न्यूज इंडिया न्यूज ग्वालियर

  • Home
  • India
  • Gwalior
  • न्यूज इंडिया न्यूज ग्वालियर

न्यूज इंडिया न्यूज ग्वालियर न्यूज ग्वालियर मध्य प्रदेश $ सार्वजनिक सेवा $ न्यूज इंडिया 24×7

05/08/2025

#उत्तराखंड : #खौफनाक_मंजर
#उत्तरकाशी के धराली गांव के ऊपर बादल फटा। बादल फटने से धारली गांव चपेट में आया।
60 लोगों के लापता होने की सूचना। देखें वीडियो

#उत्तरकाशी ゚ ゚

05/08/2025

#शिवपुरी-नरवर में लोकायुक्त की टीम ने महिला पर्यवेक्षक अनीता श्रीवास्तव को ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

05/08/2025

#डबरा_समाचार
बस स्टेंड के पास मोटरसाइकिल हुई चोरी
फरियादी की दुकान के सामने पटेल मार्केट से बाइक को चोरी कर ले गया चोर
बीते रोज 4 अगस्त को साढ़े तीन बजे वार्ड क्रमांक 5 निवासी आनंद वंशकार की मोटरसाइकिल हुई चोरी
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

05/08/2025

#संवेदनहीनता !!

#गौंडा में पोस्टमार्टम के बाद शव को एम्बुलेंस में नहीं चढ़ाने दिया गया. स्ट्रेचर एंबुलेंस में फंस गया और ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी

एम्बुलेंस दौड़ती रही. शव थोड़ी दूरी जाकर स्ट्रेचर समेत सड़क पर गिर गया लोग एंबुलेंस के पीछे भागते रहे

05/08/2025

#डबरा_समाचार
#खाद_के_लिए_हाहाकार
दो माह से गोहिंदा सोसाइटी पर पैसे जमा, फिर भी नहीं मिल रहा खाद किसान पहुंचे एसडीएम के पास, किसान बोले खाद दिलवा दो साहब

05/08/2025

#डबरा_समाचार
डबरा और भितरवार को मिला एक शब वाहन, जरूरत पड़ने पर 108 नंबर पर फोन लगाकर शब वाहन बुला सकते हैं

03/08/2025

#डबरा_समाचार
ोला_जेल_के_अंदर
एक खटोला जेल के बाहर, गाने पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं चीनोर महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रोफेसर..........
चीनोर महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रोफेसरों का करहिया मकरध्वज वॉटरफॉल पर डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ।

03/08/2025

#मौत_का_लाइव_वीडियो
#भोपाल, कलियासोत डैम" में मौत का लाइव वीडियो, दोस्तों के साथ नहाने गया था 32 वर्षीय विशाल ।

03/08/2025

#एक तरफ मूसलाधार बारिश, दूसरी तरफ सूखा
#कुदरत_का_करिश्मा

03/08/2025

#लापरवाही :
#बडगोर पुल का एप्रोच रोड टूटा, दे रहा हादसे को न्योता, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे ग्रामीण
वीडियो में देखें किस प्रकार ग्रामीण अपनी मोटरसाइकिल को उठाकर पुल पर चढ़ते हैं और फिर रास्ता तय करते हैं

#भितरवार बड़गोर पुल की अप्रोच रोड टूटने से ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं। यह पुल तीन जिलों, ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया को जोड़ता है, और टूटने से लगभग 20 गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है. ग्रामीणों को अब डबरा और ग्वालियर जाने के लिए 80 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार अत्यधिक बारिश के चलते जब सिंध नदी में पानी छोड़ा गया था, जिससे पुल की पिचिंग टूट गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के टूटने से पहले भी नदी में कई हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने श्रमदान से तीन बार एप्रोच रोड को बनाया था, लेकिन बरसात में यह फिर से ध्वस्त हो गया. उनका कहना है कि जब तक पुल में एक और पिलर खड़ा कर पुल को लंबा नहीं किया जाएगा, तब तक एप्रोच पथ टिक नहीं पाएगा.
ग्रामीणों की जान खतरे में है, और वे नदी को इसी तरह पार करने के लिए मजबूर हैं. यह स्थिति त्योहारों के मौसम में और भी खतरनाक हो जाती है, जब ग्रामीण खरीदारी के लिए बाजारों में जाते हैं.

हर साल बह जाती है #बडगोर_पुल की एप्रोच रोड, अब जान जोखिम में डालकर निकल रहे ग्रामीण












,

Address

Gwalior

Telephone

+919425790007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when न्यूज इंडिया न्यूज ग्वालियर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share