Hak ki aawaz

05/08/2025
05/08/2025
05/08/2025

नगर निगम गुरुग्राम का पशु पकड़ो अभियान जारी, दूसरे दिन 16 पशु पकड़े गए

गुरुग्राम, 2 अगस्त। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर में स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से खुले में घूमने वाले पशुओं को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही। अभियान के दूसरे दिन नगर निगम की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों से कुल 16 पशुओं को पकड़ा, जिनमें 11 बैल और 5 गायें शामिल थीं। इन्हें निगम की गौशालाओं में सुरक्षित रूप से पहुंचा दिया गया है।

यह कार्रवाई मुख्य रूप से सोहना रोड पर बादशाहपुर से लेकर भोंडसी तक के क्षेत्र में की गई। अभियान के दौरान निगम की टीमों ने ट्रैफिक को बाधित करने वाले व सडक़ों पर विचरण करते पशुओं को पकडक़र उन्हें नगर निगम की ओर से निर्धारित गौशालाओं में भिजवाया। निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, जिससे शहरवासियों को खुले में घूमने वाले पशुओं के कारण हो रही असुविधा से राहत मिल सके।

नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डॉ. प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खुले में घूमने वाले पशु न केवल ट्रैफिक बाधित करते हैं, बल्कि सडक़ दुर्घटनाओं के लिए भी जिम्मेदार हो सकते हैं। निगम द्वारा पशु पकडऩे के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो नियमित रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर रही हैं और ऐसे पशुओं को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में लापरवाही बरतने या जानबूझकर अपने पशुओं को खुले में छोडऩे वाले पशु मालिकों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। निगम द्वारा पहले ही ऐसे मामलों में जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है और नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे अपने पशुओं को बांधकर रखें और सार्वजनिक स्थलों पर न छोड़ें।

नगर निगम ने शहर वासियों से अनुरोध किया है कि वे यदि कहीं आवारा पशु घूमते देखें या उनसे किसी प्रकार की समस्या हो रही हो, तो निगम के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1817 के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाएं। नगर निगम का उद्देश्य शहर को सुरक्षित, स्वच्छ और यातायात के अनुकूल बनाना

05/08/2025

प्रयागराज का दारागंज चौराहा बाढ़ की चपेट में...

28/01/2025

Address

Gurugram
122017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hak ki aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hak ki aawaz:

Share