08/12/2025
ग्वालियर ब्रेकिंग,
नगर निगम की बड़ी लापरवाही !
सीवर से भरे गड्ढे में गिरा बाईक सवार,
घटना का वीडियो हुआ वायरल,
घटना है वार्ड नंबर 35 स्थित शांति नगर की,
शांति नगर चौक में नुक्कड़ पर खुदा पड़ा है नाले का एक हिस्सा,
गड्ढे में लबालब है सीवर का पानी,
3 महीने से खुदा पड़ा है नाला,
स्थानीय लोगों में निगम प्रशासन की ढुलमुल कार्यप्रणाली के खिलाफ है खासा आक्रोश,
सोमवार शाम लगभग 8 बजे नाले में गिरा बाईक सवार,
गड्ढे के बगल से बाईक निकालने की कोशिश कर रहा था युवक,
बाईक सहित युवक पूरा समाया सीवर के पानी में,
राहगीरों की मदद से निकाली गई गड्ढे से बाईक,
गड्ढे के पास बैरिकेटिंग नहीं होने से हुआ हादसा,
तमाशबीनों का लगा मौके पर मजमा,
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शामिल है वार्ड 35