Chambal Breaking

Chambal Breaking News Media Website & Magzine

मुरैना में दिनदहाड़े डकैती, मां बेटी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये नक़द 5 लाख के गहने लूटे...मुरैना शहर के मुड़िखेड़ा क्षेत...
17/10/2025

मुरैना में दिनदहाड़े डकैती, मां बेटी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये नक़द 5 लाख के गहने लूटे...

मुरैना शहर के मुड़िखेड़ा क्षेत्र में पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े डेयरी संचालक के घर में डकैती को अंजाम दे दिया। घर में मौजूद मां-बेटी को बंधक बनाकर 20 लाख रुपये से ज्यादा का माल समेट ले गे गए। बदमाश कार से आए थे, जिनके घटना के बाद अंबाह बायपास की ओर भागने की संभावना है...

17/10/2025
15/10/2025

कृषि उपज मंडी में मक्का के कम दाम लगने पर किसानों ने मंडी के बाहर किया चक्काजाम, कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा, नायब तहसीलदार शैलेंद्र भार्गव मौके पर पहुंचे...

ग्वालियर में धारा 163 लागू हैं जिसके तहत लाइसेंसी बंदूक लाना-ले जाना, बिना अनुमति के जुलूस, नारेबाज़ी, धरना-प्रदर्शन या ...
15/10/2025

ग्वालियर में धारा 163 लागू हैं जिसके तहत लाइसेंसी बंदूक लाना-ले जाना, बिना अनुमति के जुलूस, नारेबाज़ी, धरना-प्रदर्शन या किसी भी धार्मिक प्रोग्राम / जातिगत टिप्पणी वाले कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध है?

फिर भी आज एडवोकेट अनिल मिश्रा ने ग्वालियर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की कोशिश की। जब प्रशासन ने अनुमति न दी, तो उन्होंने CSP हिना खान पर दबाव बनाना शुरू किया और माहौल को भड़काने के उद्देश्य से “जय श्री राम” के नारे लगाने लगे?

लेकिन इसी बीच CSP हिना खान ने खुद "जय श्री राम" का नारा लगाकर स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से संभाला — जिससे वहाँ मौजूद हर व्यक्ति कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध रह गया और माहौल नियंत्रण में आया....

15/10/2025

ग्वालियर में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन!
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने मारा छापा।
इंदौर में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी।
टीम ने एक साथ ग्वालियर और इंदौर में की दबिश।
ग्वालियर के विवेक नगर स्थित कान्ति कुंज मकान पर तलाशी जारी है — जहाँ बड़ी मात्रा में दस्तावेज़ और संपत्ति से जुड़े सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

14/10/2025

सीएसपी हिना खान ने लगाएं जय जय श्री राम के नारे

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर विवादित टिप्पणी देने वाले हाईकोर्ट वकील अनिल मिश्रा के घर के बाहर लगाए जय-जय श्री राम के नारे

एडवोकेट अनिल मिश्रा कर रहे थे अपने घर बाहर मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन जिसे रुकवाने के लिए पहुंची थी सीएसपी हिना खान

अनिल मिश्रा और सीएसपी हिना खान में हुई नोक झोक के बीच में हिना खान ने लगाई जय जय श्री राम के नारे

14/10/2025

ग्वालियर पुलिस अब ऐसे लोगों को एक्सपोज करेगी जो समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं...

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि समाज के ऐसे लोगों को सबके सामने लाया जाएगा जो सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक दूसरे के खिलाफ आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं...

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया साइट के अलावा ऐसे लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी के मुताबिक 15 अक्टूबर को किसी भी समाज अथवा दल का कोई भी कार्यक्रम नहीं है।इसे सभी लोग सोमवार को साफ कर चुके हैं फिर भी कुछ लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर समाज में भाईचारा बिगाडने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। एसपी के मुताबिक जिले में पर्याप्त फोर्स उपलब्ध है और वह दीपावली तक अलग-अलग पॉइंट पर तैनात रहेगा...

14/10/2025

सिरोल और झांसी रोड की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक कार से दो युवकों को गिरफ्तार किया....

उनके कब्जे से 315 बोर की दो राइफल और 36 राउंड भी बरामद किए गए हैं।इन लोगों के पास इन बंदूकों का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला है, पुलिस के मुताबिक 15 अक्टूबर के संभावित आंदोलन को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है।

इसी दौरान सोमवार रात को सिकरौदा तिराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था जिसमें एक संदिग्ध कार को रोका गया, इसमें चार लोग सवार थे।यह लोग डबरा की ओर से ग्वालियर की तरफ आ रहे थे।चेक करने पर कार में दो लोगों के पास बंदूक थी जबकि दो लोग अन्य सवार थे...

इनके कब्जे से फोल्डेड बट वाली 315 बोर की बंदूकें मिलीं. इनके नाम नरोत्तम गुर्जर और वही दूसरे का नाम शोभाराम रावत बताया है। बंदूकों के लाइसेंस शालिग्राम गुर्जर और जयवीर सिंह के नाम पर हैं। इसके अलावा कार चालक प्रदीप एवं संजू से भी पूछताछ की जा रही है।

Address

Gali No. 1 Karoli Mata Mahal Gaon City Center Gwalior
Gwalior
474002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chambal Breaking posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chambal Breaking:

Share