25/10/2025
तिघरा क्षेत्र से गर्भवती महिला का बंदूक की नोक पर अपहरण करने वाले दस हजार के एक इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बिटारा ब्रेजा कार को किया जप्त।
बृजलाल गुर्जर निवासी ग्राम गुर्जा थाना तिघरा, जिला ग्वालियर ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसके पुत्र गिर्राज गुर्जर का विवाह वर्ष 2024 में अंजू गुर्जर निवासी सेसईपुरा, जिला श्योपुर के साथ हुआ था। विवाह के समय जोगेन्द्र उर्फ जोगा उर्फ योगी गुर्जर निवासी तिलौधा, सरायछौला, जिला मुरैना ने विवाह का विरोध करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। दिनांक 08.10.2025 की शाम जोगेन्द्र उर्फ योगी गुर्जर अपने साथियों अंके गुर्जर, कल्ली उर्फ किलेदार गुर्जर, डीपी गुर्जर, तहसीला गुर्जर, शेरू गुर्जर, भोला गुर्जर, रवि गुर्जर, सत्यवीर गुर्जर, प्रदीप गुर्जर एवं अन्य 4-5 लोगों के साथ बंदूक लेकर फरियादी के घर पहुँचा और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आरोपियों ने फरियादी के परिवारजनों से मारपीट करते हुए उसकी बहू अंजू गुर्जर (गर्भवती) को जबरदस्ती बंदूक की नोक पर उठा ले गए।