20/01/2023
फ़ूड फ़ॉर नीडी करेगा रक्तशिविरों का आयोजन
आगामी २३ जनवरी को शहर की समाजसेवी संस्था ॰फ़ूड फ़ॉर नीडी॰ शहर में 4 स्थानो पर रक्तशिविर आयोजित करने जा रही है ! जिसमें शहर के जागरूक रक्तदाता अपना रक्त दान करेंगे ! ये रक्त शहर के थेलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के और कैन्सर से पीड़ित मरीज़ों के काम आएगा ! फ़ूड फ़ॉर नीडी के एक सदस्य प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि फ़ूड फ़ॉर नीडी कई क्षेत्र में 2020 से समाजसेवा कर रही है ! जिसमें ज़रूरतमंद का भोजन ,जीवसेवा ,शिक्षा एवं रक्तदान प्रमुख है ! ये ४ शिविर होटल सुरुचि गोले का मंदिर ,होटल रॉयल इन सिटी सेंटर ,आनंद पैलेस जीवाजी गंज और पार्थ ब्लड बैंक थाटीपुर में आयोजित किए जाएँगे ! जिसमें सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा !