Nearby Forex Currency Exchange Services

Nearby Forex Currency Exchange Services NearBy Forex Services providing Foreign Currency Exchange, Travel insurance, Wealth Manager, Visa & Travel agency services.

We are in travel, insurance, and foreign currency exchange Business. we have wide range of services in financial sector.

         fans Nearby Travel and Forex Services
11/10/2025

fans Nearby Travel and Forex Services

Japan Airlines (JAL) launched a unique offer in 2025 for foreign tourists — providing free domestic flights to explore J...
11/10/2025

Japan Airlines (JAL) launched a unique offer in 2025 for foreign tourists — providing free domestic flights to explore Japan’s hidden gems beyond crowded cities like Tokyo and Kyoto.

This innovative initiative aims to reduce overtourism in popular destinations while promoting lesser-known regions rich in culture and natural beauty. By spreading tourism more evenly, Japan not only protects its major cities from overcrowding but also boosts local economies, creating a smarter and more sustainable travel experience for visitors.

11/10/2025

Chinese Stocks Crash: अमेरिका में ट्रेड हो रहे चीनी शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह बनी डोनाल्ड ट्रंप की वह धमकी जिसमें उन्होंने कहा कि चीन से आने वाले सभी आयातों पर 'भारी टैरिफ' (Donald Trump China Tariffs) लगाया जाएगा. ट्रंप की इस धमकी के बाद Alibaba और Baidu के शेयर करीब 8 फीसदी तक गिर गए. JD.com 6.6 फीसदी और PDD Holdings 5.2 फीसदी तक फिसल गए. वहीं iShares MSCI China ETF (MCHI)*, जो अमेरिकी बाजार में लिस्टेड प्रमुख चीनी कंपनियों को ट्रैक करता है, 5.2 फीसदी लुढ़क गया.

US China Trade War Fear
यह गिरावट निवेशकों की उस गहरी चिंता को दिखाती है जो अमेरिका- चीन तनाव बढ़ने से हर बार बाजार में उभरती है. पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच ट्रेड, टेक्नोलॉजी और नेशनल सिक्योरिटी को लेकर विवाद तेज हुआ है.

ट्रंप का चीन पर आरोप
ट्रंप ने चीन (China News) पर आरोप लगाया कि वह दुनिया को रेयर अर्थ मेटल्स (Rare Earth Minerals) की सप्लाई पर निर्भर बना चुका है. बीजिंग ने हाल ही में एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत अब किसी भी विदेशी कंपनी को ऐसे उत्पादों के निर्यात के लिए लाइसेंस लेना होगा जिनमें 0.1 फीसदी या उससे ज्यादा रेयर अर्थ एलिमेंट शामिल हैं.

क्या Trade War की है शुरुआत?
Nationwide के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट मार्क हैकेट ने कहा कि यह दिख गया कि अनिश्चितता कैसे बाजार को हिला सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह ट्रेड वॉर की नई शुरुआत है या सिर्फ सार्वजनिक रूप से की जा रही वार्ता का हिस्सा.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में चीनी शेयरों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली थी. MCHI ETF अब भी साल-दर-साल 32 फीसदी ऊपर है, लेकिन ट्रंप के ताजा बयान ने निवेशकों के भरोसे को झटका दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह तनाव बढ़ा तो चीनी टेक सेक्टर पर इसका लंबा असर पड़ेगा और ग्लोबल मार्केट में अस्थिरता और बढ़ेगी. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें .

11/10/2025

US Military Plant Blast: अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक म्यूनिशन (हथियार और विस्फोटक) फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट (Tennessee Explosion 2025) ने पूरे इलाके को दहला दिया. इस हादसे में कम से कम 18 लोग लापता हैं और उनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. धमाका इतना जबरदस्त था कि Accurate Energetic Systems नाम की कंपनी की पूरी इमारत मिट्टी में मिल गई और मलबे से धुआं उठता दिखा.

Accurate Energetic Systems एक बड़ी कंपनी है जो सैन्य, एयरोस्पेस और डेमोलिशन सेक्टर के लिए विस्फोटक बनाती और स्टोर करती है. कंपनी का मुख्यालय 1,300 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें आठ प्रोडक्शन बिल्डिंग्स और एक क्वालिटी लैब शामिल हैं. यह फैक्ट्री ग्रामीण इलाके में लोगों को औसत से ज्यादा वेतन पर रोजगार देती थी- जहां कम से कम वेतन 7.25 डॉलर प्रति प्रति घंटा है.

2014 में हुआ था एक छोटा विस्फोट
हिकमैन काउंटी के मेयर जिम बेट्स ने बताया कि इस फैक्ट्री का सुरक्षा इतिहास साफ था, हालांकि 2014 में यहां एक छोटा विस्फोट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल हुए थे.

जांच में कई दिन लग सकते हैं
मौजूदा समय में FBI और ATF (Bureau of Alcohol, To***co, Fi****ms and Explosives) की टीमें घटनास्थल पर जांच में जुटी हैं. शेरिफ डेविस ने कहा कि इस हादसे का कारण जल्द समझना आसान नहीं होगा. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जांच में कई दिन लग सकते हैं क्योंकि पूरी इमारत राख में बदल चुकी है.

यह धमाका अमेरिकी रक्षा और औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसने सुरक्षा प्रोटोकॉल और विस्फोटक निर्माण इकाइयों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

11/10/2025

PM Modi Farm Schemes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार, 11 अक्टूबर को किसानों के लिए 35,440 करोड़ रुपये की दो ऐतिहासिक योजनाओं की शुरुआत की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और यह कदम कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव लाएगा.

Farmers Scheme No.1
(Mission for Aatmanirbharta in Pulses) है जिसकी लागत 11,440 करोड़ रुपये है. इसका उद्देश्य साल 2030-31 तक देश में दालों का उत्पादन 252.38 लाख टन से बढ़ाकर 350 लाख टन करना है. इससे भारत की दालों के आयात पर निर्भरता काफी घटेगी और किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी.

Farmers Scheme No.2
Pradhan Mantri Dhan Dhaanya Krishi Yojana) है जिसका बजट 24,000 करोड़ रुपये रखा गया है. इस योजना के तहत देश के 100 कम उत्पादक कृषि जिलों में फसल विविधीकरण, सिंचाई, भंडारण और कर्ज सुविधा को बेहतर बनाया जाएगा.

5,450 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के 5,450 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया और 815 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की नींव रखी. इनमें बेंगलुरु और जम्मू-कश्मीर में आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन ट्रेनिंग सेंटर, अमरेली और बनास में एक्सीलेंस सेंटर, असम में IVF लैब और इंदौर, भीलवाड़ा में मिल्क पाउडर प्लांट शामिल हैं.

कृषि से आत्मनिर्भर भारत की नई शुरुआत
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने नेचुरल फार्मिंग मिशन के तहत प्रमाणित किसानों, MAITRI टेक्नीशियन्स और 10,000 से अधिक ई-PACS को डिजिटल रूप से जोड़े जाने की उपलब्धि को भी सराहा. उन्होंने कहा कि अब तक 50 लाख किसानों ने 10,000 FPOs से जुड़कर कृषि क्रांति में नया अध्याय लिखा है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह और कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी भी इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहे. पीएम मोदी ने किसानों से कहा कि यह सिर्फ योजना नहीं बल्कि 'कृषि से आत्मनिर्भर भारत' की नई शुरुआत है.

11/10/2025

US Stock Market Fall: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के चीन पर नए टैरिफ लगाने की धमकी ने शेयर बाजार में हड़कंप मचा दिया है. शुक्रवार को अमेरिकी डाउ जोन्स इंडेक्स 879 अंक (Dow Jones) यानी करीब 1.9 फीसदी गिर गया. एसएंडपी (S&P 500) 500 में 2.71 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक (Nasdaq) इंडेक्स ने 3.56 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की. यह अप्रैल के बाद शेयर बाजारों के लिए सबसे बुरा दिन साबित हुआ.

1.56 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान!
FactSet के आंकड़ों के मुताबिक, एसएंडपी 500 में आई गिरावट से अमेरिकी बाजार से लगभग 1.56 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू एक ही दिन में मिट गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों में यह डर बैठ गया है कि अगर ट्रंप अपने वादे पर अडिग रहे, तो अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (US China Trade War) फिर से शुरू हो सकता है जो पहले भी वैश्विक अर्थव्यवस्था को हिला चुका है.

टेक शेयरों को झटका
टेक और एआई सेक्टर के शेयरों को सबसे बड़ा झटका लगा. Nvidia का शेयर 4.95 फीसदी और AMD का 7.78 फीसदी गिर गया. वहीं अमेरिकी रेयर अर्थ माइनिंग कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला, जहां MP Materials 8.37 फीसदी और USA Rare Earth 4.96 फीसदी ऊपर चढ़े.

Trump China Tariff News
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह चीन से आने वाले आयातों पर 'massive increase' यानी भारी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि दुनिया को चीन के रेयर अर्थ (China Rare Earth) एक्सपोर्ट्स के कब्जे में नहीं रहना चाहिए. इसी बयान के बाद बाजारों में घबराहट फैल गई.

तेल बाजार भी डगमगा
ट्रंप की टिप्पणी के बाद तेल बाजार भी डगमगा गया. अमेरिकी क्रूड ऑयल 4.2 फीसदी और ब्रेंट ऑयल 3.8 फीसदी तक गिर गया जो मई के बाद का सबसे निचला स्तर है. ट्रेड वॉर की आशंका ने तेल की मांग घटने का डर बढ़ा दिया है. इस अफरातफरी के बीच निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर भागे. गोल्ड (Gold Price) में 1.5 फीसदी और सिल्वर (Silver Price) में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर!
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर तनाव बढ़ा तो आने वाले हफ्तों में बाजार में और भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. वॉल स्ट्रीट के लिए यह गिरावट सिर्फ एक दिन का झटका नहीं बल्कि एक चेतावनी है कि अगर अमेरिका और चीन फिर से टकराए, तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था एक नई मंदी की तरफ बढ़ सकती है.

  पर ये शेयर रहे मजबूत और ये शेयर रहे कमजोर
10/10/2025

पर ये शेयर रहे मजबूत और ये शेयर रहे कमजोर


अब नोबेल पुरस्कार भी नहीं मिल रहा तो क्या रशिया VS यूक्रेन, गाजा VS इजरायल अपनी अपनी लड़ाई चालू रख सकते है ? अब इंडियन र...
10/10/2025

अब नोबेल पुरस्कार भी नहीं मिल रहा तो क्या रशिया VS यूक्रेन, गाजा VS इजरायल अपनी अपनी लड़ाई चालू रख सकते है ?
अब इंडियन रसिया से पेट्रोल खरीदेगा तो US टैरिफ नहीं लगाएगा क्या trum जी से पूछना था.......
fans

10/10/2025
पहाड़ खेल कौतिक झोड़ा देखे जाने mohan dhami channel ID youtube subscribe kar de
10/10/2025

पहाड़ खेल कौतिक झोड़ा देखे जाने mohan dhami channel ID youtube subscribe kar de

नमस्कार दोस्तों 🙏इस वीडियो में हमने दिखाया है कुमाऊँ का पारंपरिक झोड़ा–चाचरी (Jhoda Chachri), जो हमारे उत्तराखंड की सांस्.....

सीट शेयरिंग को लेकर शुक्रवार को बीजेपी नेताओं और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता चिराग पासवान के बीच बातचीत हुई। बातच...
10/10/2025

सीट शेयरिंग को लेकर शुक्रवार को बीजेपी नेताओं और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता चिराग पासवान के बीच बातचीत हुई। बातचीत के बाद चिराग पासवान ने कहा कि मीटिंग सकारात्मक रूप से चल रही है और अब अपने अंतिम चरण में है। हम सभी छोटे-छोटे मुद्दों, सीटों, उम्मीदवारों और प्रचार पर चर्चा करना चाहते हैं। जहां मेरे प्रधानमंत्री हैं वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता नहीं है।"

Address

H 56 LGF Shusant Shopping Arcade Susant Lok 1 Gurugram
Gurugram
122009

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 6:30pm
Sunday 11am - 6am

Telephone

+918800662403

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nearby Forex Currency Exchange Services posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nearby Forex Currency Exchange Services:

Share