News4MP

News4MP मध्यप्रदेश के सभी जिलों एवं भारत की विश्वसनीय व निष्पक्ष खबरों का सटीक प्रस्तुतीकरण।

20/01/2023

फ़ूड फ़ॉर नीडी करेगा रक्तशिविरों का आयोजन

आगामी २३ जनवरी को शहर की समाजसेवी संस्था ॰फ़ूड फ़ॉर नीडी॰ शहर में 4 स्थानो पर रक्तशिविर आयोजित करने जा रही है ! जिसमें शहर के जागरूक रक्तदाता अपना रक्त दान करेंगे ! ये रक्त शहर के थेलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के और कैन्सर से पीड़ित मरीज़ों के काम आएगा ! फ़ूड फ़ॉर नीडी के एक सदस्य प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि फ़ूड फ़ॉर नीडी कई क्षेत्र में 2020 से समाजसेवा कर रही है ! जिसमें ज़रूरतमंद का भोजन ,जीवसेवा ,शिक्षा एवं रक्तदान प्रमुख है ! ये ४ शिविर होटल सुरुचि गोले का मंदिर ,होटल रॉयल इन सिटी सेंटर ,आनंद पैलेस जीवाजी गंज और पार्थ ब्लड बैंक थाटीपुर में आयोजित किए जाएँगे ! जिसमें सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा !

29/12/2022

कॉलेज संचालक के बेटे को निर्मम हत्या ,गोली मारकर झांसी के जंगल में शब को जलाया।

गुस्साए परिजनों ने सड़क पर किया चक्काजाम। पीड़ित परिजनों की प्रशासन से मांग हैं कि आरोपियों के मकान तोड़े जाए एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही को जाए ।


28/12/2022

रिश्वत लेने वाले अधिकारी को फटकार लगाती दबंग विधायक रामबाई

ग्वालियर / कॉलेज संचालक के बेटे का  शव यूपी में झांसी के पास जली हालत में बरामद हुआ है। इससे पहले मामले में संदेही नगर न...
28/12/2022

ग्वालियर / कॉलेज संचालक के बेटे का शव यूपी में झांसी के पास जली हालत में बरामद हुआ है। इससे पहले मामले में संदेही नगर निगम कर्मचारी ने पुलिस को बताया था कि पैसों के विवाद में युवक की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया है, लेकिन शव कहां फेंका, यह नहीं बताया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। अब शव बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ग्वालियर के सिटी सेंटर सत्यम रेजीडेंसी में रहने वाले प्रशांत सिंह परमार स्कूल-कॉलेज संचालक हैं। उनके ब्राइड नाम से शिक्षा संस्थान हैं। उनका बेटा अभय सिंह परमार (23) उर्फ प्रखर पिता के कामकाज में उनकी मदद करता था। प्रशांत सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर करन वर्मा बेटे को बुलाकर ले गया था। दोनों कार से निकले थे। करन वर्मा नगर निगम में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। रात तक नहीं लौटा, तो फोन किया। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ मिले।

देर रात उसकी कार नगर निगम ऑफिस के पास खड़ी मिली। इसके बाद परिवार वाले रात करीब 12 बजे विश्वविद्यालय थाना पहुंचे। उन्होंने करन वर्मा पर संदेह जताया। पुलिस ने रात में ही करन को हिरासत में ले
लिया।


आदेश ग्वालियर में 5 डिग्री से कम तापमान होने से सभी विद्यालयों को आदेश दिए है कि विद्यालय प्रातः 9:30 बजे के पूर्व संचाल...
27/12/2022

आदेश
ग्वालियर में 5 डिग्री से कम तापमान होने से सभी विद्यालयों को आदेश दिए है कि विद्यालय प्रातः 9:30 बजे के पूर्व संचालित नहीं किए जाएंगे ।

27/12/2022

एक शाम अटल जी के नाम, ग्वालियर में सजी कविताओं की महफिल।
News4MP
कवि सम्मलेन

03/12/2022

भारत जोड़ो यात्रा में लोगो का मिल रहा भरपूर समर्थन : अनुराधा सिंह

19/11/2022

डेंगू से कैसे बचना है और क्या नही खाना चाहिए,बता रहे हैं dr sharma

प्रदेशभर में दर्जनभर से अधिक कलेक्टरों के हुए तबादले सूची जारी ।👇
07/11/2022

प्रदेशभर में दर्जनभर से अधिक कलेक्टरों के हुए तबादले सूची जारी ।👇

10/10/2022
नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तवआखिरकार हारे जिंदगी की जंग।
21/09/2022

नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
आखिरकार हारे जिंदगी की जंग।

Address

Gwalior

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News4MP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News4MP:

Share