Goonj NEWS- Aapki Apni Awaaz

Goonj NEWS- Aapki Apni Awaaz हम बनेंगे आपकी अपनी आवाज़ .. ।

19/12/2025

मेला ग्राउंड मिश्रा हॉस्पिटल के आसपास अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की चल रही लगातार कार्यवाही

19/12/2025

ग्वालियर ब्रेकिंग: व्यापारी और पड़ोसी के विवाद में खूनी संघर्ष, सीसीटीवी में फायरिंग और पथराव करते कैद हुए नकाबपोश
ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दानाओली इलाके में बीते दिनों मशहूर ओमजी फैनी वाले व्यापारी और उनके पड़ोसी के बीच हुई मारपीट के मामले ने अब हिंसक मोड़ ले लिया है। इस घटना का एक खौफनाक सीसीटीवी फुटेज (CCTV) सामने आया है।

📍 घटना के मुख्य बिंदु:
सीसीटीवी में कैद दहशत: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश सरेआम पथराव कर रहे हैं और कट्टे से फायरिंग करते हुए भाग रहे हैं।

पुरानी रंजिश का मामला: बताया जा रहा है कि व्यापारी और पड़ोसी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसने इस जघन्य वारदात का रूप ले लिया।

पुलिस की सक्रियता: कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर नकाबपोश बदमाशों की पहचान करने के लिए गहन जांच में जुटी है।

कानून व्यवस्था को चुनौती: शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में इस तरह की गुंडागर्दी और गोलीबारी पुलिस प्रशासन के लिए एक जटिल चुनौती बन गई है।

क्षेत्रीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है और उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।
. संपर्क नंबर: +91 78800 75908
.

नर्सिंग प्रैक्टिकल में 'अवैध वसूली' का खेल, छात्रों से प्रति छात्र 5 से 8 हजार रुपए की मांगग्वालियर में नर्सिंग परीक्षाओ...
19/12/2025

नर्सिंग प्रैक्टिकल में 'अवैध वसूली' का खेल, छात्रों से प्रति छात्र 5 से 8 हजार रुपए की मांग
ग्वालियर में नर्सिंग परीक्षाओं के दौरान छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ और आर्थिक शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर छात्रों से 5 हजार से 8 हजार रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है।
संपर्क नंबर: +91 78800 75908

ईशान किशन का 'तूफानी' अर्धशतक, झारखंड बना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का नया चैंपियनईशान किशन ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और ...
19/12/2025

ईशान किशन का 'तूफानी' अर्धशतक, झारखंड बना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का नया चैंपियन
ईशान किशन ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी के दम पर झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का खिताब दिलाकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में झारखंड ने तमिलनाडु को हराकर इस प्रतिष्ठित टी-20 टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया।
संपर्क नंबर: +91 78800 75908

उस्मान हादी की मौत के बाद भारी हिंसा, शेख मुजीबुर्रहमान के घर में फिर तोड़फोड़छात्र नेता और 'इंकलाब मंच' के प्रवक्ता शरी...
19/12/2025

उस्मान हादी की मौत के बाद भारी हिंसा, शेख मुजीबुर्रहमान के घर में फिर तोड़फोड़
छात्र नेता और 'इंकलाब मंच' के प्रवक्ता शरीफ उस्मान बिन हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। उस्मान हादी, जिन्हें पिछले सप्ताह ढाका में अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मारी थी, ने गुरुवार (18 दिसंबर) को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

🚨 घटना के प्रमुख बिंदु:
ऐतिहासिक आवास पर हमला: उस्मान हादी के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने ढाका के धानमंडी स्थित देश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ऐतिहासिक घर (संग्रहालय) में तीसरी बार तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया।

मीडिया घरानों को बनाया निशाना: भीड़ ने देश के दो सबसे बड़े समाचार पत्रों, 'प्रथम आलो' (Prothom Alo) और 'द डेली स्टार' (The Daily Star) के कार्यालयों पर हमला कर तोड़फोड़ की और आगजनी की।

पत्रकारों का रेस्क्यू: आगजनी के दौरान डेली स्टार और प्रथम आलो की बिल्डिंग में फंसे लगभग 25 पत्रकारों और कर्मचारियों को सुरक्षा बलों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।

भारत विरोधी नारेबाजी: चटगाँव में प्रदर्शनकारियों ने भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर पथराव किया और भारत विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारी उस्मान हादी की हत्या के पीछे "विदेशी ताकतों" का हाथ होने का आरोप लगा रहे हैं।

राजकीय शोक की घोषणा: अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने घटना पर दुख जताते हुए शनिवार को राजकीय शोक की घोषणा की है और शांति बनाए रखने की अपील की है।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए ढाका और अन्य प्रमुख शहरों में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं, लेकिन माहौल अब भी बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है।
. संपर्क नंबर: +91 78800 75908
.

भारत-ओमान के बीच 'फ्री ट्रेड डील' पर मुहर: अब दुनिया के बाजारों में और मजबूत होगी भारत की धाकभारत और ओमान ने अपनी व्यापा...
18/12/2025

भारत-ओमान के बीच 'फ्री ट्रेड डील' पर मुहर: अब दुनिया के बाजारों में और मजबूत होगी भारत की धाक
भारत और ओमान ने अपनी व्यापारिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) यानी व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस समझौते के बाद अब भारतीय उत्पादों के लिए खाड़ी देशों (Gulf Countries) के साथ-साथ दुनिया के कई बड़े बाजारों के द्वार खुल जाएंगे, जिससे निर्यात में अत्यंत तेजी आने की संभावना है। डील के तहत पेट्रोलियम, कपड़ा, कृषि उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में शुल्कों में बड़ी कटौती होगी, जो भारतीय व्यापारियों के लिए एक विशेष अवसर लेकर आएगी। आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार, यह समझौता केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामरिक दृष्टि से भी गहन महत्व रखता है, जिससे खाड़ी क्षेत्र में भारत की स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी।
. संपर्क नंबर: +91 78800 75908
.

18/12/2025

केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पड़ाव थाना क्षेत्र के आकाशवाणी स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में 11वीं की छात्रा ने भूगोल शिक्षक आर.के. मीणा पर गंभीर छेड़छाड़ और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक उसे गंदी नीयत से देखते थे और विरोध करने पर उसे बदनाम करने की धमकी देते थे, जिसकी शिकायत प्रिंसिपल से करने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूल परिसर में छात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन के लिए एक जटिल चुनौती बन गया है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।
. संपर्क नंबर: +91 78800 75908
.

18/12/2025

एमपी में फिर दौड़ेंगी सरकारी बसें: अप्रैल 2026 से 'जनबस' सेवा की शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने राज्य में सार्वजनिक परिवहन सेवा को पुनर्जीवित करने का बड़ा ऐलान किया है। लगभग 21 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद, अप्रैल 2026 से प्रदेश की सड़कों पर सरकारी नियंत्रण वाली बसें फिर से नजर आएंगी।

इस नई व्यवस्था को 'मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा' या 'जनबस' नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य शहरों के साथ-साथ ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में किफायती सफर मुहैया कराना है।

प्रशासन ने इसके संचालन के लिए 'यात्री परिवहन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड' नाम से एक होल्डिंग कंपनी बनाई है, जो पहले चरण में इंदौर और भोपाल सहित प्रदेश के 25 प्रमुख जिलों में बसों का नेटवर्क तैयार करेगी।

पीपीपी (PPP) मॉडल पर आधारित इस योजना में निजी ऑपरेटरों के सहयोग से करीब 10,000 से अधिक बसें चलाने का लक्ष्य है, जिस पर सरकार का प्रभावी नियंत्रण रहेगा ताकि यात्रियों को सुरक्षा और समय की निश्चितता मिल सके।
. संपर्क नंबर: +91 78800 75908
.

18/12/2025

हर दिन लापता हो रही हैं 43 लड़कियां, डरा देने वाले आंकड़े आए सामने
मध्यप्रदेश में महिला और बालिका सुरक्षा को लेकर एक विचलित कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि प्रदेश में औसतन हर दिन 43 लड़कियां लापता हो रही हैं। इन आंकड़ों ने सामाजिक सुरक्षा के दावों के बीच एक जटिल चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे अभिभावकों और आम जनता में गहरा डर व्याप्त है। लापता होने वाली इन बालिकाओं में एक बड़ा हिस्सा नाबालिगों का है, जो मानव तस्करी या अन्य जघन्य अपराधों का शिकार होने की आशंका की ओर इशारा करता है। पुलिस प्रशासन अब इन मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए 'मुस्कान' जैसे अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने और लापता लड़कियों की तत्काल बरामदगी के लिए ठोस रणनीति तैयार कर रहा है।
. संपर्क नंबर: +91 78800 75908
.

18/12/2025

शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, होगी सख्त कार्रवाई
नए साल के स्वागत के जश्न में यदि आपने नियमों की मर्यादा लांघी, तो प्रशासन की कड़ी कार्रवाई आपके उत्साह को फीका कर सकती है।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि 'ड्रिंक एंड ड्राइव' और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करना एक जटिल चुनौती है, जिससे निपटने के लिए चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ चेकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे।

हुड़दंगियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस बल विशेष ध्यान दे रहा है और नियम तोड़ने वालों को तत्काल जेल की हवा खानी पड़ सकती है या भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

होटल, रेस्टोरेंट और पब संचालकों को भी निर्धारित समय सीमा का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का स्वागत सुनिश्चित किया जा सके।
. संपर्क नंबर: +91 78800 75908
.

18/12/2025

भिंड जेल में कैदियों के मोबाइल इस्तेमाल का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल
भिंड जिला जेल में कैदियों द्वारा बेखौफ होकर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में कैदी बैरक के अंदर न केवल फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं, बल्कि जेल की सख्त सुरक्षा व्यवस्था को जटिल चुनौती देते भी दिखाई दे रहे हैं।

नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली इस घटना ने जेल प्रशासन की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।

मामला सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों ने विशेष ध्यान देते हुए जांच के आदेश दिए हैं और जेल परिसर में प्रतिबंधित वस्तुओं की पहुँच को लेकर गहन तफ्तीश शुरू कर दी है।
. संपर्क नंबर: +91 78800 75908
.

18/12/2025

महाराज बाड़ा पर युवक की शर्मनाक हरकत, वाचिंग टावर पर चढ़कर पुलिस चौकी पर की पेशाब
ग्वालियर के ऐतिहासिक महाराज बाड़ा पर एक युवक की अत्यंत आपत्तिजनक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक वाचिंग टावर के ऊपर चढ़कर उसके ठीक नीचे बनी ट्रैफिक पुलिस चौकी के ऊपर पेशाब कर रहा है। सार्वजनिक स्थल और पुलिस चौकी के अपमान की इस जटिल चुनौती को देखते हुए स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने वायरल वीडियो पर विशेष ध्यान देते हुए युवक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं ताकि इस अभद्र कृत्य के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।
. संपर्क नंबर: +91 78800 75908
.

Address

E-69 Harishankar Puram
Gwalior
474002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goonj NEWS- Aapki Apni Awaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Goonj NEWS- Aapki Apni Awaaz:

Share