Aadarsh gwalior # आदर्श ग्वालियर साप्ताहिक समाचार पत्र

  • Home
  • India
  • Gwalior
  • Aadarsh gwalior # आदर्श ग्वालियर साप्ताहिक समाचार पत्र

Aadarsh gwalior # आदर्श ग्वालियर साप्ताहिक समाचार पत्र Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aadarsh gwalior # आदर्श ग्वालियर साप्ताहिक समाचार पत्र, News & Media Website, Gwalior.

कोलेस्ट्रॉल है क्या? सच सुनकर चौंक जाएंगे!अख़बारों में अक्सर पढ़ते हैं—“ #कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया तो खतरा!” लेकिन कम लोग जान...
02/12/2025

कोलेस्ट्रॉल है क्या? सच सुनकर चौंक जाएंगे!

अख़बारों में अक्सर पढ़ते हैं—“ #कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया तो खतरा!” लेकिन कम लोग जानते हैं कि कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए जरूरी एक तरह की चर्बी है।
यह हार्मोन बनाता है, विटामिन D तैयार करता है और कोशिकाओं की सुरक्षा करता है।
समस्या तब शुरू होती है जब यह अपनी सीमाओं से बाहर चला जाता है।
यानी—संतुलन बिगड़ा, स्वास्थ्य बिगड़ा।

आयुर्वेद में इसे “रक्त मेद दुष्टि” कहा गया है—जहाँ शरीर में ‘मेद’ (fat) की गुणवत्ता खराब हो जाती है, और रक्त को चिपचिपा बनाकर उसकी गति धीमी कर देती है।

🟦 कोलेस्ट्रॉल के प्रकार – ये जानना बेहद जरूरी है
✔ (Bad Cholesterol)

यह धमनियों की दीवारों में चिपकता है और धीरे-धीरे प्लाक बनाता है।
ज्यादा बढ़ जाए तो दिल की नलियाँ संकरी हो जाती हैं।

✔ (Good Cholesterol)

यह शरीर का सफाईकर्मी है।
LDL को उठाकर liver तक पहुँचाता है ताकि शरीर उसे बाहर कर सके।



आपकी बॉडी में अतिरिक्त खाई गई शक्कर और कार्ब्स यहीं जमा होते हैं।
सर्दियों में मीठा ज़्यादा खाने से ये अक्सर तेज़ी से बढ़ जाते हैं।

🟦 कोलेस्ट्रॉल बढ़ना क्यों खतरनाक है? (Rare पर सच बातें)
1. धमनियाँ धीरे-धीरे “जंग” खाती हैं

LDL का अतिरिक्त जमा होना ऑक्सीडेट होकर जंग की तरह दिल की नलियों को कठोर बना देता है।
इसे वैज्ञानिक भाषा में Atherosclerosis कहा जाता है—जो हार्ट अटैक की जड़ है।

2. दिमाग तक ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है

कम लोग जानते हैं—
कोलेस्ट्रॉल जमा होने से ब्रेन-फॉग, भूलने की आदत और सिर में भारीपन बढ़ता है।
यह संकेत है कि दिमाग तक खून सही से नहीं पहुँच रहा।

3. शरीर में low-grade inflammation बढ़ती है

शरीर अंदर से ‘सूखा हुआ पेड़’ जैसा हो जाता है।
जोड़ों का दर्द, कमजोरी, थकान और नींद न आना इसी का परिणाम हैं।

4. दिल का दबाव अचानक बढ़ता है

दिल को संकरी नलियों से खून पंप करने में ज्यादा ताकत लगती है।
इससे BP बढ़ता है और heart attack का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है।

🟦 अब सवाल: कोलेस्ट्रॉल को कैसे ठीक रखें? आयुर्वेद + आधुनिक विज्ञान की Rare लेकिन Proven Remedies
🔥 1. सुबह 1 गिलास गर्म पानी + ½ नींबू = Natural Artery Cleaner

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड वसा को घोलने में मदद करता है।
आयुर्वेद में इसे “अमा-नाशक” कहा गया है—यानी चिपचिपाहट हटाने वाला।

🔥 2. दिन में 5 बादाम + 1 अखरोट—HDL बढ़ाने का आयुर्वेदिक-वैज्ञानिक कॉम्बो

इसमें मौजूद healthy fats और विटामिन E खराब कोलेस्ट्रॉल को neutralize करते हैं।
यह rare tested combo है।

🔥 3. मेथी के दाने रातभर भिगोकर सुबह खाना

मेथी LDL और ट्राइग्लिसराइड्स दोनों कम करती है—ये बात कई शोधों में साबित है।
आयुर्वेद इसे “मेद-शोषक” औषधि कहता है।

🔥 4. लहसुन खाली पेट—धमनियों से चर्बी हटाने में चमत्कारी

लहसुन में एलिसिन नामक तत्व जमा वसा को घोलकर रक्त प्रवाह तेज़ करता है।
1-2 कली सुबह काफी है।

🔥 5. रात में 1 कप गुनगुना हल्दी दूध

हल्दी धमनियों की सूजन कम करती है और ऑक्सीडेशन रोकती है।
इससे प्लाक बनने की गति धीमी होती है।

🔥 6. प्रतिदिन 20 मिनट तेज़ वॉक—HDL को बढ़ाने का सबसे सस्ता तरीका

रिसर्च कहती है—
सिर्फ 20 मिनट तेज़ चलने से Good Cholesterol (HDL) 5–7% बढ़ जाता है।

🔥 7. खाना हमेशा 70% पेट भरकर—यह Ayurvedic Golden Rule है

अधिक खाना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का सबसे बड़ा कारण।
आयुर्वेद का सिद्धांत है—
“अतिमात्रा हि भोजना — मेदवृद्धि का मूल कारण।”

🔥 8. हफ्ते में दो बार सत्तू या जौ का शर्बत

जौ (Barley) प्राकृतिक “चर्बी-शोषक” कहा गया है।
यह triglycerides को तेजी से गिराता है।

🔥 9. तली चीजें + मिठाई कभी एक साथ न खाएँ

ये rare और बेहद महत्वपूर्ण तथ्य है।
दोनों मिलकर रक्त को चिपचिपा बनाते हैं और insulin spike को तेज करते हैं।
इसे शरीर तुरंत triglycerides में बदल देता है।

🔥 10. विंटर-स्पेशल: धनिया-पानी

रात में 1 चम्मच धनिया उबालकर सुबह पिएँ।
Liver की सफाई करता है और रक्त की चर्बी को संतुलित रखता है।
आयुर्वेद में इसे “रक्त-शोधक” माना गया है।

🟦 क्या सिर्फ diet से कोलेस्ट्रॉल ठीक हो सकता है? (Rare Truth)

✔ अगर LDL 120–160 के बीच है → हाँ, 100% संभव है।
✔ अगर 160–200 के बीच है → Lifestyle + Ayurvedic herbs से बहुत कंट्रोल होता है।
✔ अगर इससे ऊपर है → डॉक्टर की सलाह ज़रूरी है।

आयुर्वेद कहता है—
“पथ्य ही औषधि है।”
यानी अगर खाना सही कर लिया, तो 70% काम आप वहीं जीत लेते हैं।

🟦 निष्कर्ष: कोलेस्ट्रॉल दुश्मन नहीं—असंतुलन दुश्मन है

कोलेस्ट्रॉल शरीर का ज़रूरी “कर्मचारी” है,
लेकिन जब इसका कामकाज बिगड़ता है तो यह धीरे-धीरे दीवारें चढ़कर दिल की राहें बंद करने लगता है।

सही खाना, सही समय, और सही जीवनशैली—
यही इसकी चाबी है।

11/11/2025
11/11/2025

इस बार साजिश इतनी प्रचंड थी कि यदि आतंकी सफल हो जाते तो समूचा विश्व एक ऐसा विनाश भारत में देखता जिसे आज तक कभी सोचा भी न गया हो मगर दुआएं दीजिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी को जिनकी सजग चौकीदारी की वजह से आप और आपका परिवार एक बहुत बड़े विनाश से सुरक्षित बच पाया है...

इस बार कोई छोटी मोटी मछली नहीं बल्कि गुजरात ATS ने कल आतंकी डॉक्टर मोहिउद्दीन के रूप में बहुत बड़े मगरमच्छ को पकड़ा है जिसने कैस्टर ऑयल से रेज़िन नाम का ऐसा तरल पदार्थ बनाया जो साइनाइड से भी 600 गुना ज़्यादा खतरनाक है... इस रेजिन की न तो कोई गंध है और न ही कोई स्वाद... यदि इस रेजिन को फल सब्जियों के अंदर या मांस मछली के अंदर इंजेक्ट करके हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों में यदि बेच दिया जाता तो क्या हश्र होता... यह जनसंहार सीधे सीधे मोदी जी के स्वर्णिम कार्यकाल पर एक बदनुमा दाग लगा जाता...

गुजरात ATS के डिप्टी एसपी एस एल चौधरी को कुछ समय पहले एक खुफिया टिप मिली कि देश में खतरनाक आतंकी मॉड्यूल एक्टिव हो रहा है...अब पूरे भारत में कौन कहां कहां एक्टिव है यह मालूम करना भूसे में सुई ढूंढने जैसा था...मगर जब टिप के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि कोई आंध्रप्रदेश का एक शख्स संदिग्ध है...

उस संदिग्ध को मॉनिटर कर 24X7 निगरानी की गई... शुरू में तो ये मेहनत बेकार लगी मगर एक दिन कुछ चीजे इनपुट से मेल खाती दिखी तो एक डॉक्टर का पता चला ... निगरानी और बढ़ाने पर उसका नाम डॉ मोहिउद्दीन अहमद सैयद मालूम हुआ...उसकी लोकेशन सर्विलांस पर लगा दी गई... एक दिन उसकी लोकेशन गुजरात के मेहसाना से अहमदाबाद की तरफ मिली जिसके बाद गुजरात ATS एक्टिव हो गई...

गुजरात ATS ने अड़ालज टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर दी और एक फोर्ड गाड़ी को रोका...पूछताछ में गाड़ी में मौजूद उस शख्स ने अपना वही नाम बताया जिसकी निगरानी काफी समय से ATS कर रही थी...ATS ने तुरंत उसका फोन अपने कब्जे में लेकर फोन की जांच करनी शुरू की तो उसमें काफी डेटा डिलीट मिला जिसे रिकवर कर लिया गया...मगर कुछ ऐप डिलीट नहीं हो सकी थी क्योंकि डॉक्टर सैयद को ये अंदेशा ही नहीं था कि वो इस तरह से पकड़ा भी जाएगा...फोन की जांच से पता चला कि डॉक्टर अफगानिस्तान से ऑपरेट हो रहे ISIS के ही एक ग्रुप ISKP के कुछ बड़े लोगों के साथ कनेक्टेड था और उसके आका यानि आमिर का नाम 'अबू खदिजा' है...

गाड़ी की चेकिंग के दौरान उसमें तीन हथियार मिले जिसमें दो G***k पिस्टल, एक बेरेट पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले... पर इसके साथ 10 लीटर केमिकल भी मिला...पूछताछ में डॉक्टर ने बताया कि इस केमिकल से वो रेजिन बना रहा था जो केस्टर बीन्स से बनता है...

हथियार के बारे में पूछताछ करने पर दो नाम सामने आए... आजाद सैफी और मोहम्मद सुहेल जोकि यूपी के रहने वाले है... दोनों को ट्रेस करने पर उनकी लोकेशन राजस्थान बोर्डर के पास बनासकांठा में मिली जिसके बाद तुरंत दोनों को वहां से गिरफ्तार किया गया...इन दोनों ने ये सभी हथियार राजस्थान के हनुमानगढ़ी से लिए थे जिसे पाकिस्तानी शख्स ने ड्रोन की सहायता से पाकिस्तान से हथियार पहुंचाए थे...

यह सभी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले थे... इन सभी ने दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद की रेकी की थी... हमला कब कहाँ कितने बजे करना था ???
जहरीले केमिकल का इस्तेमाल कैसे और कहां कहां किस पर करने वाले थे ??? बाकी कौन कौन लोग इस हमले में शामिल है ??? किस किस शख्स ने क्या क्या मदद इन्हें इस हमले को करने के लिए दी , यह सभी सवाल अभी फिलहाल गुजरात ATS की डायरी में दर्ज है...

आप सिर्फ कल्पना कीजिए कि देश किन हालातों में सांस ले रहा है और यदि नरेंद्र मोदी जैसा चौकीदार भारत की रक्षा न कर रहा होता तो आज क्या अंजाम होता ??? इसलिए चौकस रहिए क्योंकि वो ठान चुके है 2027 के चुनाव से पूर्व कुछ भी बड़ा करने की... 2027 तक का ये समय बेहद संभल कर चलने का है...

कोई शक ???

09/11/2025

ये रायपुर का वीरेंद्र सिंह तोमर है जो पांच महीने से फरार था जो ग्वालियर में पकड़ा गया जिसका रायपुर में जुलूस निकाला गया

26/10/2025

ग्वालियर में लगी भीषण आग

12/09/2025

पत्नी ने दिया धोखा इसलिए मार दी गोली... 6 महीने पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी पत्नी, लौटकर आने के बाद पति पर ही कर दिया था झूठा मुकदमा

ग्वालियर में रूप सिंह स्टेडियम के सामने जिस महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई वह यही है और जिसने गोली मारी वो इस महिला का पति ही था जो इस तस्वीर में साथ है।

ग्वालियर, मुरैना, भिंड मे कांग्रेस अध्यक्ष बदले. गुना की कमान दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह को... सूची मे पिछडो और दलितो...
16/08/2025

ग्वालियर, मुरैना, भिंड मे कांग्रेस अध्यक्ष बदले. गुना की कमान दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह को... सूची मे पिछडो और दलितों का दबदबा. क्षत्रिय और वैश्य समाज एडजस्ट लेकिन एक भी अंचल मे ब्राह्मण को नही मिली किसी जिले मे जगह. देखें पूरी सूची.

https://www.youtube.com/live/0Cf2ALGnoAs?feature=shared RVS Live india उपलब्ध है यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर...
09/08/2025

https://www.youtube.com/live/0Cf2ALGnoAs?feature=shared RVS Live india उपलब्ध है यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर और आपके केवल नेटवर्क पर, इसके साथ ही RVS लाइव इंडिया इंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क संचालित करता है दो आधुनिक न्यूज़ पोर्टल www.rvsliveIndia.com और www.adarshsamachar.com और राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र आदर्श ग्वालियर.
आप इस चैनल में देखेंगे कुछ ऐसी खबरें, कुछ ऐसे इंटरव्यू जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगे. हमें ना किसी पार्टी से मतलब है न किसी व्यक्ति विशेष से, हम ना पक्ष के साथ हैं ना विपक्ष के हमारी हर बात में हर सवाल में प्राथमिकता है भारत की जनता. धर्म कोई भी हो, मजहब - संप्रदाय कोई भी हो, जाती कोई भी हो हमें इससे कुछ लेना-देना नहीं, हमारा मकसद है इंसानियत और मानवता जिंदा रहे, भारतीयता बची रहे. और इसके लिए हमें अपनों से भी कड़वे सवाल पूछने पड़ें तो हम पूछेंगे, बिना डरे - बिना झुके, बेबाकी के साथ. क्योंकि हमारा विश्वास, हमारी ताकत है आप. आपने जो प्यार दिया,आपने जो सम्मान दिया, आपने जो विश्वास किया उस प्यार और विश्वास का हम रखते हैं हमेशा ख्याल. यह चैनल आपका है और आपके ही समर्थन से चल रहा है, इसलिए यदि आप में से कुछ लोग अभी तक इस चैनल से नहीं जुड़े हैं तो प्लीज इसे सब्सक्राइब कीजिए और जो भी हमारे भाई बंधु इस चैनल के साथ जुड़े हुए हैं उनसे भी आग्रह है कि इसमें प्रसारित होने वाली खबरों को अपने ग्रुप में मित्रों में परिजनों में शेयर अवश्य कीजिए ताकि हम आपकी बात पहुंचा सके आपके अपनों तक. आपके पास भी है कोई खबर, आप भी उठाना चाहते हैं कोई गंभीर मुद्दा, जो जुड़ा है हमारे देश से, हमारे समाज से, हमारे विकास से, हमारी शांति - एकता,अखंडता से या हो रही है आपको कोई परेशानी, नहीं सुन रहा है कोई अधिकारी, प्रशासन, नेता, मंत्री तो हम बनेंगे आपकी आवाज... हमसे संपर्क करने के लिए आपको व्हाट्सएप करना है हमारा नंबर हैं: 9302 999171.

ग्वालियर। दर्पण कॉलोनी थाटीपुर में रहने वाले शर्मा परिवार के तीन भाई इस समय भारी परेशान है और उन्होंने अपनी परेशा....

Address

Gwalior
474006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aadarsh gwalior # आदर्श ग्वालियर साप्ताहिक समाचार पत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share