न्यूज इंडिया न्यूज ग्वालियर

  • Home
  • India
  • Gwalior
  • न्यूज इंडिया न्यूज ग्वालियर

न्यूज इंडिया न्यूज ग्वालियर न्यूज ग्वालियर मध्य प्रदेश $ सार्वजनिक सेवा $ न्यूज इंडिया 24×7

तिघरा क्षेत्र से गर्भवती महिला का बंदूक की नोक पर अपहरण करने वाले दस हजार के एक इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*पु...
25/10/2025

तिघरा क्षेत्र से गर्भवती महिला का बंदूक की नोक पर अपहरण करने वाले दस हजार के एक इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बिटारा ब्रेजा कार को किया जप्त।

बृजलाल गुर्जर निवासी ग्राम गुर्जा थाना तिघरा, जिला ग्वालियर ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसके पुत्र गिर्राज गुर्जर का विवाह वर्ष 2024 में अंजू गुर्जर निवासी सेसईपुरा, जिला श्योपुर के साथ हुआ था। विवाह के समय जोगेन्द्र उर्फ जोगा उर्फ योगी गुर्जर निवासी तिलौधा, सरायछौला, जिला मुरैना ने विवाह का विरोध करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। दिनांक 08.10.2025 की शाम जोगेन्द्र उर्फ योगी गुर्जर अपने साथियों अंके गुर्जर, कल्ली उर्फ किलेदार गुर्जर, डीपी गुर्जर, तहसीला गुर्जर, शेरू गुर्जर, भोला गुर्जर, रवि गुर्जर, सत्यवीर गुर्जर, प्रदीप गुर्जर एवं अन्य 4-5 लोगों के साथ बंदूक लेकर फरियादी के घर पहुँचा और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आरोपियों ने फरियादी के परिवारजनों से मारपीट करते हुए उसकी बहू अंजू गुर्जर (गर्भवती) को जबरदस्ती बंदूक की नोक पर उठा ले गए।

23/10/2025

डबरा दीदार कॉलोनी में शारदा परिहार नामक युवती हैं जिसने पुरे मोहल्ले में नाक में दम करके रख दिया हैं न पुलिस का खौफ न प्रसासन की परवाह खुले आम देह व्यापार कर रही हैं और कोई भी व्यक्ति अगर कुछ बोलता हैं या विरोध करता हैं तो अपने पालतू गुंडों द्वारा उसकी मारपीट करवाती हैं और झूठा केश में फ़साने की धमकी भी देती हैं पास में दो दो स्कूल हैं डेकोरेस पब्लिक स्कूल और ओम पब्लिक स्कूल जहाँ सुबह सुबह बच्चे पड़ने आते हैं ठीक उसी के सामने अपने मकान से खुले में दारू बेचती हैं और खुलेआम देह व्यापार कर रही हैं पूरी कॉलोनी परेशान हैं इससे लेकिन डबरा प्रशासन क्यों मोन हैं समझ नहीं आता खुलेआम पुलिस के सामने धमकी देना और लोगों की बुरी तरह मारपीट करना आये दिन का काम हैं उसका लेकिन आजतक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। किसकी मिली भगत से चल रहा हैं डबरा में इतना बड़ा रैकेट।

Collector Office Gwalior
Shivraj Singh Chouhan
Dr Mohan Yadav

20/10/2025

दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर आप सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ!

रोशनी का यह महापर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा से आलोकित करे तथा प्रभु श्री राम की कृपा से हमारा देश निरंतर प्रगति व गौरव के पथ पर अग्रसर रहे।

सुना है डबरा मे किसानों को लूटा जा रहा है कुछ किसान के भेष मे बहरूपिया भी किसान बनकर घूमते हैकिसानों को उनसे सावधान रहना...
16/10/2025

सुना है डबरा मे किसानों
को लूटा जा रहा है
कुछ किसान के भेष मे बहरूपिया भी किसान बनकर घूमते है
किसानों को उनसे सावधान रहना चाहिए
रही बात मल्हार तब तक लगेगी तक तक किसान एक नहीं होगा मिलकर लड़ेगा नहीं 🙏

🔹 ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर 🔹ग्वालियर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 15.10.2025 ...
15/10/2025

🔹 ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर 🔹

ग्वालियर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 15.10.2025 को तड़के से ही जिलेभर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

थाना क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग ग्वालियर पुलिस द्वारा की जा रही है।

बड़े भाई रावत राज सिंह तोमर जी की धर्मपत्नी व हमारी भाभी जी श्रीमती किरण राज रावत का शिक्षक वर्ग 2 में चयन होने पर बहुत ...
26/09/2025

बड़े भाई रावत राज सिंह तोमर जी की धर्मपत्नी व हमारी भाभी जी श्रीमती किरण राज रावत का शिक्षक वर्ग 2 में चयन होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं💐💐💐💐

16/09/2025

पत्नी देती थी बात बात पर गाली पति ने उतारा मौत के घाट हत्या के बाद पति फरार..
#बड़ौनी थाना क्षेत्र की घटना पति का नाम मेहरबान कुशवाहा

14/09/2025

तेज #रफ्तार वाहन का कहर

कार और बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर

कार चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर

टक्कर के बाद कार चालक कार को छोड़ हुआ फरार

बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, दो गंभीर रूप से हुए घायल

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

भिंड गोरमी जिले के रहने वाले हैं तीनों युवक

पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास की घटना

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर बढ़ोत्तरी हो रही है. जानकारों का मानना है की सोने की कीमते ऐसे ही बढ़ते रहेगी. कुछ साल के ...
14/09/2025

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर बढ़ोत्तरी हो रही है. जानकारों का मानना है की सोने की कीमते ऐसे ही बढ़ते रहेगी. कुछ साल के दौरान कीमतों में 229% तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकता है. मौजूदा समय में सोने का भाव ₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम है. अगर इसके कीमतों में बढ़ोत्तरी होती है तो नया कीमत लगभग ₹2,40,900 प्रति 10 ग्राम होगा.

14/09/2025

चेकिंग के दौरान वाहन चालक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर बोनट पर टांगा, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाने का मामला...
#डबरा_न्यूज़
#न्यूज़_इंडिया_न्यूज_ग्वालियर

14/09/2025

#एक्सीडेंट के बाद जोरासी घाटी से लेकर सिकरौदा चौराहे नाके बाला रोड होटल हवेली तक जाम ही जाम, सैकड़ो वहां फंसे
#ग्वालियर

13/09/2025

#महिला की हत्या कर पुलिस पर भी कर रहा था फायरिंग























,

Address

Gwalior

Telephone

+919425790007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when न्यूज इंडिया न्यूज ग्वालियर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share