See News 24

See News 24 ख़बर सही और निष्पक्ष हमारे डिजिटल प्लेटफार्म पर

उमा भारती ने व्यापम की जांच पर उठाए सवाल, तत्कालिन सीएम को भी घेरा
18/07/2025

उमा भारती ने व्यापम की जांच पर उठाए सवाल, तत्कालिन सीएम को भी घेरा


18/07/2025

ग्वालियर में बारिश के बाद जल भराव की स्थिति कांग्रेस नेता सुनील शर्मा बोले नगर प्रशासन जिम्मेदार सीवर नालों की नहीं हुए सफाई
#ग्वालियरसमाचार Jansampark Madhya Pradesh Smart City - Gwalior Collector Office Gwalior Gwalior - ग्वालियर Gwalior Municipal Corporation See News 24 Viral

18/07/2025

ग्वालियर के लोकप्रिय युवा नेता जयवीर छावई ई, छोटू भैया उनके जन्मदिवस का।
🎉 इस खास अवसर को जयवीर ने "अखण्ड रामायण पाठ" जैसे पुण्य कार्य से मनाया।

👑 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्र के वरिष्ठ युवाओं के लोकप्रिय नेता प्रबल प्रताप सिंह तोमर, रघु भैया

जयवीर छावई छोटू भैया ने अपने अतिथि रघु भैया का स्वागत बड़े ही विशेष और सम्मानजनक अंदाज़ में किया — जयवीर ने उन्हें सोने का मुकुट पहनाकर अभिवादन किया, जिससे समस्त उपस्थित जन भावविभोर हो उठे।
🕉️ जयवीर का यह आयोजन न केवल एक धार्मिक आयोजन था, बल्कि जनसेवा, आत्मीयता और नेतृत्व का आदर्श उदाहरण भी बन गया।
https://www.facebook.com/share/1AiN1HwhV5/
#जयवीरछवाई

#जयवीरछवाई

#छोटूभैया
#ग्वालियरसमाचार


#अखण्डरामायणपाठ
#रघुभैया

#नेतृत्व_का_प्रेरणा
#धार्मिकआयोजन
#समाजसेवा
#जननायक
#गुरजरयुवा

#ग्वालियर_के_हीरो





Gwalior - ग्वालियर
Narendra Modi
BJP Madhya Pradesh
Bharat Singh Kushwah

18/07/2025

VIP मूवमेंट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। ग्वालियर में लेकिन उसके बाद फिर चींटी जैसी चलती है
नशे में टल्ली पुलिस वाले ने क्या ट्रैफिक जाम

आज भीम आर्मी द्वारा होटल सीता मैनोर ग्वालियर मैं आयोजित एक दिवसीय केड़र रखा गया
17/07/2025

आज भीम आर्मी द्वारा होटल सीता मैनोर ग्वालियर मैं आयोजित एक दिवसीय केड़र रखा गया

17/07/2025

म.प्र. भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल का ग्वालियर प्रथम नगर आगमन पर युवाओं के प्रिय नेता श्री Devendra Pratap Singh Tomar (रामू भैया) ने उनका भव्य व आत्मीय स्वागत किया। स्वागत

17/07/2025

नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के स्कूलों और कोचिंग क्लासों में बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए चलाया गया विशेष अभियान*
*15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस करेगी लोगों को जागरूक

भाजपा IT सह –संयोजक, नमो नमो मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष,See News 24 के संस्थापक श्री अमित श्रीवास्तव जी के पिताजी, श्री ...
16/07/2025

भाजपा IT सह –संयोजक, नमो नमो मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष,See News 24 के संस्थापक श्री अमित श्रीवास्तव जी के पिताजी, श्री स्वर्गीय गोविंद प्रसाद श्रीवास्तव जी के देवलोकगमन पर ग्वालियर सांसद श्री Bharat Singh Kushwah जी ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

16/07/2025

श्रावण मास में शिवभक्ति की मिसाल बने शैलेश शिवहरे, पूरे परिवार सहित किया रुद्राभिषेक

ग्वालियर।
श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्वालियर के प्रतिष्ठित शिवभक्त शैलेश शिवहरे जी ने अपने पूरे परिवार सहित प्राचीन मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत रूप से भगवान शंकर का अभिषेक कर शिव आराधना की। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में परिवार के सभी सदस्य पूरी आस्था के साथ शामिल हुए।

#श्रावणमास #भोलेनाथ


दर्शक सोर मचाते है ये हमे भी पता है लेकिन खेल खत्म होने बाद ना कि पहले शुरुआत मे ही धैर्य रखे दिल खुश कर देगे।














🌸 सादर आमंत्रण 🌸ग्वालियर के लोक प्रिय युवा नेता  #जयवीरछवाई (छोटू भैया)अपने जन्मदिवस के पावन अवसर पर"अखण्ड रामायण पाठ"का...
16/07/2025

🌸 सादर आमंत्रण 🌸

ग्वालियर के लोक प्रिय युवा नेता #जयवीरछवाई (छोटू भैया)
अपने जन्मदिवस के पावन अवसर पर
"अखण्ड रामायण पाठ"का भव्य आयोजन कर रहे हैं।
इस पुण्य अवसर पर आपकी सपरिवार सादर उपस्थिति प्रार्थनीय है।

कार्यक्रम दिनांक:- 17 जुलाई 2025 समय सुबह 10 बजे से आपके आगमन तक

कार्यक्रम स्थलः ग्राम लखनपुरा, छावई हाउस, तिघरा डेम, ग्वालियर
Jayveer Chhotu Gurjar

Address

Gwal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when See News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to See News 24:

Share