19/06/2025
सुपर मार्केट के विभाज लॉज परिसर में मिला शव, GNRC अस्पताल में इलाज के लिए आया था शख्स
गुवाहाटी में फिर एक शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। सुपर मार्केट के विभाज लॉज परिसर से एक व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति की शिनाख्त शोणितपुर के संजीव नाथ के तौर पर हुई है। यह व्यक्ति शोणितपुर से गुवाहाटी GNRC अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया था और इसी लॉज में 16 जून से अपनी पत्नी और सास के साथ ठहरा हुआ था।