oaaStar

oaaStar 12 July 22

16/02/2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद पहुंची एम्बुलेंस स्टेशन के बाहर लगी लोगों की भीड़

14/12/2024

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का पहुंचने पर किया गया स्वागत जिला अध्यक्ष कमल यादव और मंत्री राव नरवीर सिंह रहे मौजूद

23/11/2024
07/11/2024
02/11/2024
ग्रामीण महिलाओं का हुनर और भारतीय कला का अद्वितीय संगम, 10 से 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूटगुरूग्राम, 27 अक्टूबर।ग्रामीण वि...
27/10/2024

ग्रामीण महिलाओं का हुनर और भारतीय कला का अद्वितीय संगम, 10 से 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट

गुरूग्राम, 27 अक्टूबर।
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान द्वारा समर्थित 'सरस आजीविका मेला 2024' में इस बार ग्रामीण भारत की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लखपति दीदियां अपने अनूठे उत्पादों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं। इस मेले में दीवाली के खास अवसर पर महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों पर 10 से 20 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट उपलब्ध है।

ग्रामीण क्षेत्रों की 'लखपति दीदियाँ' द्वारा बनाए गए उत्पादों में घरेलू सजावट, हैंडीक्राफ्ट, आभूषण, और खाद्य सामग्री जैसी चीजें शामिल हैं, जो गुणवत्ता और पारंपरिकता का बेहतरीन मिश्रण हैं। इस छूट का उद्देश्य ग्राहकों को स्थानीय उत्पादों से जोड़ना और उनकी खरीदारी में बढ़ावा देना है,
सरस मेले की 'लखपति दीदियाँ', बिस्मिता पाल और स्वाती, अपनी अद्वितीय कला और कौशल के लिए इस मेले में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। बिस्मिता ने पिछले 15 वर्षों में लैंप साइट, पट चित्र, कोयर, चांदुआ, रिंग्स, मंदिर, बुकमार्क, और ताल पत्र पर हैंड पेंटिंग में अपनी पहचान बनाई है। वह रामायण और महाभारत की कलाकृतियों के साथ-साथ जगन्नाथ और कृष्ण की मूर्तियाँ भी बनाती हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण न केवल उन्हें सफल बनाता है, बल्कि अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी है।

दूसरी ओर, स्वाती ज्वैलरी के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से सक्रिय हैं, जहाँ वह रियल पर्ल और रियल स्टोन ज्वैलरी में विशेषज्ञता रखती हैं। उनकी कलाकृतियाँ, जैसे ब्रेसलेट, इयररिंग्स, मालाएं, और टॉप्स, विभिन्न कीमती पत्थरों जैसे रूबी, एमराल्ड, सैफायर, टॉपाज़, और अमेठिस्ट से सजी होती हैं। पायरेट स्टोन के उपयोग से उनके डिज़ाइन को एक अनोखा रूप मिलता है। स्वाती की मेहनत और रचनात्मकता ने उन्हें इस क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाया है और वे भी अन्य महिलाओं को अपनी कला के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

प्रयागराज में सुव्यवस्थित महाकुम्भ के लिए तैयारियां तेजी तेजी से बढ़ाई जा रहे हैं शहर के विभिन्न स्थानों पर जंक्शन बनाया...
16/10/2024

प्रयागराज में सुव्यवस्थित महाकुम्भ के लिए तैयारियां तेजी तेजी से बढ़ाई जा रहे हैं शहर के विभिन्न स्थानों पर जंक्शन बनाया जा रहे हैं जिससे कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को श्रद्धालुओं को और वाहनों को किसी भी तरह की आसुविधा का सामना न करना पड़े |

सरकार महाकुम्भ तक पहुंचने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के अनुभव को स्मरणीय बनाने के लिए कई नवनिर्माण भी किए जाएंगे

शहर में 39 'ट्रैफिक जंक्शन' बनाए जा रहे हैं। इस परियोजना पर ₹50 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है।

बूथ की एक-एक गतिविधि को नोट करेंगे - माइक्रो ऑब्जर्वरएडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान के दिन बूथ ...
26/09/2024

बूथ की एक-एक गतिविधि को नोट करेंगे - माइक्रो ऑब्जर्वर
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान के दिन बूथ पर अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहें। माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान की समाप्ति के बाद अपनी रिपोर्ट दिए गए फार्मेट में विधानसभा के जनरल ऑब्जर्वर को जमा करवानी है।
एडीसी जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में चारों विधानसभा क्षेत्रों के नियुक्त किए माइक्रो ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बादशाहपुर में 21, गुड़गांव में दस, पटौदी में 21 तथा सोहना में 23 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा चुनाव में 22 रिजर्व सहित कुल 97 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। आज इन सभी को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया। पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर स्क्रीन पर ट्रेनिंग देते हुए एडीसी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई जाएगी। द्वितीय चरण के रैंडेमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें बता दिया जाएगा कि कौन से गांव या बूथ पर इनकी ड्यूटी रहेगी।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर को पांच अक्तूबर के दिन सुबह चार बजे तक अपने बूथ पर पहुंचना है। सुबह 5.30 बजे मॉकपोल शुरू हो जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर को यह देखना होगा कि मॉकपोल के समय कितने पोलिंग एजेंट उपस्थित रहे। मॉकपोल के समय कितनी पर्चियां वीवीपैट से निकाली गई और उसके बाद क्लोज व रिजल्ट का बटन दबाया गया या नहीं। क्रिटिकल बूथों पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफर भी नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की इन मतदान केंद्रों पर तैनाती होगी। सुबह 5.30 बजे मॉकपोल, उसके बाद सात बजे पोलिंग शुरू होने, शाम को मतदान की समाप्ति और उसके बाद बूथ से पोलिंग पार्टी के रवाना होने तक की सारी गतिविधियों को माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान से नोट करेंगे।

मैदान-ए-चुनाव में मजबूती से खड़े हैं हम: नवीन सेक्टर-5 में गजेंद्र गुप्ता ने खोला नवीन गोयल का चुनावी कार्यालयगुरुग्राम।...
25/09/2024

मैदान-ए-चुनाव में मजबूती से खड़े हैं हम: नवीन

सेक्टर-5 में गजेंद्र गुप्ता ने खोला नवीन गोयल का चुनावी कार्यालय
गुरुग्राम। गुडग़ांव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने सेक्टर-5 में गजेंद्र गुप्ता की ओर से जनसभा बैठक एवं बैठक कक्ष (चुनावी कार्यालय) का उद्घाटन किया।

24/09/2024

चुनाव प्रक्रिया में बरती जा रही है पारदर्शिता-जनरल ऑब्जर्वर नरेंद्र कुमार दुग्गा
स्ट्रांग रूम के सामने बैठ सकते हैं उम्मीदवार या उनके एजेंट-डीसी निशांत कुमार यादव

Volkswagen India expands presence in Delhi NCR,Inaugurates new City Store in Gurgaon- The Volkswagen Gurgaon City Store ...
23/09/2024

Volkswagen India expands presence in Delhi NCR,
Inaugurates new City Store in Gurgaon
- The Volkswagen Gurgaon City Store will feature the number one premium sedan –
Virtus, popular SUVW – Taigun and the global best-seller - Tiguan
- With the inauguration of the new City Store, the Brand’s presence in Delhi NCR now
stands at 17 sales and 8 service touchpoints for enhanced ease of accessibility
- With six trained executives at the new City Store, the expansion highlights the
critical role of the Delhi NCR market as a major source of demand for premium
mobility solutions
M

Address

476 Krishna Colony
Gurugram
122001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when oaaStar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share