TRIF TODAY NEWS.

TRIF TODAY NEWS. My name is Kuldeep kumar, and I am the founder of this website, www.mindpowerthinking.com.

I have been writing for many years about self-improvement, positive thinking and motivation, and about spiritual growth, meditation and inner peace. I also wrote several popular books that improved the lives of thousands of people. In my articles and books, I focus on the "how to", and on the skills and inner powers people need for achieving success and improving their lives. Everything I write is

the result of years of study, personal experience, training, and of practicing various inner development methods. I was about Twenty years old, when I started reading about self improvement, the powers of the mind, spiritual growth, and other related topics. The first books I read were the books my Sir had at home, in his library. I also enjoyed reading the articles that appeared in the magazine "Prediction", which my Sir received each month through the mail.

24/12/2024

TRIF TODAY NEWS

04/12/2024

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बल्लबगढ़ में होगी बैठक:डॉ नरेश पाल सिंह

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा के प्रभारी डॉ नरेश पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 दिसंबर को हरियाणा राज्य में जिला फरीदाबाद के उपमंडल बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर 64 सुनील कुमार जांगड़ा के संयोजन में प्रदेश स्तरीय पत्रकार बंधुओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें बैठक की अध्यक्षता भेड़ी नजर दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक गिरीश चंद्र शर्मा एवं कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. एमपी सिंह करेंगे।
अगले बिन्दु में प्रभारी हरियाणा/उत्तराखंड डॉ नरेश पाल सिंह ने बताया कि हरियाणा की कार्यकारिणी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण चौहान एवं राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना और हरियाणा/उत्तराखंड के प्रभारी डॉ.नरेश पाल सिंह शिरकत करेंगे।प्रभारी डा नरेश पाल सिंह ने बताया कि इस बैठक मे हरियाणा के पत्रकारो की समस्याओ उपलब्ध शासकीय सुविधाओ एवम आगामी रुपरेखा पर विमर्श होगा । जिसमे सॅगठन का विस्तार प्रमुख है।

01/11/2024

*आज हरियाणा के माननीय ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री श्री अनिल विज जी ने आज सदर बाजार टी-पॉइन्ट पर अपने साथियों के साथ गीत गुनगुनाया व गीत का आनंद लिया..

सहारनपुर - नागल। सहारनपुर  के समाजसेवी कुलदीप कुमार का समाज सेवा के क्षेत्र में ओरिएंट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हु...
30/10/2024

सहारनपुर - नागल। सहारनपुर के समाजसेवी कुलदीप कुमार का समाज सेवा के क्षेत्र में ओरिएंट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ नाम है।

कुलदीप कुमार जी को ओरिएंट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया है, जो उनकी सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान की मान्यता है। यह सम्मान उनकी दशकों लंबी सामाजिक सेवा, कोविड के दौरान ऑक्सीजन और ब्लड सप्लाई कर लोगों की जान बचाने, और हरियाणा में निःशुल्क शिक्षा संस्थान खुलवाने जैसी उपलब्धियों को दर्शाता है। कुलदीप कुमार जी की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए गर्व की बात है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है कि हमें अपने आसपास के लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। वह दशकों से एनजीओ से जुड़े हुए हैं। यहीं से उन्हें समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिली। कोविड के दौरान भी कुलदीप कुमार ने ऑक्सीजन और ब्लड सप्लाई कर लोगों की जान बचाइ !
समाज के प्रति कुलदीप कुमार बेहद संवेदनशील हैं। उन्हें दिल्ली और हरियाणा में समाज सेवा के लिए जाना जाता है। नर सेवा, नारायण सेवा का ध्येय रखकर काम करने वाले कुलदीप कुमार को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

***त्रिनेत्र रिसर्च एंड इन्वेस्टिगेशन फाउंडेशन के संस्थापक,*माजसेवी  कुलदीप कुमार ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान* ! अभी...
11/10/2024

***त्रिनेत्र रिसर्च एंड इन्वेस्टिगेशन फाउंडेशन के संस्थापक,
*माजसेवी कुलदीप कुमार ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान* !
अभी तक 13 बार कर दे चुके है रक्तदान ! उत्तर प्रदेश। सहारनपुर । खून की कमी से जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रही महिला को समाजसेवी कुलदीप कुमार ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है। कुलदीप के इस प्रयास की सभी ने सराहना की है। खानआलमपुर सहारनपुर थाना क्षेत्र के निवासी आयशा सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सकों ने उनके शरीर में रक्त की कमी बताई। वहाँ स्थित ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता न हो पाने के चलते परिजन काफी परेशान थे। इस बीच परिजनों ने अक्सर रक्तदान शिविर लगाने वाले प्रदीप शर्मा से संपर्क किया।
प्रदीप शर्मा ने इसकी जानकारी समाजसेवी कुलदीप कुमार ( संस्थापक त्रिनेत्र रिसर्च इन्वेस्टिगेशन फाउंडेशन) को दी और बताया कि महिला को ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की जरूरत है। समाजसेवी कुलदीप कुमार फ़ौरन सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर महिला की जिंदगी बचाने का सराहनीय कार्य किया। कुलदीप कुमार के इस प्रयास पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा व डॉ शान साकिब आदि ने सराहना की है।

कौन है कुलदीप कुमार ?

रक्तदान कर बने महादानी दूसरे को भी करें प्रेरित ! कुलदीप कुमार !
कुलदीप कुमार 2013 से लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं अभी तक 13 बार रक्तदान कर चुके हैं
मेरा जीवन का उद्देश्य ही सेवा करना।मैं अब तक हजारों जरूरतमंद युवाओं के सहयोग से पहले से ही मदद कर रहा हू और आगे भी जारी रहेगा। मेरा जीवन का ही उद्देश्य है की मैं आम जनता के सेवा के लिए समर्पित रहुं। ब्लड डोनेशन से शरीर में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता ।रक्तदान करने भविष्य में हार्ट अटैक, ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर इत्यादि का परेशानी नही होगा।रक्तदान करने के दौरन कुलदीप कुमार , अक्षय कुमार, दीपक शर्मा मौजुद रहे !... रिपोर्टर अशोक लांबा

28/09/2024

Trif Today News . यमुनानगर, आजाद नगर चौंक पर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा के चुनाव प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार एवं भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जी का विधानसभा यमुनानगर आगमन भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव (निरहुआ ) को देखने के लिए काफी लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। ओर पूर्व भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोगो से अपील करी की आने वाली 5 तारीख को कमल के फूल का बटन दबाकर विधानसभा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा को विजय बनाए और हरियाणा में पुण्य एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएं।... रिपोर्टर अशोक लांबा

21/09/2024

TRIF TODAY NEWS.
यमुनानगर, 21 सितंबर।
जिला यमुनानगर में 48 घंटे के अंदर थाना बूडिया और थाना छ्छरौली के अंतर्गत दो मासूम बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की अलग-अलग घटनाओं से आमजन में दहशत और रोष का माहौल पैदा हो गया है।
इन मामलों के मद्देनजर शनिवार को जिला बार एसोसिएशन ने भी इस तरह के कुकर्त्यों की कड़ी भर्त्सना करते हुए इन जैसे आरोपियों की ओर से किसी भी वकील के द्वारा इनका केस न लडने का प्रस्ताव पारित किया है।
इसी कड़ी में अधिक जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता अरुण ढांडा ने बताया कि इस तरह की घटनाएं हमारे समाज में एक बदनुमा दाग है। इसकी हम घोर निन्दा करते है। उन्होंने कहा की जिला बार एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि इस तरह के घृणित मामले के आरोपियों की ओर से न तो कोई अधिवक्ता इनका केस लड़ेगा और न ही इनकी कोई सहायता की जायेगी। हम सभी मृत बच्चियों के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े है।

14/08/2024

N H M कर्मचारी (यमुना नगर) ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षा मंत्री चौo कंवरपाल गुर्जर जी के निवास स्थान पर, जहां पुलिस ने उन्हें पहले ही अग्रसेन चौक पर बेरी गेट लगाकर रोक दिया गया... रिपोर्टर अशोक लांबा

01/08/2024

TRIF TODAY NEWS. यमुना नगर #पंचकूला # रुड़की # नेशनल हाईवे 344 # यमुनानगर(हरियाणा) हरनौल गांव के बायपास पर सड़क बठने की वजह से पूरा का पूरा ट्रक धस गया और एक बडा हादसा होने से बच गया,जिसमें बाल बाल बच्चे ड्राइवर और कनेक्टर को आई गंभीर चोटे... रिपोर्टर अशोक लांबा

21/07/2024

TRIF TODAY NEWS. श्री महादेव सेवा समिति (रजि.) यमुनानगर की ओर से 9वाॅ विशाल शिव कावड़ भंडारा, बुधवार 24 जुलाई 2024 से भोलेनाथ की इच्छा तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें 30 जुलाई 2024 को पंजाबी कलाकार मास्टर सलीम जी पहुंच रहे हैं। जो की शिव महिमा का गुणगान करेंगे, आप सभी भक्तजन इस आयोजन में सादर आमंत्रित है और भोले नाथ जी के चरणों में हाजिरी लगाने अवश्य पहुंचे और भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
स्थान:शाहजहांपुर,जिला सरसावा, यूपी, हरियाणा बॉर्डर।
सेवाकर्ता: तनु, मनु ,मोदा,विक्की पंडित, टिंकू पाहवा...आदि
रिपोर्ट:अशोक कुमार लांबा

Address

Gurugram
122002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TRIF TODAY NEWS. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share