15/07/2025
कुंवारों की लगती है भीड़ 200 साल पुराने शिव मंदिर में
ग्वालियर के घास मंडी इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सोमवार की जगह मंगलवार के दिन दर्शन लाभ की मान्यता है ...
जमीन के 2फीट अंदर है शिवलिंग.... लाल रंग के प्रसाद की मान्यता है
मंगल दोष से मिलती है राहत..... यहां जिन लोगो की शादी में मंगल होने के कारण रुकावट आती है वो उनके इस मंदिर पर 11 मंगलवार दर्शन करने से मंगल दोष से राहत मिलती है
300 साल पहले जमीन से निकला था शिवलिंग
स्थानीय लोगों ने बताया की स्वप्न में शिवलिंग होने जानकारी प्राप्त होने के बाद, खुदाई में शिवलिंग पर गेंती लगने से रक्त की धारा निकलने के कारण, लाल रंग के प्रसाद की मान्यता है
लाल रंग का के प्रसाद की मान्यता है..... हमने आज मंदिर में युवकों ओर युवतियों की संख्या ज्यादा देखी, अधिकांश श्रद्धालु लाल रंग की इमरती प्रसाद में चढ़ा रहे थे
जय जय श्री मंगलेश्वर महादेव