भारतीय जनता सन्देश

भारतीय जनता सन्देश राजनैतिक,सामाजिक,आर्थिक,क्राइम,शिक्षा व जनहित कीखबरे आपतक पहुंचाएगा #7392000027 प्रदेश अध्यक्ष
चौधरी जोगिन्द्र सिंह कटारिया
राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना हरियाणा

*रूस ने भारत को दिया Su-57 लड़ाकू विमान का धमाकेदार ऑफर..!*रूस ने भारत को Su-57E स्टील्थ फाइटर जेट का प्रस्ताव दिया।यह प...
23/09/2025

*रूस ने भारत को दिया Su-57 लड़ाकू विमान का धमाकेदार ऑफर..!*

रूस ने भारत को Su-57E स्टील्थ फाइटर जेट का प्रस्ताव दिया।

यह पांचवीं पीढ़ी का विमान F-35 को टक्कर देगा।

Su-57 की ताकत: 2,000 किमी रेंज, 2 मच स्पीड।

AESA रडार और हवा-से-हवा मिसाइलें।

*भारतीय वायुसेना के लिए तत्काल 20-30 जेट की डिलीवरी।*

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाऐ 🙏🙏💐💐
21/09/2025

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाऐ 🙏🙏💐💐

Good morning all of you 🙏
21/09/2025

Good morning all of you 🙏

*भावनगर में पीएम मोदी बोले, 'हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता, आत्मनिर्भर भारत 100 दुखों की एक दवा है'*_गुज...
20/09/2025

*भावनगर में पीएम मोदी बोले, 'हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता, आत्मनिर्भर भारत 100 दुखों की एक दवा है'*

_गुजरात के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने 'समुद्र से समृद्धि' समेत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं, पीएम मोदी ने भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत 'विश्वबंधु' की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।_

*⚡️ब्रेकिंग न्यूज़ – वाराणसी**सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में परिषदीय शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू**टेट मुक्ति संयुक...
20/09/2025

*⚡️ब्रेकिंग न्यूज़ – वाराणसी*

*सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में परिषदीय शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू*

*टेट मुक्ति संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं सड़कों पर उतरे*

*2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने की मांग*

*मुख्यमंत्री योगी द्वारा पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर जताया आभार, पर बताया "आधी-अधूरी तैयारी"*

*आंदोलनकारियों का आरोप – 50-55 साल की उम्र में टीईटी देना असंगत व अव्यवहारिक*

*शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर पीएम व HRD मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा*

*जुलूस निकाला गया – बीएसए कार्यालय से पुलिस लाइन चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक*

*नारेबाजी के बीच मान-सम्मान बचाने और काला कानून खत्म करने की मांग*

*विशेष उपस्थिति – पूर्व शिक्षक विधायक चेत नारायण बह सिंह और प्रो. जगदीश नारायण सिंह दीक्षित*

*शिक्षकों की चेतावनी – सरकार ने ठोस कदम न उठाए तो आंदोलन होगा और व्यापक*

*👉 "आरटीई अधिनियम 2017 में संशोधन तक जारी रहेगा संघर्ष" – *टेट मुक्ति संयुक्त मोर्चा*

लखनऊ के पलासियो मॉल में गोली चली, बाउंसर से विवाद के बाद की गई फायरिंग पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, महिला समे...
20/09/2025

लखनऊ के पलासियो मॉल में गोली चली, बाउंसर से विवाद के बाद की गई फायरिंग

पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, महिला समेत 4 आरोपी पुलिस हिरासत में

घटना पर सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, बाउंसर की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पलासियो मॉल की घटना

20/09/2025
*यमुनानगर: पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश ढेर* हरियाणा (यमुनानगर)। शुक्रवार को यमुनानगर पुलिस और बदमाशों के बी...
20/09/2025

*यमुनानगर: पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश ढेर*

हरियाणा (यमुनानगर)। शुक्रवार को यमुनानगर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को मार गिराया। मृत बदमाश की पहचान भीम उर्फ बिकेश्वर के रूप में हुई है, जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के अनुसार, रेतोली-खेड़ा रोड पर बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह ढेर हो गया। मौके पर पुलिस की कई टीमों के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी रही।

एसपी यमुनानगर कमलदीप गोयल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम लंबे समय से इस अपराधी की तलाश में थी।

यासीन मलिक का चौंकाने वाला दावा !!*मनमोहन सिंह ने हाफिज सईद से मिलने पर मुझे धन्यवाद दिया था..!*1. आजीवन कारावास की सजा ...
20/09/2025

यासीन मलिक का चौंकाने वाला दावा !!

*मनमोहन सिंह ने हाफिज सईद से मिलने पर मुझे धन्यवाद दिया था..!*

1. आजीवन कारावास की सजा काट रहे यासीन मलिक ने एक सनसनीखेज दावा किया है।

2. यासीन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2006 में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक और 26/11 के मास्टरमाइंड...

*हाफिज सईद से मुलाकात के बाद व्यक्तिगत रूप से उन्हें धन्यवाद दिया था और उसके प्रति आभार व्यक्त किया था।*

गोंडा के बहराइच जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, ₹1.40 लाख का जुर्माना ,,बहराइच, उत्तर प्रदेश – “ऑ...
20/09/2025

गोंडा के बहराइच जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, ₹1.40 लाख का जुर्माना ,,बहराइच, उत्तर प्रदेश – “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, बहराइच की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी हलीम को 10 वर्ष के कठोर कारावास और ₹1,40,000 के जुर्माने की सजा सुनाई है। यह फैसला न्यायालय के त्वरित और अधिकतम दंडात्मक कार्रवाई के अभियान को दर्शाता है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब 15 वर्षीय पीड़िता ने मटेरा थाने में हलीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, हलीम ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर बहलाया-फुसलाया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, उसने इस कृत्य का वीडियो भी बना लिया और बाद में इसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

शिकायत के आधार पर, पुलिस ने 8 फरवरी 2024 को हलीम के खिलाफ धारा 376(3) भादंवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट और 66(E) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। तत्कालीन विवेचना अधिकारी, निरीक्षक परमानंद तिवारी ने साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर 12 मार्च 2024 को हलीम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

मामले की सुनवाई करते हुए, अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) श्री दीपकान्त मणि की अदालत ने गहन विचार-विमर्श के बाद हलीम को दोषी ठहराया। पुलिस अधीक्षक, बहराइच के निर्देशन में, थाना मटेरा, मॉनिटरिंग सेल, जिला शासकीय अधिवक्ता श्री संत प्रताप सिंह और कोर्ट मोहर्रिर की प्रभावी पैरवी के कारण यह फैसला संभव हो पाया।

गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

  क़ी   पुलिस ने बीती रात एक खिलौनेनुमा ड्रोन बरामद किया। पहले जब पुलिस ने इसे ऊपर उड़ते हुए देखा तो उसे भी लगा कि शायद य...
20/09/2025

क़ी पुलिस ने बीती रात एक खिलौनेनुमा ड्रोन बरामद किया। पहले जब पुलिस ने इसे ऊपर उड़ते हुए देखा तो उसे भी लगा कि शायद यह ड्रोन ही होगा। इस पर पुलिस भागते हुए उस स्थान पर पहुंची, जहां से ड्रोन उड़ता हुआ नजर आ रहा था। अब पुलिस का कहना यह है कि जब वह वहां मौके पर पहुंची तो ड्रोन उड़ा रहा व्यक्ति भाग गया, जिसकी वजह से उसका कंट्रोल उस ड्रोन से हट गया और वह ड्रोन जमीन पर आ गिरा। फिर क्या था पुलिस उस ड्रोन जैसी वस्तु को अपने साथ लेकर चली आई। जहां परीक्षण के उपरांत यह पता चला कि यह कोई ड्रोन नहीं था बल्कि ड्रोन नुमा खिलौना था। जिसे उड़ाने का मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों के बीच अफवाह फैलाना था। जिसे लेकर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश भी की जा रही है। अब फिलहाल पुलिस क़ी कही जा रही इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस जाने, लेकिन उन चोरियों का क्या जो लगातार हो रही है और उन पर किसी तरह का कोई अंकुश नहीं लग रहा।

गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

Address

Basai Valo Ki Dhani Village Pathreri
Gurugram
122413भारतीयजनतासंदेशBJSNEWS

Telephone

+917392000027

Website

https://youtube.com/@bhartiyajantasandesh, http:

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारतीय जनता सन्देश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारतीय जनता सन्देश:

Share