Gwalior Live

Gwalior Live Live updates of News and current affairs ,and entertainment

25/08/2024

🙏🙏5 खूबसूरत संदेश🙏🙏

1) क्रोध से दूर रहो… यह दुख देता है…सिर्फ तुम्हें!

2) अगर तुम सही हो तो गुस्सा करने की कोई जरूरत नहीं है, और अगर तुम गलत हो तो तुम्हें गुस्सा करने का कोई हक नहीं है।

3) परिवार के साथ धैर्य रखना प्यार है, दूसरों के साथ धैर्य रखना सम्मान है। खुद के साथ धैर्य रखना आत्मविश्वास है और भगवान के साथ धैर्य रखना विश्वास है।

4) अतीत के बारे में कभी मत सोचो, यह आंसू लाता है… भविष्य के बारे में ज्यादा मत सोचो, यह डर लाता है… इस पल को मुस्कुराहट के साथ जियो, यह खुशी लाता है

5) हमारे जीवन में हर परीक्षा हमें कड़वा या बेहतर बनाती है, हर समस्या हमें बनाने या तोड़ने के लिए आती है, यह हमारा चुनाव है कि हम पीड़ित बनें या विजयी🪸🪸

बिग बॉस oTT कंटेस्टेंट रहीं शिवानी कुमारी ने हाल ही में नई कार खरीदी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ...
25/08/2024

बिग बॉस oTT कंटेस्टेंट रहीं शिवानी कुमारी ने हाल ही में नई कार खरीदी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक छोटे से गांव से आने वाली शिवानी कुमारी बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट रही हैं। वह कभी अपनी बहस तो कभी अपनी भाषा को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रही। शिवानी एक यूट्यूबर और मॉडल हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हैं। इससे वह अच्छा खासा पैसा कमाती हैं।

01 सितंबर, मासिक शिवरात्रि 02 सितंबर, भाद्रपद अमावस्या 05 सितंबर, शिक्षक दिवस 06 सितंबर, वराह जयन्ती, हरतालिका तीज 07 सि...
25/08/2024

01 सितंबर, मासिक शिवरात्रि 02 सितंबर, भाद्रपद अमावस्या 05 सितंबर, शिक्षक दिवस 06 सितंबर, वराह जयन्ती, हरतालिका तीज 07 सितंबर, गणेश चतुर्थी 08 सितंबर, ऋषि पंचमी 09 सितंबर, स्कन्द षष्ठी 10 सितंबर, ललिता सप्तमी 11 सितंबर, राधा अष्टमी 11 सितंबर, महालक्ष्मी व्रत आरम्भ 11 सितंबर, दूर्वा अष्टमी, ज्येष्ठ गौरी पूजा, मासिक दुर्गाष्टमी 14 सितंबर, हिन्दी दिवस, परिवर्तिनी एकादशी 15 सितंबर, वामन जयन्ती, विश्वेश्वरैया जयन्ती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्की द्वादशी, प्रदोष व्रत 16 सितंबर, विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रान्ति 17 सितंबर, गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, पूर्णिमा सितंबर 18, पितृ पक्ष प्रारम्भ, आश्विन, कृष्ण प्रतिपदा चन्द्र ग्रहण 21 सितंबर, विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 22 सितंबर, मासिक कार्तिगाई 23 सितंबर, रोहिणी व्रत 24 सितंबर, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 25 सितंबर, जीवित्पुत्रिका व्रत 28 सितंबर, इंदिरा एकादशी सितंबर 29, प्रदोष व्रत 30 सितंबर, मासिक शिवरात्रि

ग्वालियर का इतिहास - History of Gwaliorग्वालियर लाइट रेलवे ग्वालियर राज्य के तत्कालीन महाराजा माधो राव सिंधिया द्वारा बन...
09/04/2023

ग्वालियर का इतिहास - History of Gwalior

ग्वालियर लाइट रेलवे ग्वालियर राज्य के तत्कालीन महाराजा माधो राव सिंधिया द्वारा बनाया गया था। 1895 में ग्वालियर - भिंड खंड और 1899 में ग्वालियर - शिवपुरी खंड के लिए निर्माण शुरू हुआ। ग्वालियर - श्योपुर कलां खंड की शुरुआत 1904 में हुई थी। 1908 में बीरपुर तक लाइन को बढ़ाया गया और 1909 में श्योपुर को आगे बढ़ाया गया। स्वतंत्रता के बाद जीएलआर को उत्तर रेलवे बनाने के लिए निकटवर्ती रेलवे कंपनियों के साथ विलय कर दिया गया। रेल की शुरुआत भाप इंजनों से हुई थी, लेकिन बाद में डीजल इंजनों का उपयोग किया जाता है।

Gwalior Light Railway or Maharaja Railway was a 0.762 meters narrow-gauge railway network in Gwalior. It was set up for Gwalior State during the times of British India. Until its closure in 2020, the railway was the longest 0.762 meters gauge railway in the world.

कोरोना के नए वैरियंट की आहट के चलते  ग्वालियर कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन⤵️ #कोरोनावायरस  #ओमिक्रोन_वेरिएंट  #चीन  #ग्वा...
22/12/2022

कोरोना के नए वैरियंट की आहट के चलते ग्वालियर कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन⤵️

#कोरोनावायरस #ओमिक्रोन_वेरिएंट #चीन #ग्वालियर

महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने गोले का मंदिर चौराहे स्थित पुलिस चौकी पहुंचकर गत दिवस हार्ट अटैक के कारण बेहोश हुए अनिल उ...
15/12/2022

महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने गोले का मंदिर चौराहे स्थित पुलिस चौकी पहुंचकर गत दिवस हार्ट अटैक के कारण बेहोश हुए अनिल उपाध्याय जी की सीपीआर देकर प्राणरक्षा करने वाली मध्यप्रदेश पुलिस की सूबेदार सोनम पाराशर से भेंट की व उनकी सूझबूझ एवं कर्त्तव्यपरायणता हेतु उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा जी, ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विधायक श्री सतीश सिंह सिकरवार जी, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री सुनील शर्मा जी, श्रीमती सीमा समाधिया जी, श्रीमती बीना भारद्वाज जी सहित सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

#ग्वालियर #महापौर #मध्यप्रदेश #सोनमपराशर

ग्वालियर मेला की तैयारी चलती हुई  25 दिसंबर से शुरू होगा ग्वालियर व्यापार मेला
10/12/2022

ग्वालियर मेला की तैयारी चलती हुई 25 दिसंबर से शुरू होगा ग्वालियर व्यापार मेला

05/12/2022
ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार द्वारा ग्वालियर शहर के विभिन्न स्थानों पर, धार्मिक पर्वों पर कमजोर वर्गों द्वारा अस्थाई रूप...
29/08/2022

ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार द्वारा ग्वालियर शहर के विभिन्न स्थानों पर, धार्मिक पर्वों पर कमजोर वर्गों द्वारा अस्थाई रूप से फुटपाथ, ठेले द्वारा सामान की बिक्री करने वाले अस्थाई दुकानदारों के लिए नगर निगम को दिया निर्देष, नगर निगम द्वारा उनके विरुद्ध कार्यवाही न करने को लेकर पत्र जारी किया और अगले वर्ष से उनके हेतु ऐसे समय पर स्थान चिन्हित करने का आग्रह किया।

मध्य प्रदेश में मानसून 45 जिलों में आफत की बारिश का, अलर्ट हुआ जारी...भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम  पूर्वानु...
22/08/2022

मध्य प्रदेश में मानसून 45 जिलों में आफत की बारिश का, अलर्ट हुआ जारी...

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के 21 जिलों में घनघोर बारिश होगी। जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है एवं 24 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के 52 में से करीब 45 जिलों में आफत की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बताया है कि 23 अथवा 24 अगस्त से मौसम सामान्य होने लगेगा।
रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- किस जिले में कितनी बारिश होगी
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सागर, दमोह, नरसिंहपुर एवं जबलपुर जिलों में घनघोर बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की है कि मौसम से प्रभावित होने वाली सभी गतिविधियों को स्थगित कर दें। बारिश और बहते हुए पानी से बचें।
यलो अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, नर्मदा पुरम, हरदा, बैतूल, मुरैना, भिंड, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, धार एवं देवास जिलों में भारी से अति भारी यानि मूसलाधार वर्षा होगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि मौसम खराब होने की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित करें। किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठाएं।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार- कहां कितनी बारिश हुई..
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर जबलपुर उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानो पर तथा इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानो पर वर्षा दर्ज की गई।

BJP ने वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित...
19/08/2022

BJP ने वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित...

Address

Gwalior
Gwalior
474001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share