
05/06/2025
गुरुग्राम, 5 जून: आज गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) कार्यालय में केंद्रीय मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने भी सहभागिता की।
बैठक का मुख्य एजेंडा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति रहा, जिस पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मेट्रो परियोजना के कार्य में तेजी लाई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि सभी चरण समयबद्ध तरीके से पूरे हों। उन्होंने राव बीरेंद्र सिंह स्टेडियम के निर्माण को भी प्राथमिकता में रखते हुए इसके शीघ्र पूर्ण होने के स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने ओल्ड नजफगढ़ रोड के पुनर्निर्माण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। बीते दिनों विधायक मुकेश शर्मा जी ने नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया एवं अन्य अधिकारियों के साथ उक्त सड़क का दौरा किया था और स्थल पर जाकर पुनर्निर्माण की आवश्यकताओं का जायजा लिया था। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के पुनर्निर्माण से बस स्टैंड से लेकर द्वारका एक्सप्रेसवे तक का सफर लगभग 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और लाखों नागरिकों को यातायात सुविधा, सुरक्षा और समय की बचत होगी।
इस बैठक में GMDA, DHBVN, HUDA, नगर निगम गुरुग्राम, मेट्रो प्राधिकरण एवं NHAI के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत जी एवं विधायक मुकेश शर्मा ने यह भी आश्वासन दिया कि वे गुरुग्राम की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से विकास कार्यों को गति देंगे।