
02/12/2023
ज़रूरी तथ्य:
जब आपसे कोई पूछे कि क्या कभी इतिहास में ऐसा कोई गढ़, किला, शहर है जो सीधे किसी गुर्जर के नाम से जाना जाता है?
तो आप भी सीधी भाषा मे एक बिन मात्रा का शहर का नाम पूरे गर्व के साथ ले सकते हैं।
सबलगढ़ (SABALGARH)
इस शहर की स्थापना श्री राजा सबल सिंह गुर्जर जी ने की थी और वहाँ के किले के निर्माण की नींव रखी, उनके बाद इसे करौली के महाराज श्री गोपाल सिंह जी ने इसे पूरा करवाया।
भारत वर्ष में ये पहला शहर है (जो जल्द ही ज़िला भी बनने जा रहा है) जिसे सीधे 'गुर्जर' (GURJAR) शब्द से जोड़ा जा सकता है।
बाकी सारी रियासतें या रजवाड़े जिन पर गुर्जर जाति का हक़ है, उन्हें या तो उनके गोत्र से जाना जाता है या स्थान विशेष नाम से, लेकिन सबलगढ़ एक मात्र ऐसा शहर एवं किला है जिसमें सीधे-सीधे गुर्जर शब्द जुड़ता है।
आप सब बेझिझक अपनी पीढ़ी को ये जानकारी देकर अपने गौरवशाली इतिहास से रूबरू करवा सकते हैं।