पहुंचे। उन्होंने यातायात व्यवस्था की समीक्षा की और मौजूद अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

अंतिम संस्कार के समय मे बदलावपटौदी के पहाड़ी गांव निवासी नरेंद्र पहाड़ी के पिता श्री भीम सिंह का आज सुबह स्वर्गवास हो गय...
02/09/2025

अंतिम संस्कार के समय मे बदलाव
पटौदी के पहाड़ी गांव निवासी नरेंद्र पहाड़ी के पिता श्री भीम सिंह का आज सुबह स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार पहले शाम 4 बजे होना निर्धारित था, लेकिन बारिश का अलर्ट जारी होने के कारण समय बदल दिया गया है। अब अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव पहाड़ी में किया जाएगा।

🙏 भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

पटौदी के पहाड़ी गांव निवासी श्री नरेंद्र पहाड़ी जी के पिता, श्री भीम सिंह जी का आज सुबह 9 बजे, 90 वर्ष की आयु में निधन ह...
02/09/2025

पटौदी के पहाड़ी गांव निवासी श्री नरेंद्र पहाड़ी जी के पिता, श्री भीम सिंह जी का आज सुबह 9 बजे, 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार आज शाम 3 बजे उनके पैतृक गांव पहाड़ी में किया जाएगा।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
🕉️ शांति

01/09/2025

जटौली मंडी कॉलेज में पर्यावरण और शिक्षा पर संकट, गंदे पानी से खत्म हुआ प्लेग्राउंड और बिल्डिंग

||लोगो ने सफाई को नकार कर कीचड़ में रहना स्वीकार||जाटौली मंडी स्कूल और मंदिर के गेट पर फैली गंदगी की न्यूज़ के बाद प्रशासन...
28/08/2025

||लोगो ने सफाई को नकार कर कीचड़ में रहना स्वीकार||
जाटौली मंडी स्कूल और मंदिर के गेट पर फैली गंदगी की न्यूज़ के बाद प्रशासन ने की जबरदस्त कार्यवाही परंतु कुछ ही घंटों में दोबारा गंदगी का अंबार,,

पटौदी मंडी क्षेत्र में हमारी न्यूज़ का असर ✍️कल दिखाई गई हमारी रिपोर्ट का प्रभाव पूरे मंडी क्षेत्र में साफ दिखाई दे रहा ...
28/08/2025

पटौदी मंडी क्षेत्र में हमारी न्यूज़ का असर ✍️

कल दिखाई गई हमारी रिपोर्ट का प्रभाव पूरे मंडी क्षेत्र में साफ दिखाई दे रहा है परंतु पटौदी के दिखाए गए चित्रों में कोई बदलाव नही है, प्रशासन और स्थानीय पार्षद राकेश जी ने सफाई को गंभीरता से लिया है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। 🙏

लेकिन सच यही है कि सफाई केवल प्रशासन की ज़िम्मेदारी नहीं है, इसमें आम जनता का भी योगदान ज़रूरी है।
👉 स्कूल गेट के सामने फैली गंदगी का 80% जिम्मा बाहर के किराए पर रहने वाले लोगों का है, जो घर से निकलकर रास्ते में कूड़ा फेंक देते हैं। पिछले 10 सालों से लोकल आदमी कूड़े को रोड़ पर डालने से पहले सोचता है पर बाहर के लोग क्षेत्र को सिर्फ रेलवे का प्लेटफार्म समझ कर इस्तेमाल करते है कि उन्हें यहां हमेशा नही रहना
👉 5% स्थानीय लोग,
👉 5% रेहड़ी और दुकानदार,
👉 और लगभग 10% प्रशासन इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं।

हमारा आपसे निवेदन है—
🚫 इतनी मेहनत से साफ की गई जगहों को फिर से गंदा मत करें।
👥 अगर कोई राह चलता इंसान वहां कचरा फेंकता है तो समाज के लोग उसे रोकने का प्रयास करें।
कुछ ही दिनों की रोक-टोक से लोगों की आदतें बदल सकती हैं।

सफाई सिर्फ प्रशासन नहीं, हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
एक लाइक इन मेहनती सफाई कर्मचारियों के लिए

https://www.facebook.com/share/v/1Ci4xWx44Y/

28/08/2025

I got over 500 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

27/08/2025

शिक्षा के मंदिर के बाहर गंदगी का अड्डा, सेहत को जोखिम में डालती नगरपरिषद की अनदेखी

🚨🌍 31 अगस्त को चीन की धरती पर बनेगा ऐतिहासिक नज़ारा!एक ही मंच पर दुनिया के तीन बड़े नेता — भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र ...
26/08/2025

🚨🌍 31 अगस्त को चीन की धरती पर बनेगा ऐतिहासिक नज़ारा!

एक ही मंच पर दुनिया के तीन बड़े नेता — भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग।
यह पावर शो अमेरिका और पश्चिमी देशों को सीधा संदेश देगा कि एशिया की ताक़त अब एकजुट होकर वैश्विक राजनीति की दिशा तय कर रही है।

👉 यह मुलाक़ात सिर्फ़ कूटनीति नहीं, बल्कि आने वाले समय की नई विश्व व्यवस्था का संकेत है।

🔥 क्या यह अमेरिका के दबदबे को चुनौती देने की शुरुआत है?

✍️ आपका क्या मानना है —
क्या यह मिलन दुनिया में नए शक्ति संतुलन की शुरुआत करेगा?

सतर्क रहें,गरीब,अपंग या अन्य चीजों से ज्यादा भावुक न हो ये इनके उपकरण भी हो सकते है
26/08/2025

सतर्क रहें,गरीब,अपंग या अन्य चीजों से ज्यादा भावुक न हो ये इनके उपकरण भी हो सकते है

Address

Gurugram
122504

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत जागरण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारत जागरण:

Share