स्वयंसेवक Swayamsevak

स्वयंसेवक Swayamsevak स्वयंसेवक होने से बढ़कर गर्व और सम्मान की दूसरी बात हमारे लिए कोई नहीं है।

Follow our WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb638cWD38CVzPB4bV3N
(2)

स्वयंसेवक होने से बढ़कर गर्व और सम्मान की दूसरी बात हमारे लिए कोई नहीं है। जब हम कहते हैं कि मैं एक साधारण स्वयंसेवक हूँ, तब इस दायित्व का बोध हमें अपने हदय में रखना चाहिए कि यह दायित्व बहुत बड़ा है। समाज भी हमारी ओर देख रहा है और समाज हमें एक स्वयंसेवक के रूप में देखता है। समाज की हमसे बड़ी-बड़ी अपेक्षाएँ रहें और उन अपेक्षाओं को पूर्ण करते हुए हम उनसे भी अधिक अच्छे प्रमाणित हों।

शाखा के विषय में नित

्य करणीय बातें

संघ-शाखा के विषय में ध्यान रखें कि हमारी शाखा निम्नलिखित अपेक्षाओं को पूर्ण करनेवाली हो

* शाखा नित्य लगनी चाहिए।

* वह निश्‍चित समय पर लगनी चाहिए।

* शाखा में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए।

* सब स्वयंसेवकों में परस्पर मेलजोल, स्नेह, प्रेम और शुद्धता का वातावरण हो।

* आपस में विचार-विनिमय, चर्चा आदि कर अपने अंत:करण में ध्येय साक्षात्कार नित्य अधिकाधिक सुस्पष्ट और बलवान करते रहने की हमारे अंदर प्रेरणा व इच्छा रहे।

* सामूहिक रूप से नित्य अपनी प्रार्थना का उच्चारण गंभीरता, श्रद्धा तथा उसका भाव समझकर करें।

* हमारे परम पवित्र प्रतीक के रूप में जो अपना भगवा ध्वज है, उसे मिलकर नम्रतापूर्वक प्रणाम करें।

* �‘शाखा विकिर’ के अनंतर बैठकर आपस में बातचीत करें। कौन आया, कौन नहीं आया, इसकी पूछताछ करें।

ऐसी अपनी दैनिक शाखा के विषय में नित्य करणीय बातें हैं।

शाखा में आनेवाले स्वयंसेवक बंधुओं में से कौन आए, कौन नहीं आए, इसकी जानकारी कर लें और जो नहीं आया हो, उसकी चिंता करें। वे क्यों नहीं आए इसका पता लगाने छोटी-छोटी टोलियों में सबके यहाँ जाएँ। कोई कठिनाई हो तो उसका निवारण करने का प्रयास करें। कठिनाई न हो, तो अकारण शाखा से अनुपस्थित रहना ठीक नहीं यह बात उसे भली-भाँति समझाएँ।

दूसरा यह कि नित्य अपने ध्येय का स्मरण करें। हिमालय से लेकर दक्षिणी महासागर के तट तक असंख्य पवित्र स्थान बिखरे हैं, उनका स्मरण करें। अनेक ऐतिहासिक स्थल हैं, प्रत्येक स्थल से किसी महापराक्रमी पुरुष की कुछ न कुछ विशेषता जुड़ी हुई है, उसका स्मरण करें। उस महापुरुष की विशेषता में से जो गुण प्रकट होते हैं, उनका सब मिलकर स्मरण करें और उन्हें अपने में उतारने के प्रयास का निश्‍चय करें।

यह है हमारा नित्य का न्यूनतम कार्य। �‘साधारण स्वयंसेवक’ के रूप में इतना हमें करना ही चाहिए।

दिल्ली में ईवी सब्सिडी में देरी से स्वच्छ परिवहन को झटका, ईवी बिक्री 85% गिरीhttps://www.facebook.com/share/p/1FadQfGvGB...
07/09/2025

दिल्ली में ईवी सब्सिडी में देरी से स्वच्छ परिवहन को झटका, ईवी बिक्री 85% गिरी
https://www.facebook.com/share/p/1FadQfGvGB/

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

दिल्ली में ईवी सब्सिडी में देरी से स्वच्छ परिवहन को झटका, ईवी बिक्री 85% गिरी

नई दिल्ली: राजधानी में स्वच्छ परिवहन का सपना फिलहाल अधूरा नजर आ रहा है। 2020 में लागू दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी ईवी पॉलिसी 2020 के तहत सब्सिडी भुगतान में देरी से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में ईवी रजिस्ट्रेशन 85% तक गिरकर केवल 11,041 रह गया, जबकि 2023 में यह संख्या 73,610 थी। कुल नए वाहनों की बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी भी 11.2% से गिरकर मात्र 1.6% रह गई।

सब्सिडी वितरण में अड़चन

ईवी पॉलिसी के तहत उपभोक्ताओं को ₹5,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक की सब्सिडी मिलनी थी, लेकिन ₹48.36 करोड़ से अधिक की सब्सिडी का भुगतान लंबित होने के कारण उपभोक्ताओं का भरोसा टूट गया।

उपभोक्ता संगठनों का दावा है कि 50,000 से अधिक ईवी खरीदारों को सब्सिडी नहीं मिली। वहीं, सरकार का कहना है कि 25,000 वाहनों की सब्सिडी ही बकाया है।

मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया है, जिससे उपभोक्ताओं की नाराज़गी और बढ़ी है।

कैसे बदली तस्वीर?

2020: ईवी पॉलिसी लागू हुई, ईवी रजिस्ट्रेशन 25,814 (7.4%)।

2021: सब्सिडी व चार्जिंग इंफ्रा से बूम, रजिस्ट्रेशन 45,000 (9.8%), 74% वृद्धि।

2022: रजिस्ट्रेशन 60,000 (9.9%), 33% वृद्धि।

2023: रजिस्ट्रेशन 73,610 (11.2%), 23% वृद्धि।

2024: सब्सिडी संकट से रजिस्ट्रेशन घटकर 11,041 (1.6%), 85% गिरावट।

सरकार की सफाई और आगे की राह

परिवहन मंत्री डाॅ. पंकज सिंह ने कहा, "दिल्ली सरकार ने ईवी पॉलिसी की अवधि मार्च 2026 तक बढ़ा दी है और सब्सिडी बहाल कर दी गई है। जल्द ही नई और बेहतर ईवी पॉलिसी लाई जाएगी। स्वच्छ परिवहन का सपना टूटने नहीं दिया जाएगा।"

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

ईवी पॉलिसी लागू करने की गाइडलाइन तैयारमध्य प्रदेश में जल्द लागू होगी नई ईवी नीति, बनेगा 'ईवी प्रमोशन बोर्ड'https://www.f...
07/09/2025

ईवी पॉलिसी लागू करने की गाइडलाइन तैयार
मध्य प्रदेश में जल्द लागू होगी नई ईवी नीति, बनेगा 'ईवी प्रमोशन बोर्ड'
https://www.facebook.com/share/1FDfSEiZb4/

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

ईवी पॉलिसी लागू करने की गाइडलाइन तैयार

मध्य प्रदेश में जल्द लागू होगी नई ईवी नीति, बनेगा 'ईवी प्रमोशन बोर्ड'

भोपाल। लंबे समय से प्रक्रिया में रही इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। सरकार ने इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन तैयार कर ली है और जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा।

*मुख्य बिंदु:

01. ईवी प्रमोशन बोर्ड बनेगा सर्वोच्च निकाय

02. मुख्यमंत्री इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी सदस्य होंगे।

**ईवी तरंग पोर्टल लॉन्च

01. इस पोर्टल पर उपभोक्ता, निर्माता, शोधकर्ता और नीति-निर्माता सभी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी।

02. चार्जिंग स्टेशनों की मॉनिटरिंग

03. ईवी वाहनों और मॉडिफाइड ईवी का डेटा

04. रिपोर्टिंग और नीति संबंधी अपडेट

***शिक्षा और प्रशिक्षण पहल

01. आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में ईवी टेक्नोलॉजी पर कोर्स।

02. हर साल दो बार स्थानीय मैकेनिक और तकनीशियनों को ईवी रिपेयरिंग ट्रेनिंग (50 लोगों का बैच)।

03. 31 मार्च तक सभी संस्थानों को प्रशिक्षण रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

****विशेष कोर्स और शोध

01. ईवी टेक्नोलॉजी फंडामेंटल, मेंटेनेंस, मोटर कंट्रोल सिस्टम, बैटरी मैनेजमेंट, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और रीसाइक्लिंग।

02. एक "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस" बनेगा जिसमें बैटरी केमिस्ट्री, फ्यूल सेल सिस्टम और रीसाइक्लिंग पर R&D।

03. इसके लिए 2 करोड़ का निवेश होगा।

04. नैट्रिप, पीथमपुर में ईवी क्वालिटी टेस्टिंग सेंटर की स्थापना।

*****टैक्स और रजिस्ट्रेशन छूट

01. नीति के पहले साल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 100% मोटर व्हीकल टैक्स और रजिस्ट्रेशन फ्री।

02. कारों पर यह छूट 20 लाख तक की गाड़ियों पर लागू होगी।

03. ट्रक, ट्रैक्टर और एम्बुलेंस पर छूट दो साल तक।

04. मॉडिफाइड ईवी कार पर पहले साल ₹25,000 तक का इंसेंटिव।

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

जर्मनी ने विकसित किया पोर्टेबल हाइड्रोपावर सूटकेस, बिना डैम के देगा गांवों को बिजलीhttps://www.facebook.com/share/p/1AhJ...
07/09/2025

जर्मनी ने विकसित किया पोर्टेबल हाइड्रोपावर सूटकेस, बिना डैम के देगा गांवों को बिजली
https://www.facebook.com/share/p/1AhJQHLypF/

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

जर्मनी ने विकसित किया पोर्टेबल हाइड्रोपावर सूटकेस, बिना डैम के देगा गांवों को बिजली

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

संगठन सशक्तिकरण का आह्वान : “एक व्यक्ति जोड़ना, राष्ट्र की नींव में एक और ईंट लगाना”नई दिल्ली। पूज्य सरसंघचालक जी ने संग...
07/09/2025

संगठन सशक्तिकरण का आह्वान : “एक व्यक्ति जोड़ना, राष्ट्र की नींव में एक और ईंट लगाना”

नई दिल्ली। पूज्य सरसंघचालक जी ने संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “एक व्यक्ति को जोड़ना केवल संख्या बढ़ाना नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की नींव में एक और सुदृढ़ ईंट लगाने के समान है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन विस्तार का मूल मंत्र है, “अपरिचित को परिचित, परिचित को मित्र और मित्र को स्वयंसेवक।” यह केवल संवाद की प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज में एक गहरे विश्वास का निर्माण है, जिसके आधार पर संगठन की जड़ें और गहरी होती हैं।

सरसंघचालक जी के इस आह्वान को देशभर के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक स्वीकार किया है। विभिन्न प्रांतों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं में स्वयंसेवकों ने कहा है कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँच बनाकर संगठन की शक्ति को और अधिक मजबूत करेंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार का दृष्टिकोण संगठन को केवल संख्यात्मक रूप से ही नहीं, बल्कि गुणात्मक दृष्टि से भी समृद्ध करेगा। समाज में सेवा, समरसता और सहयोग की भावना का प्रसार इसी आधार पर संभव हो सकेगा।

संगठन कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नए लोगों से संवाद बढ़ाकर उन्हें समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।

📲 अब हर अपडेट सीधे आपके फोन पर 🚩 प्रेरक सामग्री और आवश्यक जानकारी, जुड़िए "स्वयंसेवक" WhatsApp चैनल से अभी 👉 🔗 whatsapp.com/channel/0029Vb638cWD38CVzPB4bV3

निर्णय दमदार, काम असरदारउत्तराखंड सरकार ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ह...
07/09/2025

निर्णय दमदार, काम असरदार

उत्तराखंड सरकार ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना लागू की है।

इस योजना का उद्देश्य है कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सहयोग और प्रोत्साहन मिले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

स्वयंसेवकों ने अनुशासन में निकाला पथ संचालनबजरंगगढ़ में गुरुवार 04 सितंबर को आरएसएस की ओर से पथ संचालन निकाला गया। दोपहर...
07/09/2025

स्वयंसेवकों ने अनुशासन में निकाला पथ संचालन

बजरंगगढ़ में गुरुवार 04 सितंबर को आरएसएस की ओर से पथ संचालन निकाला गया। दोपहर को निकाले गए प​थ संचलन में कई स्वयं सेवक पूरी वेशभूषा में पंक्तिबद्ध होकर कदमताल करते हुए निकले।

पथ संचालन के दौरान देशभक्ति नारे लगाए गए। ग्राम पंचायत कार्यालय से शुरू हुआ पथ संचलन प्रमुख मार्गों से होते हुए निर्धारित स्थल पहुंचकर संपन्न हुआ। रास्ते में जगह-जगह कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। पथ संचालन के बाद सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें वक्ताओं ने संगठन और अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं।

📲 अब हर अपडेट सीधे आपके फोन पर 🚩 प्रेरक सामग्री और आवश्यक जानकारी, जुड़िए "स्वयंसेवक" WhatsApp चैनल से अभी 👉 🔗 whatsapp.com/channel/0029Vb638cWD38CVzPB4bV3

सेवा ही साधना : आपदा में RSS स्वयंसेवक बने सहाराथराली (चमोली): लगभग सोलह दिन पूर्व आई भीषण जलप्रलय ने थराली क्षेत्र को म...
07/09/2025

सेवा ही साधना : आपदा में RSS स्वयंसेवक बने सहारा

थराली (चमोली): लगभग सोलह दिन पूर्व आई भीषण जलप्रलय ने थराली क्षेत्र को मलबे व कीचड़ से ढक दिया। विकट परिस्थितियों के बावजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक लगातार राहत कार्यों में जुटे हैं। गांव-गांव तक राशन पहुँचाने के साथ ही वे प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय का कार्य कर रहे हैं। इस सेवा कार्य में सेवा इंटरनेशनल और विवेकानंद हेल्थ मिशन का भी सहयोग मिल रहा है।

📲 अब हर अपडेट सीधे आपके फोन पर 🚩 प्रेरक सामग्री और आवश्यक जानकारी, जुड़िए "स्वयंसेवक" WhatsApp चैनल से अभी 👉 🔗 whatsapp.com/channel/0029Vb638cWD38CVzPB4bV3

पंजाब में बाढ़ आपदा, स्वयंसेवकों ने बढ़ाई सेवाकार्यों की रफ्तारपंजाब में आई बाढ़ आपदा की घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सं...
07/09/2025

पंजाब में बाढ़ आपदा, स्वयंसेवकों ने बढ़ाई सेवाकार्यों की रफ्तार

पंजाब में आई बाढ़ आपदा की घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व समाज के अनेक संगठन सेवा के संकल्प के साथ मैदान में उतर चुके हैं। 41 स्थानों पर 1743 स्वयंसेवक राहत, बचाव व सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं और अब तक 12000 परिवारों तक सहायता पहुँचाई जा चुकी है। पीड़ितों को पका भोजन, सूखा राशन, पीने का पानी, तिरपाल, कंबल, दवाइयाँ, फोल्डिंग बेड व पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। कई स्थानों पर मेडिकल कैम्प भी लगाए गए हैं। इस आपदा की घड़ी में समाज का हर वर्ग आगे आकर पीड़ितों की मदद कर रहा है और सेवा की गंगा बहा रहा है।



📲 अब हर अपडेट सीधे आपके फोन पर 🚩 प्रेरक सामग्री और आवश्यक जानकारी, जुड़िए "स्वयंसेवक" WhatsApp चैनल से अभी 👉 🔗 whatsapp.com/channel/0029Vb638cWD38CVzPB4bV3

✨ दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान ✨📍 शादीखामपुर स्थित सर्वोदया कन्या विद्यालय में छात्राओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया औ...
07/09/2025

✨ दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान ✨

📍 शादीखामपुर स्थित सर्वोदया कन्या विद्यालय में छात्राओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया और साउथ ज़ोन राहगिरी कार्यक्रम के मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों के ज़रिये स्वच्छ और कूड़ा-मुक्त दिल्ली का संदेश दिया।

👧🏻👦🏻 बच्चों की भागीदारी ने इस मुहिम को और जीवंत बनाया।

♻️ यह पहल केवल सफाई नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को कम करो, पुनः प्रयोग करो, रीसायकल करो (RRR) का सबक देने का प्रयास है।

🌍 Under “Dilli Ko Koode Se Azadi”, Raahgiri & cleanliness drives lit up South Zone markets, while West Zone saw a Recycle Mela by Adarsh Public School & Rota Kids to promote RRR.

✅ 256 KG material collected for reuse & recycling!

🚮 आइए, मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
#दिल्ली_को_कूड़े_से_आज़ादी

📲 अब हर अपडेट सीधे आपके फोन पर 🚩 प्रेरक सामग्री और आवश्यक जानकारी, जुड़िए "स्वयंसेवक" WhatsApp चैनल से अभी 👉 🔗 whatsapp.com/channel/0029Vb638cWD38CVzPB4bV3

छोटे कार और 350cc बाइक पर बड़ी राहत | जीएसटी 28% से घटकर सिर्फ 18% | Cars & Bikes Now Cheaper https://youtube.com/shorts...
07/09/2025

छोटे कार और 350cc बाइक पर बड़ी राहत | जीएसटी 28% से घटकर सिर्फ 18% | Cars & Bikes Now Cheaper
https://youtube.com/shorts/SNGWgCqbocc

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEb...

India EV Revolution 2025 | भारत की हरित गतिशीलता क्रांति | 56.75 Lakh Electric Vehicleshttps://youtu.be/sxd9mZdK8cY👉 इस ...
07/09/2025

India EV Revolution 2025 | भारत की हरित गतिशीलता क्रांति | 56.75 Lakh Electric Vehicles
https://youtu.be/sxd9mZdK8cY

👉 इस वीडियो में देखिए भारत की हरित गतिशीलता क्रांति की पूरी कहानी।

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

भारत में हरित गतिशीलता क्रांति तेज़ी से आगे बढ़ रही है।फरवरी 2025 तक देश में 56.75 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) पंजीकृत...

ग्राहकों को मिलेगा घटे जीएसटी का फायदाhttps://www.facebook.com/share/p/1KYiS6xgh7/ ⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updat...
07/09/2025

ग्राहकों को मिलेगा घटे जीएसटी का फायदा
https://www.facebook.com/share/p/1KYiS6xgh7/

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

ग्राहकों को मिलेगा घटे जीएसटी का फायदा

⚡ EV की हर खबर + 🌱 Green Energy Updates + 📢 Brand & Event Promotions | अब सब एक ही जगह
📲 Follow 👉 WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5aEbV9mrGe87aKmd25

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when स्वयंसेवक Swayamsevak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Our Story

भारतीय जनता पार्टी अथवा भाजपा भारत के सबसे बड़े राजनीतिक दलों में से एक है। 2014 के अनुसार भारतीय जनता पार्टी भारतीय संसद में सदस्यों के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी है जबकि विभिन्न राज्य विधान सभाओं में यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। इसका वैचारिक और संगठित ढ़ाँचा हिन्दू राष्ट्रवादी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी का मूल श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में निर्मित भारतीय जनसंघ है। 1977 में आपातकाल की समाप्ति के बाद जनता पार्टी के निर्माण हेतु जनसंघ अन्य दलों के साथ विलय हो गया। इससे 1977 में पदस्थ कांग्रेस पार्टी को 1977 के आम चुनावों में हराना सम्भव हुआ। तीन वर्षों तक सरकार चलाने के बाद 1980 में जनता पार्टी विघटित हो गई और पूर्व जनसंघ के पदचिह्नों को पुनर्संयोजित करते हुये भारतीय जनता पार्टी का निर्माण किया गया। यद्यपि शुरुआत में पार्टी असफल रही और 1984 के आम चुनावों में केवल दो लोकसभा सीटें जीतने में सफल रही। इसके बाद राम जन्मभूमि आंदोलन ने पार्टी को ताकत दी। कुछ राज्यों में चुनाव जीतते हुये और राष्ट्रीय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुये 1996 में पार्टी भारतीय संसद में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी। इसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया जो 13 दिन चली। 1998 में आम चुनावों के बाद भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का निर्माण हुआ और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार बनी जो एक वर्ष तक चली। इसके बाद आम-चुनावों में राजग को पुनः पूर्ण बहुमत मिला और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार ने अपना कार्यकाल पूर्ण किया। इस प्रकार पूर्ण कार्यकाल करने वाली पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी। 2004 के आम चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा और अगले 10 वर्षों तक भाजपा ने संसद में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाई। 2014 के आम चुनावों में राजग को गुजरात के लम्बे समय से चले आ रहे मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी जीत मिली और 2014 में सरकार का बनायी। इसके अलावा जुलाई 2014 के अनुसार पार्टी पांच राज्यों में सत्ता में है। भाजपा की कथित विचारधारा "एकात्म मानववाद" सर्वप्रथम 1965 में दीनदयाल उपाध्याय ने दी थी। पार्टी हिन्दुत्व के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करती है और नीतियाँ ऐतिहासिक रूप से हिन्दू राष्ट्रवाद की पक्षधर रही हैं। पार्टी सामाजिक रूढ़िवाद की समर्थक है और इसकी विदेश नीति राष्ट्रवादी सिद्धांतों पर केन्द्रित हैं। जम्मू और कश्मीर के लिए विशेष संवैधानिक दर्जा ख़त्म करना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना तथा सभी भारतीयों के लिए समान नागरिकता कानून का कार्यान्वयन करना भाजपा के मुख्य मुद्दे हैं। हालांकि 1998-2004 की राजग सरकार ने किसी भी विवादास्पद मुद्दे को नहीं छुआ और इसके स्थान पर वैश्वीकरण पर आधारित आर्थिक नीतियों तथा सामाजिक कल्याणकारी आर्थिक वृद्धि पर केन्द्रित रही।

स्वयंसेवक

स्वयंसेवक होने से बढ़कर गर्व और सम्मान की दूसरी बात हमारे लिए कोर्इ नहीं है। जब हम कहते हैं कि मैं एक साधारण स्वयंसेवक हूँ, तब इस दायित्व का बोध हमें अपने हदय में रखना चाहिए कि यह दायित्व बहुत बड़ा है। समाज की हमसे बड़ी-बड़ी अपेक्षाएँ रहें और उन अपेक्षाओं को पूर्ण करते हुए हम उनसे भी अधिक अच्छे प्रमाणित हों। हर स्वयंसेवक ऐसे गुणवत्ता का बने इसके लिए संघ की सरल कार्यपद्धती है। संघ का समाज में प्रभाव अगर बढ़ा है और बढेगा तो केवल ऐसे स्वयंसेवकों के व्यवहार से ही बढेगा इसलिए स्वयंसेवक का संघ में स्थान अनन्यसाधारण है

शाखा के विषय में नित्य करणीय बातें