Dainik Purvoday

Dainik Purvoday Dainik Purvoday is a leading hindi newspaper published from Guwahati and Jorhat, is one of the most

Dainik Purvoday, published from Guwahati and Jorhat, is one of the most reputed publications from Assam and undisputed No. 1 Hindi Daily of North-East.

अनुवादसंस्थान, गुवाहाटीमें दैनिक पूर्वोद यके संपादक‌ रविशंकर रवि से'जनसंचार मेंअनुवाद'विषय प रविशेषवार्तालापगुवाहाटी 20 ...
20/10/2024

अनुवादसंस्थान, गुवाहाटीमें दैनिक पूर्वोद यके संपादक‌ रविशंकर रवि से'जनसंचार मेंअनुवाद'विषय प रविशेषवार्तालाप
गुवाहाटी 20 अक्टूबर : अनुवाद संस्थान गुवाहाटी में ‘जनसंचार में अनुवाद’ विषय पर दैनिक पूर्वोदय के वरिष्ठ पत्रकार तथा संपादक रवि शंकर रवि के साथ विशेष वार्तालाप का आयोजन किया गया। संस्थान के एक वर्षीय अंग्रेजी-हिंदी-अंग्रेजी वाकसेतु डिप्लोमा पाठ्यक्रम के तहत आयोजित इस विशेष वार्तालाप कार्यक्रम में रवि शंकर रवि सर ने अपना वक्तव्य बहुत ही सुंदर तरीके से दिया। उन्होंने बताया कि जनसंचार में अनुवाद का अत्यंत महत्व है। उन्होंने फिल्मों में अनुवाद की क्या भूमिका है तथा उन्होंने बताया कि पर्यटन के दौरान भी अनुवाद की जरूरत पड़ती है। आगे कहा कि समाचार एक ऐसा क्षेत्र है जहां अलग-अलग भाषाओं में समाचार बनता है उन्हें एक भाषा से दूसरे भाषा में ले जाने के लिए अनुवाद की आवश्यकता पड़ती है। वहीं दूसरी और सवाल-जवाब के सत्र में जब छात्रों ने रवि सर से सवाल किये तो सर ने हर एक छात्रों के सवाल का जवाब बहुत ही उम्दा तरीके से दिया । उन्होंने बताया कि वे 1986 में पत्रकारिता के क्षेत्र में आए थें। उन्होंने बतौर घुमतू पत्रकार के रूप में पत्रकारिता की शुरुआत की थी। फिर आगे सर ने अपने पारिवारिक जीवन के बारे में भी बताया कि उनके घर का माहौल कैसा था तथा सर ने अपने जीवन के प्रथम रिपोर्ट के बारे में बताया जो भागलपुर से निकला था। साथ ही उन्होंने अपने जीवन से संबंधित मजेदार किस्सों के बारे में भी बताया। आगे सर ने हिंदी भाषा से संबंधित कई सारी महत्वपूर्ण तथ्य को सभा में प्रस्तुत किया। फिर सर ने बताया कि वे कैसे पत्रकारिता के क्षेत्र में आएं । उन्होंने कहा कि पहले वे मधुपुर में नाटक से संबंधित रिपोर्ट लिखते थें। आगे सर ने बताया कि नवभारत टाइम्स के संपादक मधुपुर में आकर सर से मिले और उन्हें पत्रकारिता करने का अवसर प्रदान किया और यह समय रवि सर के जीवन का एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

16/09/2024
शनिवार को गुवाहाटी में विप्र फाउंडेशन असम जोन-8 का भव्यपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय का...
15/09/2024

शनिवार को गुवाहाटी में विप्र फाउंडेशन असम जोन-8 का भव्यपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में समारोह में शामिल होने का मुझे भी सौभाग्य मिला। मुंबई से पधारे विफ के ऊर्जावान राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सुनील शर्मा ने विप्र फाउंडेशन असम जोन-8 के साथ-साथ विफ की गुवाहाटी की टीम तथा विफ की महिला प्रकोष्ठ को भी शपथ दिलाई। देश में पहली बार विफ की राज्य स्तरीय इकाई की कमान नारी शक्ति के हाथों में है। श्रीमति मंजूलता शर्मा और उसकी टीम को बहुत-बहुत बधाई।
VIPRA FOUNDATION
Manjulata Sharma

Address

G. S Road, Ganeshguri
Guwahati
781005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Purvoday posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Purvoday:

Share