Seedha Samwad

Seedha Samwad .....................

08/12/2025

ग्वालियर ब्रेकिंग,

नगर निगम की बड़ी लापरवाही !
सीवर से भरे गड्ढे में गिरा बाईक सवार,
घटना का वीडियो हुआ वायरल,
घटना है वार्ड नंबर 35 स्थित शांति नगर की,
शांति नगर चौक में नुक्कड़ पर खुदा पड़ा है नाले का एक हिस्सा,
गड्ढे में लबालब है सीवर का पानी,
3 महीने से खुदा पड़ा है नाला,
स्थानीय लोगों में निगम प्रशासन की ढुलमुल कार्यप्रणाली के खिलाफ है खासा आक्रोश,
सोमवार शाम लगभग 8 बजे नाले में गिरा बाईक सवार,
गड्ढे के बगल से बाईक निकालने की कोशिश कर रहा था युवक,
बाईक सहित युवक पूरा समाया सीवर के पानी में,
राहगीरों की मदद से निकाली गई गड्ढे से बाईक,
गड्ढे के पास बैरिकेटिंग नहीं होने से हुआ हादसा,
तमाशबीनों का लगा मौके पर मजमा,
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शामिल है वार्ड 35

03/12/2025

इंदौर,

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में विनीत नामक युवक की मौत,
घटना का CCTV फुटेज आया सामने,
विनीत अचानक सड़क गिरा और मौत हो गई,
अपनी गाड़ी का पंचर ठीक करवाने जा रहा था विनीत,
तभी अचानक गिर गया,
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने घोषित किया मृत,
27 वर्षीय विनीत अपनी पंचर टू-व्हीलर को धकेलकर सुधरवाने ले जा रहा था दुकान पर,
मौत का कारण बताया जा रहा है संभवतः हार्ट अटैक

मोटा कमीशन बनाने रची जा रही साजिश की भेंट चढ़ा शांति नगर पहुंच - मार्गसर्वविदित है कि बड़े टेंडर पर मोटा कमीशन लिया - दि...
01/12/2025

मोटा कमीशन बनाने रची जा रही साजिश की भेंट चढ़ा शांति नगर पहुंच - मार्ग

सर्वविदित है कि बड़े टेंडर पर मोटा कमीशन लिया - दिया जाता है। इसलिए आजकल छोटा काम करने और करवाने से जिम्मेदार लगातार बचते नजर आते हैं।
ताजा उदाहरण है ग्वालियर में वार्ड 35 स्थित शांति नगर कॉलोनी का पहुंच मार्ग। पिछले 4 माह से नई सड़क स्थित शहर के सर्वप्रथम नर्सिंग होम "त्रिवेदी नर्सिंग होम" से होकर शांति नगर में जाने वाला 'पहुंच - मार्ग' पूरी तरह से खुदा पड़ा है। यहां अमृत योजना की पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की गई थी। काम भी पूरा हो गया, लेकिन खुदाई के चलते पानी की पुरानी पाइप लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे सुधारने में दो दिन पहले बमुश्किल कई प्रयासों के बाद निर्माण एजेंसी को सफलता मिली। बाबजूद इसके सड़क निर्माण कार्य लंबित है और उसकी वजह है खुदे पड़े नाले की सफाई नहीं हो पाना। क्योंकि शांति नगर पहुंच मार्ग के मुहाने पर एक सकरा नाला है। जो लंबे समय से चोक है। इसी कारण से मोहल्ले के अधिकांश सीवर उफन रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी नाला बंद करके सीवर की लाइन डालना चाहते हैं, मगर स्थानीय लोग नाला बंद करने के पक्ष में नहीं हैं। हकीकत यह भी है कि नाला बंद करके सीवेज समस्या का निराकरण नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि शांति नगर पहुंच - मार्ग का निर्माणकार्य लंबित है। जानकारों की मानें, अगर सीवर की पाइप लाइन डाली जाती है तो निर्माणकार्य में ज्यादा लागत आएगी और बड़ा टेंडर मिलेगा। यानी बंदरबांट में जिम्मेदारों को मोटा कमीशन मिलेगा। लेकिन अगर नाला साफ करके सड़क का निर्माणकार्य कराया जाता है तो छोटा टेंडर मिलेगा। जाहिर सी बात है कि भ्रष्टाचारियों को कम कमीशन मिलेगा। लिहाजा स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं और कहा जा सकता है कि शांति नगर पहुंच -मार्ग मोटा कमीशन बनाने के लिए रची जा रही साजिश की भेंट चढ़ गया है।

ये हालत हो गई है संसद की !
01/12/2025

ये हालत हो गई है संसद की !

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी पालतू कुत्ते के साथ पहुंचीं, और कहा: "यह नहीं काटता, अंदर वाले काटते हैं।" बयान पर BJP ने जताई आपत्ति, कहा- संसद का अपमान. पूरी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़ें

30/11/2025

संवेदनहीन तस्वीरें !

30/11/2025

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की जमकर बखिया उधेड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी शिकस्त के बाद गंभीर ने खुद का बचाव करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में मिली जीत का श्रेय लेने की कोशिश की थी। जबकि मनोज तिवारी के अनुसार उक्त उपलब्धि का श्रेय राहुल द्रविड़ द्वारा तैयार की गई टीम को जाता है। मनोज तिवारी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में यह साबित कर दिया, गौतम गंभीर टीम के कोच भले ही हों, मगर हकीकत में कोच की बजाए "कोंच" की भूमिका में ज्यादा नजर आ रहे हैं।

सुशासन कायम करने की तड़तड़ाहट भरी तस्वीरें !
28/11/2025

सुशासन कायम करने की तड़तड़ाहट भरी तस्वीरें !

इंदौर में पत्रकारों से मारपीट का मामला,7 आरोपी नामजद
28/11/2025

इंदौर में पत्रकारों से मारपीट का मामला,
7 आरोपी नामजद

28/11/2025
26/11/2025

मध्य प्रदेश की पत्रकारिता को लेकर CIPC के प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद गुर्जर की खास बातचीत !

साभार - MP TODAY

24/11/2025

ग्वालियर ब्रेकिंग,

कुख्यात इनामी बदमाश कपिल यादव के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़,
पैर में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल,
मोहनपुर के नजदीक बंधा के पास ईट भट्टे पर हुई कुख्यात बदमाश कपिल यादव से मुठभेड़,
भागने की नीयत से बदमाश ने की अवैध हथियार से फायरिंग,
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली,
घायल बदमाश को ज्यारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती,
एसएसपी धर्मवीर सिंह सहित सभी पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे,
बता दें कुख्यात बदमाश कपिल यादव ने अपने साथियों के साथ बड़ागांव के पास जबरन जमीन पर कब्ज़ा करने के प्रयास में भाजपा नेता और उसके भाई पर किया था प्राण घातक हमला,
वारदात के बाद बदमाश हो गए थे फरार,
पुलिस कर रही थी लगातार बदमाशों का पीछा,
आज तड़के हुई है पुलिस की कुख्यात बदमाश कपिल यादव से मुठभेड़

Address

Vinay Nagar Gwalior
Gwalior

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Seedha Samwad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Seedha Samwad:

Share