अंधभक्त धुलाई सेंटर

अंधभक्त धुलाई सेंटर Breaking the news (and a few egos) - with humour. We don't have any other account.
(7)

(IG/X)
Not funded by Congress/AAP/Trump/Putin😶
DM for Collaborations 🌪️
Paid Promotion Available✅

25/07/2025

हम विश्व गुरु सिर्फ तीन जगह है गोदी मीडिया चैनल पर? साहब के भाषणों में? और अंध भक्तों की जुबान पर.!!
🤣🤣

25/07/2025

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरने से करीब 60 से अधिक बच्चे दबे।
बच्चों की सलामती के लिए दुआ करें।🙏

स्मृति ईरानी ने आज तक पर इंटरव्यू के दौरान बहुत बड़ा झूठ बोला है,स्मृति ईरानी ने कहा,जब मैं छोटी थी, तो क्रिकेट की शौक़ी...
25/07/2025

स्मृति ईरानी ने आज तक पर इंटरव्यू के दौरान बहुत बड़ा झूठ बोला है,
स्मृति ईरानी ने कहा,
जब मैं छोटी थी, तो क्रिकेट की शौक़ीन थी,
रवि शास्त्री ने ज़ब एक ओवर में 6 छक्के मारे तो मैं TV पर देख रही थी,
और ख़ुश होकर पूरे मोहल्ले में ख़ुशी से नाचने लगी,

जबकि हकीकत ये है कि,
रवि शास्त्री ने 1985 में रणजी ट्रॉफी मैच में
बदौड़ा के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में
एक ओवर में 6 छक्के मारे थे,

और तब रणजी ट्रॉफी के मैचों का
Live Coverage नहीं होता था,

Live तो छोड़िए वीडियो रिकॉर्डिंग भी नहीं होती थी,
रवि शास्त्री के इन 6 छक्कों की कोई वीडियो फुटेज भी मौजूद नहीं है,
फिर स्मृति ईरानी ने इतना बड़ा झूठ क्यों बोला....

25/07/2025

इटली के पास "पिज्जा" है..!
चीन के पास "नूडल्स" है..! अमेरिका के पास "बर्गर" है..!

भारत के पास क्या है...!🤔

क्या पत्रकार बनेगा रे तू....😂😁कन्हैया : हमारी सरकार में 2014 में डीजल 50 रुपए था पत्रकार : झूठ कन्हैया : अरे आप गूगल कीज...
25/07/2025

क्या पत्रकार बनेगा रे तू....😂😁

कन्हैया : हमारी सरकार में 2014 में डीजल 50 रुपए था

पत्रकार : झूठ

कन्हैया : अरे आप गूगल कीजिए

पत्रकार : फ़ोन नहीं लाए है

कन्हैया : पब्लिक से पूछता है कितने का था

पब्लिक : 48 का था

कन्हैया : अब सुना कितने का था

पत्रकार : हाँ सुन लिया

उसके बाद बेशर्मी से डिबेट चलती रही....😜😂

24/07/2025

कोई है ऐसा महान व्यक्ति यहाँ जो गर्व से कह सके कि...
मैंने अभी तक "सैयारा" फ़िल्म नहीं देखी !
🙋🏻‍♂️🙋🏻‍♀️😎

24/07/2025

अंधभक्त एक बहुत विचित्र टाइप की प्रजाति है। अभी तक तो कहते थे कि मैगी जी विश्वगुरु हैं, ब्रह्मांड के नेता हैं, दुनिया उनकी मुट्ठी में है।

लेकिन उपराष्ट्रपति का इस्तीफा होते ही कहने लगे कि देश का सिस्टम अभी भी कांग्रेस चलाती है...😂😁

इनसे मिलिए –  ये हैं हर्षवर्धन जैन.नाम सुनने में आम लगे, लेकिन इनकी कहानी किसी फिल्मी विलेन से कम नहीं...😂उत्तर प्रदेश S...
23/07/2025

इनसे मिलिए – ये हैं हर्षवर्धन जैन.

नाम सुनने में आम लगे, लेकिन इनकी कहानी किसी फिल्मी विलेन से कम नहीं...😂

उत्तर प्रदेश STF ने हाल ही में गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक फ़र्ज़ी दूतावास का भंडाफोड़ किया है जहां से यह व्यक्ति....
वेस्ट आर्कटिका नामक फर्जी देश का दूतावास चला रहा था.

हर्षवर्धन जैन खुद को कई छोटे-छोटे देशों का राजदूत बताता था जिनके नाम तक अधिकतर लोगों ने कभी सुने नहीं होंगे.

उसने एक किराए के मकान को ही दूतावास बना रखा था...

जहां विदेशी झंडे,नकली मुहरें, और राजनयिक प्लेट्स वाली गाड़ियां तक थीं।

वह लोगों को ठगने के लिए अंतरराष्ट्रीय संबंध , वीजा, और डिप्लोमैटिक काम के नाम पर मीटिंग करता था और अपने आपको एक हाई-प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति की तरह पेश करता था।

हैरत की बात ये है कि....

इसने गाजियाबाद,नोएडा और दिल्ली में कई रसूखदार लोगों से भी मेलजोल बढ़ा लिया था और सोशल मीडिया पर भी खुद को एक ग्लैमरस डिप्लोमैट के तौर पर दिखा रहा था...

जांच में सामने आया है कि उसने इस फर्जीवाड़े के सहारे लाखों रुपये की ठगी की है....😁😎

आ जाओ अंधभक्तों जूस पी लो 🤣
23/07/2025

आ जाओ अंधभक्तों जूस पी लो 🤣

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने वाला है ! ☔️🔥
22/07/2025

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने वाला है ! ☔️🔥

समाजवादी पार्टी की सांसद और सुपरस्टार क्रिकेट खिलाड़ी की पत्नी आदरणीय प्रिया सरोज.... खेतों में मजदूरों के साथ धान बो रह...
21/07/2025

समाजवादी पार्टी की सांसद और सुपरस्टार क्रिकेट खिलाड़ी की पत्नी आदरणीय प्रिया सरोज....

खेतों में मजदूरों के साथ धान बो रही हैं. आज कल प्रसिद्धि प्राप्त करने के बाद लोग अपनी जड़ों से कट जाते हैं...

लेकिन प्रिया सरोज आज भी गांव की संस्कृति, रहन सहन और मिट्टी से जुड़ी हुई नेता हैं....

बहुजन समाज की जातियों में महिलाओं ने हर काम को पुरुषों के साथ कंधा मिलाकर किया....

कृषि, पशुपालन, कारीगरी या अन्य श्रम उत्पादन से जुड़े कामों की जानकार थीं... बहुजन समाज की महिलाओं को उनके श्रम और उत्पादन के लिए कभी वो श्रेय नही मिला जिसकी वो हकदार थीं....

यह ख़बर वो है जिसपर देश गर्व कर सकता है...🔥इटली में आयोजित प्रतिष्ठित FISM 2025 प्रतियोगिता में भारत की जानी-मानी जादूगर...
21/07/2025

यह ख़बर वो है जिसपर देश गर्व कर सकता है...🔥

इटली में आयोजित प्रतिष्ठित FISM 2025 प्रतियोगिता में भारत की जानी-मानी जादूगरनी सुहानी शाह को Best Magic Creator का खिताब मिला है।

सुहानी शाह को जो यह पुरस्कार मिला है इसकी उतनी हो अहमियत है जितनी की ओलिंपिक खेलों में Gold Medal जीतने की है...

आपको बता दें कि....

सुहानी शाह भारत की सबसे प्रसिद्ध मेंटलिस्ट और जादूगरों में से एक हैं।

Address

Gurugram

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अंधभक्त धुलाई सेंटर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share