The Lead Story

The Lead Story हम देते हैं लेटेस्ट , हम जानते हैं आपके , हम चाहते है आपके .

19/04/2023

हर साल 19 अप्रैल को लोग लीवर की ओर ध्यान दिलाने और लोगों को इसकी देखभाल करने की याद दिलाने के लिए वर्ल्ड लीवर डे मनाते...

19/04/2023

- ट्रक 100 मीटर तक कार को घसीटता हुआ टोल के उस पार ले गया,

11/01/2023

"ग्वालियर में पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर के तार अमेरिका तक, FBI सक्रिय।

TLS :-, ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा बहोड़ापुर इलाके से पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं पुलिस को पूछताछ में पता लगा कि आरोपियों द्वारा कई अमेरिकन सिटीजन को भी धोखाधड़ी का शिकार बनाया है ऐसे में पुलिस टीम ने अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई से भी संपर्क किया जिसमें एसबीआई द्वारा ग्वालियर क्राइम ब्रांच को कई सबूत मुहैया कराए गए हैं जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच पड़ताल में लगी हुई है पुलिस जांच में पता चला है कि लेंडिंग क्लब के नाम से लोन दिलाने का झांसा देकर यह धोखाधड़ी अंजाम दी गई थी।
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे इंटरनेशनल गिरोह का पर्दाफाश किया था जो अभी तक ढाई सौ से ज्यादा अमेरिकी लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बहोड़ापुर के आनंद नगर में एक मकान पर छापामार कार्रवाई कर इन आरोपियों को दबोचा गया था जिसके बाद अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई से संपर्क कर सबूत जुटाए जा रहे हैं पकड़े गए सभी आरोपी अभी जेल में हैं और एसबीआई द्वारा मुहैया कराए गए सबूतों के आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।
***ng

जोशीमठ और कर्णप्रयाग के बाद अब टिहरी झील क्षेत्र में भी दरारें।TLS :-जोशीमठ (चमोली)। उत्तराखंड के जोशीमठ में पैदा हुआ सं...
11/01/2023

जोशीमठ और कर्णप्रयाग के बाद अब टिहरी झील क्षेत्र में भी दरारें।

TLS :-जोशीमठ (चमोली)। उत्तराखंड के जोशीमठ में पैदा हुआ संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ का दौरा करेगी। कलेक्टर हिमांशु खुराना ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम यहां आई थी और केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को जोशीमठ का दौरा करेगी। इसके साथ ही 10 जनवरी 2023 से केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (ब्ठत्प्) रुड़की की टीम की देखरेख में खतरनाक हो चुके भवनों को गिराने का काम शुरू किया जाएगा। इसी क्रम में एक-दूसरे पर झुक गए 2 होटलों को भी ढहाया जाएगा।

जोशीमठ में अब तक 81 प्रभावित परिवारों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इन सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए राहत शिविरों में रखा गया है। क्षेत्र के 678 मकानों में दरारें आने की पुष्टि हो चुकी है। दूसरी तरफ, जिन इलाकों में इमारतें गिराई जाएंगी, उन्हें प्रशासन ने असुरक्षित जोन घोषित कर खाली करा दिया है। एसडीआरएफ कर्मियों की मदद से लोगों के सामान को दूसरे जगह पर ले जाया जा रहा है। लोग अपने घरों को खाली करते हुए बहुत दुखी और भावुक हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (चमोली) के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, जोशीमठ टाउन इलाके में कुल 678 इमारतों में दरारें पड़ गई हैं। सुरक्षा कारणों से अब तक कुल 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है।

कर्णप्रयाग में भी दरार
जोशीमठ का संकट अभी तक टला भी नहीं है कि एक और समस्या सामने आ गई है। अब कर्णप्रयाग नगर निगम क्षेत्र में कुछ जगहों पर दरारें उभरने की बात सामने आई है। इससे स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। न्यूज एजेंसी । कर्णप्रयाग नगर निगम क्षेत्र के बहुगुणा नगर के कुछ घरों में मोटी-मोटी दरारें देखने को मिली हैं। इससे स्थानीय लोगों में दहशत है। बता दें कि जोशीमठ में सड़क से लेकर घरों तक में दरारें उभर आई हैं। इन दरारों से पानी भी निकलने लगा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाके में राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। एनडीआरएफ के साथ ही एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है।

मध्यप्रदेश में चुनावी साल में कांग्रेस गांवों में अपने संगठन को मजबूत कर रही है.भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में कां...
11/01/2023

मध्यप्रदेश में चुनावी साल में कांग्रेस गांवों में अपने संगठन को मजबूत कर रही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में कांग्रेस गांवों में अपने संगठन को मजबूत कर रही है। भोपाल के रविंद्र भवन में सोमवार को कांग्रेस ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुलाया। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से कहा- आप बड़ी कठिन परिस्थितियों में चुनाव जीते हैं। आपके ऊपर पुलिस, पैसा, प्रशासन का दबाव था। ठश्रच् के पास इनके अलावा कोई उपाय नहीं है।

कमलनाथ ने कहा - ये ध्यान रहे कि 7- 8 महीने बाद ठश्रच् के पास कुछ नहीं बचेगा। 7-8 महीनों में आपको भी आक्रमक होना पड़ेगा। आप भी सरकारी अधिकरियों, कर्मचारियों से कहना कि हम भी हिसाब लेंगे, हमारी भी चक्की चलेगी और बहुत बारीक पीसेगी। इधर भाषण के दौरान पर्ची भेजने पर कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया नाराज हो गए।

कमलनाथ ने कहा- राजीव गांधी ने पंचायती राज के अधिकार दिए। दिग्विजय सिंह की सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार दिए। आप लोगों को ये याद रखना है कि आपको जिनके वोट नहीं मिले, उनसे भी मिलिए, उन्हें बीजेपी की तरफ मत धकेलिए। एक वक्त था, जब बीजेपी के पास बूथ का कार्यकर्ता नहीं था। मैं 40-42 साल से चुनाव लड़ता आ रहा हूं। आप सबको समेटिए, साथ लेकर चलिए। जिन 60-70 प्रतिशत लोगों के वोट आपको नहीं मिल पाए, उन्हें अपने साथ जोड़िए।
पंचायत के जनप्रतिनिधियों सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संबोधित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की बात सुनी।

कांग्रेस की सरकार बनने पर महात्मा गांधी के सपने करेंगे साकार
कांग्रेस की सरकार आएगी, तो महात्मा गांधी के सपने और राजीव गांधी के बनाए कानून का क्रियान्वयन करेंगे। 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी, तो कई चुनौतियां थीं। 15 महीने में हमने नीति और नीयत का परिचय दिया। पहली किश्त में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। शिवराज सिंह भाषण दे रहे, इन्वेस्टर्स समिट कर रहे हैं। भाषण से कुछ नहीं होता, विश्वास से निवेश आता है। मप्र की भ्रष्टाचार से, माफिया से पहचान है। हमने एक नई पहचान बनाने की कोशिश की थी। हमने माफिया के खिलाफ अभियान चलाया, मिलावट के खिलाफ युद्ध चलाया.

पीसीसी चीफ ने कहा, हम रोजगार की बात करते हैं, तो बीजेपी राष्ट्रवाद ले आती है। ये हमें राष्ट्रवाद सिखाएंगे। मैं पूछता हूं, एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम बताएं, जो उनके साथ जुड़ा हो, वे कांग्रेस को राष्ट्रवाद पढ़ाएंगे। बीजेपी के लोग 70 सालों की बात करते हैं। पूछते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिस स्कूल में मोदी, शिवराज पढ़े हैं, वो स्कूल भी कांग्रेस ने बनवाए हैं। आप लोग गांवों में जाइए, आपको सिर झुकाने की जरूरत नहीं है। छाती ठोक कर कहिएगा कि 15 महीने में हमने यह किया और बीजेपी की पोल खोलिएगा।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- जनप्रतिनिधियों ने बीजेपी के पैसे, पुलिस और प्रशासन से लड़कर विषम परिस्थितियों में चुनाव जीता है। इनकी बात सुनने के लिए सम्मेलन बुलाया है।

करणी सेना के आंदोलन पर कमलनाथ बोले...
मैंने ट्वीट किया है कि करणी सेना ने जो मांगें रखी हैं, उनकी बात सुनी जाए। उनको दबाने से थोड़े ही काम चलेगा। उनकी बात सुननी चाहिए। कांग्रेस की हमेशा ये नीयत रही है कि सबकी बात सुनो और जो जायज हो, उसे लागू करो।

इन्वेस्टर्स मीट पर बोले...
कमलनाथ ने कहा, 18 साल में क्या निवेश आया, इसके आंकड़े सबके सामने हैं। ये भारत सरकार ने दिए हैं। विधानसभा में जवाब मिला है। 6500 प्रस्ताव पहले इन्वेस्टर्स समिट में आए थे। कितनी सही और कितने फर्जी निकले। इन्वेस्टर्स आएं, निवेश आए, इसका मैं स्वागत करता हूं। सम्मेलन करने से विश्वास नहीं बनता। इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर इवेंट होता है। निवेश तब आएगा, जब इन्वेस्टर्स को मप्र पर विश्वास होगा। मप्र पांच प्रदेशों से घिरा हुआ है। दक्षिण में जिसको सामान बेचना है, वो उत्तर में अपने कारखाने क्यों लगाता है। मप्र की पहचान में केवल भ्रष्टाचार है। ऐसी नीति है, जिसका क्रियान्वयन नहीं होता। 50 - 100 पेज की नीति बना लो लेकिन अगर आपकी मन, मंशा और नीयत न हो, तो कोई निवेश नहीं आने वाला।

सम्मेलन में नाराज हुए आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया

सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया अपनी स्पीच दे रहे थे। उनके बाद कमलनाथ का भाषण होना था। भूरिया के लंबे भाषण को देख उनके पास पर्ची भेजी गई। इससे वे नाराज हो गए। भूरिया ने कहा- पर्ची आ गई है। किसी को पर्ची नहीं भेजी, मुझे भेज दी। ये हालात हैं, क्या करो, बोलना ही बंद कर दें। आम गरीबों की बात को हमको पहुंचाना तो पड़ेगा। मंच संचालक से भूरिया ने कहा कि पर्ची मत भेजा करो। बहुत सारी बातें कहनी थीं, लेकिन अब मुझे नहीं कहना। सुनना है।

ये नेता हुए शामिल
पंचायती राज सम्मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, सुरेश पचैरी, कांतिलाल भूरिया, कमलेश्वर पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, अशोक सिंह, विभा पटेल, राजमणि पटेल, संजय शर्मा, राजीव सिंह मौजूद हैं।

डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष बोले- कांग्रेस की सरकार बनाएं तो पंचायतें हो जाएंगी पावरफुल
डिंडौरी जिला पंचायत के अध्यक्ष रु देश परस्ते ने कहा- अगर हम मप्र में कांग्रेस की सरकार बना लेंगे तो अॉटोमेटिक हमारे पास पावर आ जाएगा। हमारी स्थिति मंत्रियों जैसी हो जाएगी। हम सब कमलनाथ को सीएम बनाने का संकल्प लें।

TLS ग्वालियर :-समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर एक बार फिर देश की राजनीति गरमाने वाली है। सुप्रीम कोर्ट  ने यू...
10/01/2023

TLS ग्वालियर :-समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर एक बार फिर देश की राजनीति गरमाने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ी एक याचिका को खारिज कर दिया है, पिटीशनर ने सर्वोच्च न्यायालय में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए गुजरात-उत्‍तराखंड में कमेटी गठित करने के फैसले को चुनौती दी थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली बेच ने याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि कमेटियां बनाने में कुछ भी गलत नहीं है. सनद रहे कि समान नागरिक संहिता को लागू करने से पहले उससे जुड़े हर पहलू पर विचार करने के लिए कमेटी गठित की है. विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात की बीजेपी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया। सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि समिति यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करेगी। इससे पहले उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में यूसीसी लागू करने के लिए ऐसी घोषणा की थी। यह दोनों ही नहीं बीजेपी शासित कई और राज्यों के दूसरे मुख्यमंत्री भी यह कह चुके हैं कि हम इसे कानून के दायरे में ला सकते हैं इसको देखा जा रहा है। कुछ लोग इसे 2024 के पहले का ट्रेलर भी बता रहे हैं।

यूनिफॉर्म सिविल कोड एक ऐसा मुद्दा है जो शुरू से ही बीजेपी के एजेंडे में रहा है। 1989 के लोकसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता का मुद्दा शामिल किया था। पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इसे लागू करने की बात कही थी। ट्रिपल तलाक के बाद से बीजेपी इसे मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में अहम कदम मानती है। एक के बाद एक बीजेपी शासित राज्यों में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर आगे बढ़ने के बाद पार्टी लोकसभा चुनावों में इसे एक बड़ा मुद्दा बना सकती है। बीजेपी के दो प्रमुख वादें जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना और राम मंदिर का निर्माण पूरे हो चुके हैं ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बना सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस ओर इशारा कर चुके हैं।

गुजरात चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड बड़ा झटका साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी से दो कदम आगे निकले की तैयारी कर रही है। लेकिन अगर बीजेपी सरकार समान नागरिक संहिता लागू कराने में सफल रहती है, तो यह आप के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। अगर आप इसका समर्थन करती है, तो बीजेपी की जाल में फंस जाएगी। अगर विरोध करती है, तो तब भी जाल में फंस जाएगी।

कई नेताओं ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन किया, तो कई ने इसका विरोध किया है। ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसका विरोध किया है। यूनिफॉर्म सिविल कोड को असंवैधानिक और अल्पसंख्यक विरोध करार दिया है।

10/01/2023

कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह समान नागरिक संहिता के पक्ष में है या खिलाफ?

TLS :-सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड से संबंधित याचिका को खारिज करने के बाद मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री ने सवाल किया कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह समान नागरिक संहिता के पक्ष में है या खिलाफ?

- दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ी एक याचिका को खारिज कर दिया है, पिटीशनर ने सर्वोच्च न्यायालय में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए गुजरात-उत्‍तराखंड में कमेटी गठित करने के फैसले को चुनौती दी थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली बेच ने याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि कमेटियां बनाने में कुछ भी गलत नहीं है. सनद रहे कि समान नागरिक संहिता को लागू करने से पहले उससे जुड़े हर पहलू पर विचार करने के लिए कमेटी गठित की है.

08/01/2023

Happy New Year

05/12/2022

“विवाह समारोह में देर रात पटाखा चलाने से रोकने पर भिड़े बाराती और घराती”

31/10/2022

जया किशोरी जी एक भारतीय संगीतकार और आध्यात्मिक वक्ता हैं जो अपनी प्रेरक वार्ताओं और धार्मिक एल्बमों के लिए प्रसि.....

31/10/2022

30 अक्टूबर 22। ये खबर हैं उन लोगों के लिए जिन्हें अपने बच्चों की फिक्र है। ये खबर है हर उन माता-पिता के लिए जिनके बच्चे .....

30/10/2022

30 अक्टूबर 22। समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर एक बार फिर देश की राजनीति गरमाने वाली है। विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात .....

Address

GANDHI Road
Gwal
474011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Lead Story posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Lead Story:

Share