apna.gwalior

apna.gwalior ग्वालियर
की हर खबर पर हमारी नजर ।।
� DM FOR PROMOTION
� Photography
� TRAVEL
� MEME
(1)

भारत माता की जय ❤️मुझे ये जानकर हर्ष हुआ है और गौरवान्वित भी लगा कि हमारे ग्वालियर में एक ऐसी जगह है जहां हमारा राष्ट्री...
14/08/2025

भारत माता की जय ❤️

मुझे ये जानकर हर्ष हुआ है और गौरवान्वित भी लगा कि हमारे ग्वालियर में एक ऐसी जगह है जहां हमारा राष्ट्रीय ध्वज हर एक अनुपात और इकाई एवं सभी तय किए मापदण्डों के अनुसार बनाया जाता है पूरे भारत में 3 जगह है भारत सरकार की जिनमें एक हमारा ग्वालियर है।

धन्यवाद - .foodie


#भारत 🇮🇳 🇮🇳

14/08/2025
Ss kachori mt bolna bilkul nhi khana उनकी स्वाद अच्छा हो ऐसी जगह बताओ
06/08/2025

Ss kachori mt bolna bilkul nhi khana उनकी

स्वाद अच्छा हो ऐसी जगह बताओ

ग्वालियर किले के रहस्य....."मुगल काल में बंद करवा दिया गया था मान मंदिर महल का " मुख्य दरवाजा " बहुत कम लोग जानते है कि ...
05/08/2025

ग्वालियर किले के रहस्य.....

"मुगल काल में बंद करवा दिया गया था
मान मंदिर महल का " मुख्य दरवाजा "
बहुत कम लोग जानते है कि मान मंदिर महल का एक नाम "चित्र मन्दिर" भी है।

"चित्र मंदिर' का कई बार उल्लेख तोमर कालीन लेखक खड्ग राय ने तोमर वंश गाथा ग्रन्थ "मानं कोतूहल में किया है।
इसका हिंदी में अनुवाद ग्वालियर के महान इतिहासकार हरिहर प्रसाद द्विवेदी जी ने अपने मान सिंह और मांन कौतूहल में किया

इस संलग्न चित्र में मान मंदिर की दीवाल में दिख रहे गुम्बद के बगल में एक दरवाजा की आकृति दिख रही है, यही इस महल का प्राचीन मुख्य प्रवेश द्वार है। जिसमें से प्रवेश होकर इस महल के अंदर के कमरों में सीधा प्रवेश किया जाता था।

लेकिन मुग़लकाल में औरंगजेब ने इस महल को शाही परिवार के लोगो को कैद में रखने हेतु जेल में परिवर्तित किया तो इस महल के सभी दरवाजे खिड़कियां, झरोखे आदि को पत्थर की मजबूत दीवार आदि से बंद कर के चिनवा दिया गया।
चित्र में दिख रहा बंद दरवाजा उसी मुग़लकाल की दास्ताँ बयान कर रहा है।

जीवन की एक और ढलती शाम ढल गई।बस यही सोचते हुए कि अभी तक क्या पाया क्या खोया क्या अपना था क्या पराया,  कहां से चले ज्ञात ...
27/07/2025

जीवन की एक और ढलती शाम ढल गई।

बस यही सोचते हुए कि अभी तक क्या पाया क्या खोया क्या अपना था क्या पराया, कहां से चले ज्ञात नहीं,
विश्राम कहां है ये प्रश्न आज भी जानना है।

नौ तालाब पैलेस..आज का पांच सितारा होटल ताज ऊषा किरण , ग्वालियर, मप्र 9 एकड़ में  1908 में बना  नौ तालाब पैलेस कभी शिंदे ...
25/07/2025

नौ तालाब पैलेस..

आज का पांच सितारा होटल ताज ऊषा किरण , ग्वालियर, मप्र

9 एकड़ में 1908 में बना नौ तालाब पैलेस कभी शिंदे राजवंश का राजप्रासाद हुआ करता था,
राजप्रासाद के बाद यह महल शिंदे राजवंश का गेस्ट हाउस हुआ करता था और अब पांच सितारा होटल है.

ग्वालियर में 106 साल पुराना एक "जीवाजी राव पुल" भी हैशायद कुछ ही लोग जानते होगें इस पुल का नाम???ग्वालियर के फूलबाग परिस...
24/07/2025

ग्वालियर में 106 साल पुराना एक "जीवाजी राव पुल" भी है

शायद कुछ ही लोग जानते होगें इस पुल का नाम???

ग्वालियर के फूलबाग परिसर में जलविहार ओर गांधी उधान को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास 6 मई 1919 को राजकुमारी कमला राजा शिंदे ने किया था और इस पुल का नाम रखा गया था
"जीवाजी राव पुल" उन दिनों युवराज जीवाजी राव 3 वर्ष के थे.

बाड़े पर विक्टोरिया मार्केट  के बाहर बनाई गई यह उल्लू की प्रतिमा शहर की जनता को क्या संदेश देना चाह रही है...?नेता जनता ...
17/07/2025

बाड़े पर विक्टोरिया मार्केट के बाहर बनाई गई यह उल्लू की प्रतिमा शहर की जनता को क्या संदेश देना चाह रही है...?

नेता जनता से कह रहे है तुम उल्लू हो ?

कुंवारों की लगती है भीड़ 200 साल पुराने शिव मंदिर में ग्वालियर के घास मंडी इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सोमवार क...
15/07/2025

कुंवारों की लगती है भीड़ 200 साल पुराने शिव मंदिर में

ग्वालियर के घास मंडी इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सोमवार की जगह मंगलवार के दिन दर्शन लाभ की मान्यता है ...

जमीन के 2फीट अंदर है शिवलिंग.... लाल रंग के प्रसाद की मान्यता है

मंगल दोष से मिलती है राहत..... यहां जिन लोगो की शादी में मंगल होने के कारण रुकावट आती है वो उनके इस मंदिर पर 11 मंगलवार दर्शन करने से मंगल दोष से राहत मिलती है

300 साल पहले जमीन से निकला था शिवलिंग
स्थानीय लोगों ने बताया की स्वप्न में शिवलिंग होने जानकारी प्राप्त होने के बाद, खुदाई में शिवलिंग पर गेंती लगने से रक्त की धारा निकलने के कारण, लाल रंग के प्रसाद की मान्यता है

लाल रंग का के प्रसाद की मान्यता है..... हमने आज मंदिर में युवकों ओर युवतियों की संख्या ज्यादा देखी, अधिकांश श्रद्धालु लाल रंग की इमरती प्रसाद में चढ़ा रहे थे

जय जय श्री मंगलेश्वर महादेव

कल सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी अपने आजमगढ़ स्थित नए घर का गृह प्रवेश कराने के लिए काशी के पंडितों को आमंत्र...
04/07/2025

कल सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी अपने आजमगढ़ स्थित नए घर का गृह प्रवेश कराने के लिए काशी के पंडितों को आमंत्रित किए थे हालांकि बात बहुत पहले से तय थी लेकिन इधर बीच के माहौल को देखते हुए काशी के पंडितों ने इनके कार्यक्रम को स्थगित कर दिया अंततोगत्वा किसी नज़दीकी ब्राह्मण से ही गृह प्रवेश की पूजा संपन्न कराए ..!

लेकिन नेता जी .. ब्राह्मण ही क्यों .. ?

मुकुट मणि यादव का फ़ोन स्विच ऑफ़ था क्या ? 😂

ग्वालियर की चेतकपुरी रोड से निकली सुरंग, सीधे मोहन यादव जी, महापौर एवं अन्य अधिकारीयों के बंगले में जाके खुलेगी?…       ...
01/07/2025

ग्वालियर की चेतकपुरी रोड से निकली सुरंग, सीधे मोहन यादव जी, महापौर एवं अन्य अधिकारीयों के बंगले में जाके खुलेगी?…


#व्यंग

ये है बेटी की पेटियां जहां प्रशाशन कभी नजर ही नहीं मारता हैये दो पेटियां है जो एक मोरार गर्ल्स कॉलेज के सामने है।दूसरी ह...
14/05/2025

ये है बेटी की पेटियां जहां प्रशाशन कभी नजर ही नहीं मारता है

ये दो पेटियां है जो एक मोरार गर्ल्स कॉलेज के सामने है
।दूसरी हजीरा पेट्रोल पंप के पास

क्या इनके तालों को देखकर लगता है कि कभी ये खोली भी गई हैअगर कोई बिटिया परेशान होकर इसमें अपनी शिकायत दर्ज भी करेगी तो क्या गारंटी है कि वो शिकायत प्रशासन तक पहुंचेगी.




Address

Gwalior

Telephone

+916263709917

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when apna.gwalior posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to apna.gwalior:

Share