BJSNews भारतीय जनता सन्देश

  • Home
  • BJSNews भारतीय जनता सन्देश

BJSNews भारतीय जनता सन्देश https://youtube.com/.
भारतीय जनता सन्देश: (भारतीय जनता की आवाज) राजनीतिक सामाजिक आर्थिक और जनहित की खबर आप तक पहुंचना है

परम आदरणीय श्री ग्यान सागर मिश्र (प्रधानाध्यापक)निवास स्थान कोहरा जिला अमेठी  कार्यरत प्रा0 वि0 रुकुनपुर ब्लॉक अमावां जन...
13/07/2025

परम आदरणीय श्री ग्यान सागर मिश्र (प्रधानाध्यापक)निवास स्थान कोहरा जिला अमेठी कार्यरत प्रा0 वि0 रुकुनपुर ब्लॉक अमावां जनपद रायबरेली आज आपसे मुलाकात करके आपका समाज के प्रति सेवा और समर्थन कि भावना देख कर दिल खुश हो गया आपका आशीर्वाद प्राप्त करके बहुत ही खुशी प्राप्त हुई और आपसे मुलाकात करके जीवन धन्य हो गया वैदिक सेना समाज के उत्थान हेतु बहुत देर तक चर्चा हुई हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे वैदिक सेनानी इसी तरह समर्पित भाव से कार्य करते रहेगे जिसको जो भी समय मिलता अपने समाज बंधुओं से मिले और अपने संगठन के बारे मे अवगत कराने कि कृपा करे वैदिक सेना परिवार हमेशा आपके साथ है जय वैदिक सेना जय दादा श्री परशुराम जी
Bhaskar Tiwari Mp

*कार्यक्रम सूचना*Bhaskar Tiwari Mp // BJSNews भारतीय जनता सन्देश  आगामी *13 जुलाई*, दिन *रविवार* को केसरिया हिंदू वाहिनी...
12/07/2025

*कार्यक्रम सूचना*
Bhaskar Tiwari Mp // BJSNews भारतीय जनता सन्देश
आगामी *13 जुलाई*, दिन *रविवार* को केसरिया हिंदू वाहिनी रायबरेली टीम की पदाधिकारी परिचय बैठक का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है ।
इस बैठक में संस्थापक डॉ अतुल मिश्र जी,गौरक्षा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य नीरज जी ,प्रदेश महामंत्री किशोर कुमार सिंह जी,प्रदेश प्रभारी गौरक्षा कुलदीप बाजपेई जी ,सम्मिलित होंगे ।

इस बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल जी तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष संदीप पाठक जी के द्वारा होगा।
इस बैठक की अध्यक्षता केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश मंत्री और संस्थापक डॉ अतुल मिश्र जी के प्रिय मयंक प्रताप सिंह जी करेंगे ।

बैठक का समय दोपहर 12 बजे से रायबरेली में होगा ।

अधिक सूचना के लिए रायबरेली के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल जी से संपर्क *(9795216034)* करे ।

*कार्यक्रम स्थल - श्री गुरु कृपा महिला कल्याण समिति कार्यालय, राही,रायबरेली*
*बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, राही*

*समय - सुबह 11 बजे*

बैठक में पदाधिकारियों से परिचय तथा उनके नियुक्ति पत्रों इत्यादि का वितरण होगा ।

समय का विशेष खयाल रखें तथा सभी ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी अपनी उपस्थिति समय से सुनिश्चित करे🙏

*राष्ट्रीय कार्यालय*
*केसरिया हिंदू वाहिनी*

दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है। ये सभी बिना वैध द...
11/07/2025

दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है।

ये सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और गुप्त सूचना के आधार पर इनकी पहचान की गई।

पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क और यहां आने के रास्तों की जानकारी जुटा रही है।

देश की सुरक्षा के लिहाज से यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

सीआरपीएफ 95 बटालियन व सृजन सामाजिक न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण ारतीय_जनता_सन्देश  #भारतीय_जनता_की_आवाज वाराणस...
11/07/2025

सीआरपीएफ 95 बटालियन व सृजन सामाजिक न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण
ारतीय_जनता_सन्देश #भारतीय_जनता_की_आवाज
वाराणसी -- मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत सामाजिक विकास न्यास, वन विभाग और 95 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से शुक्रवार को पर्यावरणविद् अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में लमही स्थित आरोग्यनीड अस्पताल में पौधरोपण किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वन संरक्षक रवि सिंह ने पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने सौ पौधे रोपे। इस अवसर पर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, सर्जन डॉक्टर अनिकेत पाण्डेय समेत अस्पताल के स्टाफ ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पौधरोपण करके संगोष्ठी भी आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने किया। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अनिकेत सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए वकीलों ने भरी हुंकार* कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर डीएम पोर्टिको पर किया धरन...
11/07/2025

*एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए वकीलों ने भरी हुंकार*

कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर डीएम पोर्टिको पर किया धरना-प्रदर्शन

दैनिक भास्कर दूत युसूफ खान वाराणसी

*राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

वाराणसी। लंबे समय से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के बिल को तत्काल उत्तर प्रदेश समेत देश के समस्त प्रदेशों में लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जमकर हुंकार भरी। अधिवक्ताओं ने विगत कई सालों से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू करने के लिए पूरे कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए डीएम पोर्टिको पर पहुंचे और वहां धरना-प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

धरना-प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि विगत कई वर्षों से देश व प्रदेश के कई हिस्सों में अधिवक्ताओं की हत्या, जानलेवा हमले समेत अन्य उत्पीड़नात्मक कार्यवाही हुई है। ऐसे में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट वर्तमान समय में अधिवक्ता हित के लिए अत्यंत जरूरी और नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश के कुछ एक प्रदेशों में ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू है, जबकि यह पूरे देश में लागू होना चाहिए। साथ ही जिन प्रदेशों में यह लागू है, वहां भी यह अत्यंत कमजोर है।
ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय से यह मांग की गई है कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिल का प्रारूप तैयार करके भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अधिनियम लागू नहीं किया जा सका। ऐसे में उसे तत्काल लागू करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाए। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी व संचालन पूर्व सेंट्रल बार अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष बनारस बार अनुज यादव ने किया। धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे, ब्रजेश मिश्रा, कृपा शंकर सिंह, बृजेश मिश्रा, सपा नेता किशन दीक्षित, डीएन यादव, कमलेश यादव, आशीष सिंह, अनूप सिंह, विनीत कुमार सिंह, विनोद शुक्ला, सुरेंद्र नाथ तिवारी, स्वतंत्र जायसवाल, संदीप यादव, कृष्णा यादव इलू, रोहित यादव, अमित यादव, नितेश सिंह, मुकेश सिंह, सतीश यादव, मुन्ना यादव, श्रीकांत प्रजापति, प्रभु यादव, राकेश तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र यादव समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

11/07/2025

मैं जब मर भी जाऊँगा तो पहले लोग पत्थर मार कर देखेंगे! RSS चीफ मोहन भागवत 🤔💀👻

ारतीय_जनता_सन्देश
#भारतीय_जनता_की_आवाज ी_ताजा_खबर

BJSNews भारतीय जनता सन्देश

09/07/2025

🙏🌺 *जय श्री राम जो राम को नहीं मानते हैं वह यहां चमत्कार देख ले इस वीडियो को अंत तक देखिए एक पट्टी कैसे लगातार 10 मिनट से घूम रही है और जब राम नाम के व्यक्ति ने घंटी बजाई तो बेलपत्री कैसे नाचने लगी देखिए वीडियो के अंत तक आश्चर्य कर जाएंगे कोई बनावटी नहीं है बिल्कुल ओरिजिनल है। 6 मिनट का यह वीडियो हर पल आपको रोमांचित कर देगा आश्चर्य से चकित कर देगा।राम का अस्तित्व प्रत्यक्ष है जो राम को नहीं मानते ना उनको तो जरूर देखना चाहिए।💐🌺🌺🥰*

09/07/2025

🙏🌺 *जय श्री राम जो राम को नहीं मानते हैं वह यहां चमत्कार देख ले इस वीडियो को अंत तक देखिए एक हरा पत्ता कैसे लगातार 10 मिनट से घूम रही है और जब राम नाम के व्यक्ति ने घंटी बजाई तो बेलपत्री कैसे नाचने लगी देखिए वीडियो के अंत तक आश्चर्य कर जाएंगे कोई बनावटी नहीं है बिल्कुल ओरिजिनल है। 6 मिनट का यह वीडियो हर पल आपको रोमांचित कर देगा आश्चर्य से चकित कर देगा।राम का अस्तित्व प्रत्यक्ष है जो राम को नहीं मानते ना उनको तो जरूर देखना चाहिए।💐🌺🌺🥰*

"""स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री वसंत राव नाईक जी की जयंती समारोह"""महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वसंत राव नाईक जी ...
09/07/2025

"""स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री वसंत राव नाईक जी की जयंती समारोह"""
महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वसंत राव नाईक जी की जयंती समारोह बड़े धूम धाम से नांदेड़ शहर में मनाई गई। उस वक्त गुरु नानक देव जी स्कूल के छात्रों को तथा सार्वजनिक आम आदमी को अन्नदान किया गया था।
बंजारा समाज के पूर्व मुख्यमंत्री वसंत राव नाईक जी एक ऐसा व्यक्ति महत्त्व रखने वाला बंजारा समाज का मसीहा है जो कि आजतक महाराष्ट्र राज्य ११साल तक मुख्यमंत्री बन ने का रिकार्ड बनाया है। उस के बाद आजतक कोई समाज मुख्यमंत्री इतने वर्ष तक मुख्यमंत्री नही रह पाए हैं। इस तरह बंजारा समाज में अच्छे नेतृत्व की क्षमता होते हुए भी आज उस समाज को राजनीति से दूर रखने का काम किया जा रहा है।
बंजारा समाज को हर राज्य में हर एक काटेगिरी में रख कर उसको उस समय का दूर उपयोग किया जा रहा है। इस लिए इस समाज को एक साथ अनेकी आवश्यकता है। और पुरे भारत देश में एक काटेगिरि में शामिल होने की भी जरूरत है।
स्वर्मम लोकभूषण ॲड. पी बिंदु नाईक राष्ट्रीय संघठन मंत्री डीएन टी महासभा तथा पूर्व भाजपा भ वि आ नांदेड़ जिला अध्यक्ष महानगर ने आपने भाषण यह अभिप्राय प्रकट किया है।

*ब्रेकिंग न्यूज़ | STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार**अलीगढ़, उत्तर प्रदेश...
08/07/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़ | STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार*

*अलीगढ़, उत्तर प्रदेश | 8 जुलाई 2025:* उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की बरेली यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम:*

1. अरशद पुत्र हसमत
2. बबलू पुत्र हाशिम
3. मनोज पुत्र किशन

STF को सूचना मिली थी कि क्वारसी थाना क्षेत्र में एक गुप्त स्थान पर अवैध रूप से हथियार बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण, अधबने हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की।

*क्या मिला फैक्ट्री से:*

- अधबने देशी तमंचे
- बैरल, स्प्रिंग और ट्रिगर जैसे पार्ट्स
- हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण
- बारूद और अन्य रॉ मैटेरियल

STF की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि यह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो प्रदेश में अवैध हथियारों की आपूर्ति में संलिप्त था। इस मामले में पुलिस थाने क्वारसी (जनपद अलीगढ़) में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ADG STF अमिताभ यश ने टीम को इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी और कहा कि STF प्रदेश में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।

📌 अधिक जानकारी व विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
📲 सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें TrueNewsUP.com के साथ।

*वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी...
07/07/2025

*वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले 04 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार*

बड़ागांव थाना *प्रभारी अतुल कुमार सिंह* द्वारा लगातार गुड वर्क बड़ी सफलता

*वाराणसी* बड़ागांव पुलिस द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने, गाली-गलौज व मारपीट करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 311/2025 धारा 191(2), 333, 115(2), 352, 351(2) बीएनएस व 3(1)(द), 3(1)(ध) व 3(2)(v-a) एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण अफजल अंसारी पुत्र रहीमउद्दीन, उम्र करीब 42 वर्ष, जैद अंसारी पुत्र रहीमउद्दीन, उम्र करीब 24 वर्ष, आशिक अली पुत्र मो0 कय्यूम, उम्र करीब 49 वर्ष, व जुबराईल पुत्र हुसैन, उम्र करीब 47 वर्ष निवासीगण ग्राम कुड़ी, थाना बड़ागांव वाराणसी को गिरफ्तार कर धारा 170 वीएनएसएस में चालान किया गया।

*घटना का विवरणः-* दिनांक 07.07.2025 को थाना बड़ागांव पर वादिनी द्वारा लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 06.07.2025 समय करीब 20.00 बजे रात्रि में बच्चों के विवाद के शक में कुड़ी गांव के ही अफजल अंसारी पुत्र रहीमउद्दीन, जैद पुत्र रहीमउद्दीन, आशिक अली पुत्र मो0 कय्यूम, अजमल पुत्र अफजल, तौफीक अहमद पुत्र वहीदउल्ला, अल्तमस पुत्र जाने निसार, अफरूदू पुत्र कल्लू, आलमगीर पुत्र नसीर, उस्मान पुत्र आलमगीर, अतहर पुत्र गुलाब रसूल, अरसद पुत्र शरफराज, रियाजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन व कुछ अज्ञात लोग घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आवेदिका व उसके लड़कों से मारपीट, गाली-गलौज करने तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण में से 04 को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BJSNews भारतीय जनता सन्देश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BJSNews भारतीय जनता सन्देश:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share